Advertisement

Tokyo Olympics: भारतीय हॉकी टीम की करारी हार, ऑस्ट्रेलिया ने 7-1 से धोया

aajtak.in | नई दिल्ली | 25 जुलाई 2021, 4:41 PM IST

Tokyo Olympics: टोक्यो ओलंपिक खेलों का तीसरा दिन भारतीय महिलाओं के नाम रहा. बैडमिन्टन, टेबल टेनिस और बॉक्सिंग में भारत को जीत मिली है. शटलर पीवी सिंधु ने अपने पहले मुकाबले में जीत हासिल की तो मनिका बत्रा ने इस ओलंपिक में अपना दूसरा मैच जीता. वहीं, मैरीकॉम ने भी अपने अभियान की शुरुआत जीत से की.

Tokyo Olympics 2020 Live Updates

हाइलाइट्स

  • टोक्यो ओलंपिक-2020 का तीसरा दिन
  • भारत की महिला एथलीट ने दिखाया दम
  • स्टार शटलर पीवी सिंधु का जीत से आगाज
  • भारत के खाते में आ चुका है एक मेडल
4:35 PM (4 वर्ष पहले)

1-7 से हारी भारतीय हॉकी टीम

Posted by :- Devang Gautam

भारतीय हॉकी टीम की करारी हार हुई है. ऑस्ट्रेलिया ने पूल ए के मुकाबले में 7-1 से हरा दिया है. भारतीय टीम शुरू से मैच में पिछड़ रही थी. ऑस्ट्रेलियाई ने उसे वापसी का मौका नहीं दिया. भारतीय टीम इस ओलंपिक में अब तक 2 मैच खेली है, जिसमें से 1 में से उसे जीत और 1 में हार मिली है.

4:15 PM (4 वर्ष पहले)

ऑस्ट्रेलिया ने बनाई 6-1 की बढ़त

Posted by :- Devang Gautam

ऑस्ट्रेलिया भारत से काफी आगे निकल चुका है. उसने 6-1 की बढ़त बना ली है. ऑस्ट्रेलिया का पांचवां गोल पेनल्टी स्ट्रोक से आया. ब्लेक गोवर्स ने ये गोल किया. इसके कुछ देर बाद ही छठा गोल भी ऑस्ट्रेलिया की ओर से दागा गया. ब्लेक गोवर्स ने इस बार पेनल्टी कॉर्नर के जरिए गोल किया. 
 

3:58 PM (4 वर्ष पहले)

भारतीय टीम का पहला गोल

Posted by :- Devang Gautam

भारतीय हॉकी टीम का गोल का खाता खुल गया है. पहला गोल तीसरे क्वार्टर में आया है. दिलप्रीत सिंह ने रूपिंदर पाल सिंह से मिले पास को डिफलेक्ट करते हुए गोल किया. 

3:38 PM (4 वर्ष पहले)

कमाल का खेल रही है ऑस्ट्रेलियाई टीम

Posted by :- Devang Gautam

ऑस्ट्रेलिया टीम कमाल का प्रदर्शन कर रही है. उसने मैच में पकड़ बना ली है. वह भारत से काफी आगे जा चुकी है. दूसरे क्वार्टर में ऑस्ट्रेलिया ने तीसरा गोल किया है. मैच में उसका ये चौथा गोल है और वह भारतीय टीम से 4-0 से आगे हो गई है.
 

Advertisement
3:32 PM (4 वर्ष पहले)

दूसरे क्वार्टर में ऑस्ट्रेलिया के दो गोल

Posted by :- Devang Gautam

भारत ने दूसरे क्वार्टर में मजबूत शुरुआत की थी. शमशेर ने गोल करने का मौका दिया था, लेकिन भारतीय खिलाड़ी नाकाम रहे. भारतीय टीम को पेनल्टी कॉर्नर भी मिला, लेकिन वे इसे गोल में बदलने में असफल रहे. हालांकि मैच आगे बढ़ने के साथ ऑस्ट्रेलिया हावी होती जा रही है. उसने इस क्वार्टर में दो गोल दाग दिए हैं. भारतीय टीम 0-3 से पिछड़ गई है.

