टोक्यो ओलंपिक-2020 में भारत ने अच्छी शुरुआत की है. उसके खाते में पहले दिन ही मेडल आ गया. वेटलिफ्टर मीराबाई चानू ने शनिवार को 49 किग्रा के वर्ग में सिल्वर मेडल जीता. जीत के बाद चानू सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगीं. उनके साथ भारत की महिला रेसलर प्रिया मलिक की भी चर्चा होने लगी और वह सोशल मीडिया की ट्रेंडिंग टॉपिक बन गईं. लोग प्रिया मलिक को बधाई देने लगे.
यूजर्स प्रिया मलिक को बधाई देते हुए एक बड़ी गलती कर बैठे. लोगों ने प्रिया मलिक की एक तस्वीर साझा की और उन्हें टोक्यो ओलंपिक में गोल्ड जीतने की बधाई दी. बता दें कि प्रिया मलिक ने टोक्यो ओलंपिक में नहीं, बल्कि हंगरी के बूडापेस्ट में हुए विश्व कैडेट कुश्ती चैम्पियनशिप में गोल्ड मेडल जीता. प्रिया मलिक ने यह कारनामा 73 किलो भार वर्ग में किया.
ट्विटर पर रविवार सुबह से #प्रिया_मलिक ट्रेंड कर रहा है. अधिकांश लोग बिना पूरी जानकारी के प्रिया मलिक को बधाइयां दे रहे हैं. वहीं कुछ ने इस गलती को पकड़ लिया कि जो फोटो ट्रेंड हो रही है, वो टोक्यो ओलंपिक की नहीं है.
कुछ यूजर्स ने इस बहाने आमिर खान की फिल्म दंगल का वह डायलॉग लिख दिया, जिसमें कहा जाता है कि गोल्ड तो गोल्ड होता है. कुछ यूजर्स ने प्रिया मलिक की तारीफ करते में दंगल का वह डायलॉग भी लिखा, जिसमें आमिर खान करते हैं कि मेरी छोरियां क्या छोरो से कम हैं.
aajtak.in