3:15 PM (4 वर्ष पहले)

ऑस्ट्रेलिया ने दागा पहला गोल

Posted by :- Devang Gautam

ऑस्ट्रेलिया ने पहला गोल दागा है. उसने पहले क्वार्टर में ही गोल किया है और भारत पर 1-0 की बढ़त बना लिया है. ये गोल पेनल्टी कॉर्नर के जरिए आया. 

3:07 PM (4 वर्ष पहले)

भारतीय टीम का मैच शुरू

Posted by :- Devang Gautam

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हॉकी का मुकाबला शुरू हो गया है. ऑस्ट्रेलिया दुनिया की नंबर 1 टीम है. ऐसे में भारत के लिए मुकाबला कठिन होने वाला है. 

2:27 PM (4 वर्ष पहले)

कुछ देर में पुरुष हॉकी टीम का मुकाबला

Posted by :- Devang Gautam

भारत की पुरुष हॉकी टीम कुछ देर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलने उतरेगी. ये मैच 3 बजे शुरू होगा. पूल ए की दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला होगा. भारतीय टीम ने अपने पहले मुकाबले में न्यूजीलैंड को 3-2 से हराया था. 
 

2:06 PM (4 वर्ष पहले)

मैरीकॉम के पंच में है दम

Posted by :- Devang Gautam
Advertisement
1:58 PM (4 वर्ष पहले)

मैरीकॉम का अगला मुकाबला 29 जुलाई को

Posted by :- Devang Gautam

राउंड 32 के मुकाबले में जीत हासिल करने के बाद मैरीकॉम का अगला मुकाबला 29 जुलाई को होगा. वह कोलंबिया की तीसरी वरीयता प्राप्त वालेंसिया विक्टोरिया से भिड़ेंगी. 

1:53 PM (4 वर्ष पहले)

मैरीकॉम की शानदार जीत

Posted by :- Devang Gautam

स्टार बॉक्सर मैरीकॉम ने क्या शानदार खेल दिखाया है. 38 वर्षीय इस बॉक्सर ने टोक्यो ओलंपिक में अपना पहला मैच जीत लिया है. राउंड 32 के मुकाबले में उन्होंने हर्नांडिज गार्सिया को 4-1 से हरा दिया. मैरीकॉम अंतिम 16 में प्रवेश कर गई हैं. 

1:33 PM (4 वर्ष पहले)

रिंग में उतरीं मैरीकॉम

Posted by :- Devang Gautam

भारत की स्टार बॉक्सर मैरीकॉम का मुकाबला शुरू हो गया है. 51 किग्रा के शुरुआती राउंड 32 मुकाबले में उनका सामना  हर्नांडिज गार्सिया (डोमिनिका गणराज्य) से हो रहा है. 

1:31 PM (4 वर्ष पहले)

मनिका बत्रा को मिली जीत

Posted by :- Devang Gautam

मनिका बत्रा ने शानदार जीत हासिल की है. उन्होंने कड़े मुकाबले में पेसोत्स्का को हरा दिया है. मनिका बत्रा पेसोत्स्का को 4-11, 4-11, 11-7, 12-10, 8-11, 11-5, 11-7 से हराकर महिला सिंगल्स के तीसरे राउंड में प्रवेश कर गई हैं.

1:29 PM (4 वर्ष पहले)

छठे गेम में मनिका की जीत

Posted by :- Devang Gautam

मनिका बत्रा का दमदार प्रदर्शन. छठे गेम में उन्होंने लगातार अंक हासिल किए हैं. उन्होंने 11-5 से गेम जीत लिया है. 

Advertisement
1:22 PM (4 वर्ष पहले)

पांचवां गेम हारीं मनिका

Posted by :- Devang Gautam

मनिका बत्रा ने लय को खो दिया है. पेसोत्स्का आक्रामक खेल दिखा रही हैं. और उन्होंने पांचवां गेम 11-8 से जीत लिया. वह 3-2 से आगे हैं. 

1:06 PM (4 वर्ष पहले)

मनिका ने जीता चौथा गेम

Posted by :- Devang Gautam

मनिका बत्रा का एक और शानदार गेम. मनिका और पेसोत्स्का ने पूरा दम लगा दिया है. मनिका ने चौथा गेम 12-10 से जीत लिया है. 

12:57 PM (4 वर्ष पहले)

मनिका बत्रा की शानदार वापसी

Posted by :- Devang Gautam

मनिका बत्रा की शानदार वापसी. राष्ट्रमंडल खेलों की स्वर्ण पदक विजेता पेसोत्स्का पर दबाव बना रही हैं. दो निराशाजनक गेम के बाद मनिका की वापसी देखना अच्छा है. उन्होंने तीसरा गेम जीत लिया है.  

12:54 PM (4 वर्ष पहले)

दूसरे गेम में भी मनिका को मिली हार

Posted by :- Devang Gautam

मनिका बत्रा यूक्रेन की मार्गरीटा पेसोत्स्का के खिलाफ कमजोर दिख रही हैं. वह खुद को नियंत्रित नहीं कर पा रही हैं. उन्होंने दूसरा गेम सिर्फ 5 मिनट में गंवा दिया है. वह दो गेम हार चुकी हैं. 

12:38 PM (4 वर्ष पहले)

मनिका बत्रा की खराब शुरुआत

Posted by :- Devang Gautam

मनिका बत्रा ने खराब शुरुआत की है. वह पिछड़ रही हैं. पहले गेम में उन्हें 4-11 से हार मिली. 

Advertisement
12:27 PM (4 वर्ष पहले)

मनिका बत्रा का मैच शुरू

Posted by :- Devang Gautam

मनिका बत्रा का मैच शुरू हो गया है. टेबल टेनिस के दूसरे दौर के मैच में वह यूक्रेन की मार्गरीटा पेसोत्स्का के खिलाफ खेल रही हैं. 

12:11 PM (4 वर्ष पहले)

कुछ देर में मनिका बत्रा का मैच

Posted by :- Devang Gautam

भारत की मनिका बत्रा महिला एकल टेबल टेनिस के दूसरे दौर के मैच में यूक्रेन की मार्गरीटा पेसोत्स्का के खिलाफ खेलेंगी. बत्रा शनिवार को अच्छी फॉर्म में थीं, उन्होंने ग्रेट ब्रिटेन की हो टिन-टिन को सीधे गेम में 4-0 से हराया था. 

11:43 AM (4 वर्ष पहले)

टेबल टेनिस में मिली हार

Posted by :- Devang Gautam

टेबल टेनिस में भारत को झटका लगा है. जी साथियान को दूसरे दौर के मैच में हार मिली है. हांगकांग के लाम सियु हांग ने कांटे के मुकाबले में उन्हें शिकस्त दी. दुनिया के 38वें नंबर के खिलाड़ी जी साथियान 3-1 से आगे चल रहे थे, लेकिन उन्होंने लाम सियु हांग को वापसी करने का मौका दिया. साथियान दबाव को झेलने में नाकाम रहे. साथियान 11-7, 7-11, 4-11, 5-11, 11-9, 12-10, 11-6 से मुकाबला हार गए.

11:15 AM (4 वर्ष पहले)

टेबल टेनिस का मुकाबला जारी

Posted by :- Devang Gautam

टेबल टेनिस में पुरुष एकल का मैच जारी है. दूसरा दौर में भारत के जी साथियान का मुकाबला हांगकांग के लाम सियु हांग से हो रहा है.

Advertisement
10:54 AM (4 वर्ष पहले)

दीपक ने कितने अंक बटोरे

Posted by :- Devang Gautam

दीपक ने कुल 624.7 का स्कोर किया जबकि दिव्यांश को स्कोर 622.8 रहा. दीपक ने छठे सीरीज में 105.3 वहीं दिव्यांश ने 103.6 का स्कोर किया. 

10:40 AM (4 वर्ष पहले)

निशानेबाज दीपक 28वें स्थान पर

Posted by :- Devang Gautam

पुरुषों के 10 मीटर एयर राइफल क्वालिफिकेशन में भारत के दीपक कुमार और दिव्यांश सिंह पंवार ने निराश किया है. दीपक 28वें और दिव्यांश 33वें स्थान पर हैं. 

10:01 AM (4 वर्ष पहले)

निशानेबाजों का खराब प्रदर्शन जारी

Posted by :- Devang Gautam

भारतीय निशानेबाजों का खराब प्रदर्शन जारी है. पुरुषों के 10 मीटर एयर राइफल क्वालिफिकेशन में भारत के दीपक कुमार और दिव्यांश सिंह पंवार पीछे चल रहे हैं. तीन सीरीज के समाप्त होने के बाद दिव्यांश 33वें स्थान पर हैं. 
 

9:46 AM (4 वर्ष पहले)

निशानेबाजी में भारत को इनसे उम्मीदें

Posted by :- Devang Gautam

पुरुषों के 10 मीटर एयर राइफल क्वालिफिकेशन में भारत के दीपक कुमार और दिव्यांश सिंह पंवार शिरकत कर रहे हैं. पहली सीरीज में दीपक ने 71.4 और दिव्यांश ने 102.7 अंक हासिल किए. 

Advertisement
9:29 AM (4 वर्ष पहले)

सानिया-अंकिता को मिली हार

Posted by :- Devang Gautam

सानिया-अंकिता की जोड़ी ने निराश किया है. लिडमयला और नादिया किचनोक की जोड़ी ने उन्हें हरा दिया है. पहला सेट 6-0 से जीतने वाली सानिया-अंकिता को दूसरे सेट में 6-7 और तीसरे में 8-10 से हार का सामना करना पड़ा.  

9:12 AM (4 वर्ष पहले)

दूसरे सेट में मिली हार

Posted by :- Devang Gautam

सानिया-अंकिता को दूसरे सेट में हार का सामना करना पड़ा है. लिडमयला और नादिया किचनोक की जोड़ी ने दूसरा सेट 7-6 से जीत लिया है. इस सेट में कड़ी टक्कर देखने को मिली है. दूसरा सेट 58 मिनट चला. 

9:00 AM (4 वर्ष पहले)

सानिया-अंकिता को मिल रही कड़ी टक्कर

Posted by :- Devang Gautam

दूसरे सेट में लिडमयला और नादिया किचनोक की जोड़ी कमाल का खेल दिखा रही है. दोनों सानिया-अंकिता की जोड़ी को कड़ी टक्कर दे रही हैं. दूसरा सेट 6-6 से बराबर है.

8:36 AM (4 वर्ष पहले)

दूसरे सेट में आगे हुई सानिया-अंकिता की जोड़ी

Posted by :- Devang Gautam

सानिया-अंकिता की जोड़ी दूसरे सेट में आगे हो गई है. ये जोड़ी 5-2 से आगे चल रही है. 

Advertisement
8:21 AM (4 वर्ष पहले)

सानिया-अंकिता को मिल रही कड़ी टक्कर

Posted by :- Devang Gautam

पहला सेट हारनी वालीं लिडमयला और नादिया किचनोक की जोड़ी ने दूसरे सेट में वापसी की है. ये जोड़ी सानिया-अंकिता की जोड़ी को कड़ी टक्कर दे रही है. दूसरा सेट फिलहाल 2-2 की बराबरी पर चल रहा है. 

8:08 AM (4 वर्ष पहले)

सानिया-अंकिता की जोड़ी ने जीता पहला सेट

Posted by :- Devang Gautam

सानिया मिर्जा और अंकिता रैना की जोड़ी ने पहला सेट जीत लिया है. इस जोड़ी ने 6-0 से पहला सेट अपने नाम किया है. 

7:59 AM (4 वर्ष पहले)

सानिया मिर्जा का मैच जारी

Posted by :- Devang Gautam

महिला युगल के पहले दौर के मैच में सानिया मिर्जा और अंकिता रैना का मुकाबला यूक्रेन की लिडमयला और नादिया किचनोक से हो रहा है. सानिया मिर्जा और अंकिता रैना की जोड़ी आगे चल रही है. 

7:53 AM (4 वर्ष पहले)

सिंधु की धमाकेदार शुरुआत

Posted by :- Devang Gautam
7:45 AM (4 वर्ष पहले)

सिंधु ने जीता मैच

Posted by :- Devang Gautam

भारत की बैडमिन्टन स्टार पीवी सिंधु ने टोक्यो ओलंपिक में जीत से आगाज किया है. उन्होंने इजरायल की के. पोलिकारपोवा को शिकस्त दे दी है. सिंधु ने ये मुकाबला 28 मिनट में ही अपने नाम किया. उन्होंने 21-7 और 21-10 से पोलिकारपोवा को हराया. 

Advertisement
7:40 AM (4 वर्ष पहले)

सिंधु का शानदार खेल

Posted by :- Devang Gautam

सिंधु का मुकाबला इजरायल की के. पोलिकारपोवा से हो रहा है. सिंधु शानदार फॉर्म में दिख रही हैं. सिंधु पोलिकारपोवा पर बढ़त बनाई हुई हैं. 

7:28 AM (4 वर्ष पहले)

पहला गेम सिंधु के नाम

Posted by :- Devang Gautam

पीवी सिंधु ने मैच के शुरुआती पलों में बढ़त बना ली है. उन्होंने पहला गेम 21-7 से अपने नाम किया है. 

7:14 AM (4 वर्ष पहले)

सिंधु का मैच शुरू

Posted by :- Vishnu Rawal

बेडमिंटन में पीवी सिंधु का मैच शुरू. फिलहाल स्कोर 4-4 है.

7:09 AM (4 वर्ष पहले)

सिंधु को ग्रुप में करना होगा टॉप

Posted by :- Vishnu Rawal

बैडमिंटन के इस सिंगल्स मुकाबले में सिंधु ग्रुप J में हैं. राउंड ऑफ 16 में जाने के लिए उन्हें अपने ग्रुप में टॉप करना होगा. 

7:02 AM (4 वर्ष पहले)

भारतीय नौकायन के सेमीफाइनल में पहुंचा

Posted by :- Vishnu Rawal

भारतीय नौकायन खिलाड़ी जो कल रेपचेज दौर में पहुंचे थे. उन्होंने  सेमीफाइनल में जगह बना ली है. इसमें भारत की तरफ से अर्जुन लाल जट और अरविंद सिंह हिस्सा ले रहे थे.

Advertisement
6:56 AM (4 वर्ष पहले)

कुछ देर में शुरू होगा पीवी सिंधु का मैच

Posted by :- Vishnu Rawal

बैडमिंटन सिंगल्स में आज पीवी सिंधु एक्शन में होंगी. 7.10 पर उनका मैच शुरू होगा. वह इजरायल की केसिया पोलिकारपोवा से भिड़ेंगी.

6:55 AM (4 वर्ष पहले)

प्रणति नायक का मुकाबला जारी

Posted by :- Vishnu Rawal

जिमनैस्टिक्स वुमन आर्टिस्टिक क्वालिफिकेशन राउंड की बात करें तो वहां प्रणति नायक का मुकाबला शुरू हो चुका है. उनका शेड्यूल यह है

Rotation 1: Floor
Rotation 2: Vault 
Rotation 3: Uneven bars
Rotation 4: Balance beam

फ्लोर में उनका स्कोर 10.633 रहा.

6:51 AM (4 वर्ष पहले)

मेडल की रेस से बाहर हुईं मनु भाकर और यशश्विनी

Posted by :- Vishnu Rawal

महिला 10 मीटर एयर पिस्टल क्वालिफिकेशन मुकाबले में भारत की मनु भाकर, यशश्विनी सिंह देसवाल मेडल की रेस से बाहर हो गई हैं. फाइनल में जाने के लिए टॉप 8 में आना था. लेकिन मनु भाकर 575/600 अंक के साथ 12वें और यशश्विनी 574/600 अंक के साथ 13वें स्थान पर आईं.

6:46 AM (4 वर्ष पहले)

आखिरी शॉट में चूकीं मनु भाकर

Posted by :- Vishnu Rawal

छठे सेट के आखिरी शॉट में चूकीं मनु भाकर, 8 स्कोर किया.

6:41 AM (4 वर्ष पहले)

मनु का आखिरी सेट, उम्मीदें बरकरार

Posted by :- Vishnu Rawal

मनु भाकर का अब आखिरी सेट है. वह फिलहाल 9वें स्थान पर हैं. देखना होगा कि टॉप 8 में आकर वह फाइनल में जाती हैं या नहीं.

Advertisement
6:36 AM (4 वर्ष पहले)

जिमनैस्टिक्स इवेंट भी शुरू

Posted by :- Vishnu Rawal

जिमनैस्टिक्स वुमन आर्टिस्टिक क्वालिफिकेशन राउंड भी शुरू हो गया है. इसमें भारत की प्रणति नायक हिस्सा ले रही हैं.

6:35 AM (4 वर्ष पहले)

स्कीट शूटिंग क्वालिफिकेशन भी शुरू

Posted by :- Vishnu Rawal

दूसरी तरफ पुरुष स्कीट शूटिंग क्वालिफिकेशन मुकाबला भी शुरू हो गया है. इसमें कुल 30 शूटर्स हिस्सा ले रहे है, जिसमें से दो भारतीय हैं. टॉप 6 फाइनल में जाएंगे.

6:32 AM (4 वर्ष पहले)

पूरी जान लगा रहीं मनु भाकर और यशश्विनी सिंह देसवाल

Posted by :- Vishnu Rawal

टॉप 8 में जगह बनाने के लिए मनु भाकर यशश्विनी सिंह देसवाल पूरी जान लगा रही हैं. फिलहाल मनु 15वीं और यशश्विनी 17वीं रैंक पर आ गई हैं.

6:22 AM (4 वर्ष पहले)

मनु भाकर अब 17वें स्थान पर

Posted by :- Vishnu Rawal

तीसरे सेट के बाद मनु भाकर और पिछड़ गई हैं. 98, 95, 94 स्कोर के साथ वह 17वें स्थान पर हैं. वहीं यशश्विनी सिंह देसवाल 94, 98, 94 के साथ उनसे आगे हैं.

6:19 AM (4 वर्ष पहले)

मनु भाकर और यशश्विनी सिंह देसवाल को लगाना होगा और जोर

Posted by :- Vishnu Rawal

महिला 10 मीटर एयर पिस्टल क्वालिफिकेशन में उतार-चढ़ाव जारी हैं. फिलहाल मनु भाकर 13वें और यशश्विनी सिंह देसवाल 19वें नंबर पर हैं.

Advertisement
6:14 AM (4 वर्ष पहले)

मनु भाकर का दूसरा सेट पूरा, 5वें पोजिशन पर आईं

Posted by :- Vishnu Rawal

मनु भाकर का दूसरा सेट थोड़ा देरी से  पूरा हुआ. दूसरे सेट में उन्हें 95 अंक मिले. मनु की रैंकिंग में अब सुधार हुआ. वह 5वें पोजिशन पर आईं. वहीं यशश्विनी सिंह देसवाल अब फिसलकर 27वीं पोजिशन पर आ गई हैं.

6:11 AM (4 वर्ष पहले)

अन्य मुकाबले कुछ देर में होंगे शुरू

Posted by :- Vishnu Rawal

कुछ देर में अन्य मुकबाले शुरू होने वाले हैं. इस में पुरुष स्कीट शूटिंग का क्वालिफिकेशन मुकाबला है. भारत की तरफ से मेराज अहमद और अंगद वीर इसमें हिस्सा लेंगे. इसके साथ ही जिमनैस्टिक्स में वुमन आर्टिस्टिक क्वालिफिकेशन राउंड है. इसमें भारत की प्रणति नायक हिस्सा लेंगी.

6:07 AM (4 वर्ष पहले)

यशश्विनी सिंह की रैंकिंग सुधरी

Posted by :- Vishnu Rawal

दूसरे सेट के बाद यशश्विनी सिंह 12वें नंबर पर हैं. याद रहे कि टॉप 8 ही फाइनल में जाएंगे.

5:56 AM (4 वर्ष पहले)

दूसरे सेट के बाद पिछड़ीं मनु भाकर

Posted by :- Vishnu Rawal

दूसरे सेट के बाद मनु भाकर पिछड़ गई हैं. अब वह टॉप 10 में हैं. इस बीच मनु भाकर की बंदूक में भी कुछ समस्या आई है, जिसकी वजह से उनके करीब 5 मिनट खराब हुए.

5:47 AM (4 वर्ष पहले)

पहले सेट के बाद मनु भाकर तीसरी रैंक पर

Posted by :- Vishnu Rawal

पहले सेट के बाद मनु भाकर तीसरी रैंक पर आ गई हैं. यशश्विनी सिंह देसवाल की बात करें तो वह फिलहाल 27वें स्थान पर हैं.
मनु भाकर पहला सेट - 10, 10, 10, 9, 9, 10, 10, 10, 10, 10 

Advertisement
5:42 AM (4 वर्ष पहले)

मनु भाकर की अच्छी शुरुआत

Posted by :- Vishnu Rawal

महिला 10 मीटर एयर पिस्टल क्वालिफिकेशन में मनु भाकर की अच्छी शुरुआत. वह टॉप 10 में है. वहीं भारत की ही यशश्विनी सिंह देसवाल अभी 42वें स्थान पर हैं.
 

5:35 AM (4 वर्ष पहले)

महिला 10 मीटर एयर पिस्टल क्वालिफिकेशन का मैच शुरू

Posted by :- Vishnu Rawal


लीजिए महिला 10 मीटर एयर पिस्टल क्वालिफिकेशन का मुकाबला शुरू हो गया है. मनु भाकर और यशश्विनी सिंह देसवाल इसमें हिस्सा ले रही हैं.

5:32 AM (4 वर्ष पहले)

महिला 10 मीटर एयर पिस्टल क्वालिफिकेशन: 8 शूटर्स जाएंगे फाइनल में

Posted by :- Vishnu Rawal

महिला 10 मीटर एयर पिस्टल क्वालिफिकेशन में हर शूटर को 60 शॉट दिए जाएंगे. इसमें 10 शॉट के 6 सेट होंगे. इसमें सबसे ज्यादा स्कोर करने वाले 8 शूटर्स फाइनल के लिए क्वालिफाई करेंगे.

5:26 AM (4 वर्ष पहले)

अब तक किस देश को कितने मेडल

Posted by :- Vishnu Rawal

दो दिनों का खेल होने के बाद किस टीम के पास कितने मेडल हैं, देखिए

मेडल टेली
5:23 AM (4 वर्ष पहले)

बच्ची ने यूं की एथलीट्स की हौसला अफजाई

Posted by :- Vishnu Rawal

ओलंपिक के लिए गए भारतीय एथलीट्स को देश भर का प्यार मिल रहा है. ओडिशा की 14 साल की नंदनी ने देखिए कितना सुंदर छोटा सा टोक्यो स्टेडियम बनाया है. इसे आइसक्रीम की डंडियों के इस्तेमाल से बनाया गया है.

Advertisement
5:19 AM (4 वर्ष पहले)

शूटिंग के अलावा आज कौन-कौन से मुकाबले

Posted by :- Vishnu Rawal

आज भारत के कौन-कौन से मुकाबले हैं, उसकी पूरी लिस्ट, टाइम समेत यहां देखिए

भारत का आज का शेड्यूल
5:11 AM (4 वर्ष पहले)

मनु भाकर और यशश्विनी सिंह देसवाल करेंगी शुरुआत

Posted by :- Vishnu Rawal

सबसे पहले महिला 10 मीटर एयर पिस्टल क्वालिफिकेशन मुकाबला होना है. इसमें भारत की मनु भाकर और यशश्विनी सिंह देसवाल हिस्सा ले रही हैं.

5:03 AM (4 वर्ष पहले)

शनिवार को मीराबाई चानू ने जीता रजत पदक

Posted by :- Vishnu Rawal

शनिवार की बात करें तो भारत ने अपना पहला मेडल जीत लिया है. वेटलिफ्टिर मीराबाई चानू ने 49 किग्रा वर्ग में रजत पदक जीता है. वहीं, पुरुष हॉकी टीम ने भी बेहतरीन शुरुआत की है. उसने अपने पहले मैच में न्यूजीलैंड को 3-2 से हरा दिया है. हालांकि, शूटिंग और तीरंदाजी में भारत को निराशा हाथ लगी थी.

5:01 AM (4 वर्ष पहले)

ओलंपिक खेलों का आज तीसरा दिन

Posted by :- Vishnu Rawal

स्वागत है, आज ओलंपिक खेलों का तीसरा दिन है. भारत आज भी विभिन्न खेलों में हिस्सा ले रहा है. आज शूटिंग में मेडल की उम्मीद है.