भारतीय हॉकी टीम की करारी हार हुई है. ऑस्ट्रेलिया ने पूल ए के मुकाबले में 7-1 से हरा दिया है. भारतीय टीम शुरू से मैच में पिछड़ रही थी. ऑस्ट्रेलियाई ने उसे वापसी का मौका नहीं दिया. भारतीय टीम इस ओलंपिक में अब तक 2 मैच खेली है, जिसमें से 1 में से उसे जीत और 1 में हार मिली है.
ऑस्ट्रेलिया भारत से काफी आगे निकल चुका है. उसने 6-1 की बढ़त बना ली है. ऑस्ट्रेलिया का पांचवां गोल पेनल्टी स्ट्रोक से आया. ब्लेक गोवर्स ने ये गोल किया. इसके कुछ देर बाद ही छठा गोल भी ऑस्ट्रेलिया की ओर से दागा गया. ब्लेक गोवर्स ने इस बार पेनल्टी कॉर्नर के जरिए गोल किया.
भारतीय हॉकी टीम का गोल का खाता खुल गया है. पहला गोल तीसरे क्वार्टर में आया है. दिलप्रीत सिंह ने रूपिंदर पाल सिंह से मिले पास को डिफलेक्ट करते हुए गोल किया.
ऑस्ट्रेलिया टीम कमाल का प्रदर्शन कर रही है. उसने मैच में पकड़ बना ली है. वह भारत से काफी आगे जा चुकी है. दूसरे क्वार्टर में ऑस्ट्रेलिया ने तीसरा गोल किया है. मैच में उसका ये चौथा गोल है और वह भारतीय टीम से 4-0 से आगे हो गई है.
भारत ने दूसरे क्वार्टर में मजबूत शुरुआत की थी. शमशेर ने गोल करने का मौका दिया था, लेकिन भारतीय खिलाड़ी नाकाम रहे. भारतीय टीम को पेनल्टी कॉर्नर भी मिला, लेकिन वे इसे गोल में बदलने में असफल रहे. हालांकि मैच आगे बढ़ने के साथ ऑस्ट्रेलिया हावी होती जा रही है. उसने इस क्वार्टर में दो गोल दाग दिए हैं. भारतीय टीम 0-3 से पिछड़ गई है.
ऑस्ट्रेलिया ने पहला गोल दागा है. उसने पहले क्वार्टर में ही गोल किया है और भारत पर 1-0 की बढ़त बना लिया है. ये गोल पेनल्टी कॉर्नर के जरिए आया.
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हॉकी का मुकाबला शुरू हो गया है. ऑस्ट्रेलिया दुनिया की नंबर 1 टीम है. ऐसे में भारत के लिए मुकाबला कठिन होने वाला है.
भारत की पुरुष हॉकी टीम कुछ देर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलने उतरेगी. ये मैच 3 बजे शुरू होगा. पूल ए की दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला होगा. भारतीय टीम ने अपने पहले मुकाबले में न्यूजीलैंड को 3-2 से हराया था.
राउंड 32 के मुकाबले में जीत हासिल करने के बाद मैरीकॉम का अगला मुकाबला 29 जुलाई को होगा. वह कोलंबिया की तीसरी वरीयता प्राप्त वालेंसिया विक्टोरिया से भिड़ेंगी.
स्टार बॉक्सर मैरीकॉम ने क्या शानदार खेल दिखाया है. 38 वर्षीय इस बॉक्सर ने टोक्यो ओलंपिक में अपना पहला मैच जीत लिया है. राउंड 32 के मुकाबले में उन्होंने हर्नांडिज गार्सिया को 4-1 से हरा दिया. मैरीकॉम अंतिम 16 में प्रवेश कर गई हैं.
भारत की स्टार बॉक्सर मैरीकॉम का मुकाबला शुरू हो गया है. 51 किग्रा के शुरुआती राउंड 32 मुकाबले में उनका सामना हर्नांडिज गार्सिया (डोमिनिका गणराज्य) से हो रहा है.
मनिका बत्रा ने शानदार जीत हासिल की है. उन्होंने कड़े मुकाबले में पेसोत्स्का को हरा दिया है. मनिका बत्रा पेसोत्स्का को 4-11, 4-11, 11-7, 12-10, 8-11, 11-5, 11-7 से हराकर महिला सिंगल्स के तीसरे राउंड में प्रवेश कर गई हैं.
मनिका बत्रा का दमदार प्रदर्शन. छठे गेम में उन्होंने लगातार अंक हासिल किए हैं. उन्होंने 11-5 से गेम जीत लिया है.
मनिका बत्रा ने लय को खो दिया है. पेसोत्स्का आक्रामक खेल दिखा रही हैं. और उन्होंने पांचवां गेम 11-8 से जीत लिया. वह 3-2 से आगे हैं.
मनिका बत्रा का एक और शानदार गेम. मनिका और पेसोत्स्का ने पूरा दम लगा दिया है. मनिका ने चौथा गेम 12-10 से जीत लिया है.
मनिका बत्रा की शानदार वापसी. राष्ट्रमंडल खेलों की स्वर्ण पदक विजेता पेसोत्स्का पर दबाव बना रही हैं. दो निराशाजनक गेम के बाद मनिका की वापसी देखना अच्छा है. उन्होंने तीसरा गेम जीत लिया है.
मनिका बत्रा यूक्रेन की मार्गरीटा पेसोत्स्का के खिलाफ कमजोर दिख रही हैं. वह खुद को नियंत्रित नहीं कर पा रही हैं. उन्होंने दूसरा गेम सिर्फ 5 मिनट में गंवा दिया है. वह दो गेम हार चुकी हैं.
मनिका बत्रा ने खराब शुरुआत की है. वह पिछड़ रही हैं. पहले गेम में उन्हें 4-11 से हार मिली.
मनिका बत्रा का मैच शुरू हो गया है. टेबल टेनिस के दूसरे दौर के मैच में वह यूक्रेन की मार्गरीटा पेसोत्स्का के खिलाफ खेल रही हैं.
भारत की मनिका बत्रा महिला एकल टेबल टेनिस के दूसरे दौर के मैच में यूक्रेन की मार्गरीटा पेसोत्स्का के खिलाफ खेलेंगी. बत्रा शनिवार को अच्छी फॉर्म में थीं, उन्होंने ग्रेट ब्रिटेन की हो टिन-टिन को सीधे गेम में 4-0 से हराया था.
टेबल टेनिस में भारत को झटका लगा है. जी साथियान को दूसरे दौर के मैच में हार मिली है. हांगकांग के लाम सियु हांग ने कांटे के मुकाबले में उन्हें शिकस्त दी. दुनिया के 38वें नंबर के खिलाड़ी जी साथियान 3-1 से आगे चल रहे थे, लेकिन उन्होंने लाम सियु हांग को वापसी करने का मौका दिया. साथियान दबाव को झेलने में नाकाम रहे. साथियान 11-7, 7-11, 4-11, 5-11, 11-9, 12-10, 11-6 से मुकाबला हार गए.
टेबल टेनिस में पुरुष एकल का मैच जारी है. दूसरा दौर में भारत के जी साथियान का मुकाबला हांगकांग के लाम सियु हांग से हो रहा है.
ये भी पढ़ें: कंधे में चोट के बाद भी रिंग में क्यों उतरे बॉक्सर विकास कृष्ण?
दीपक ने कुल 624.7 का स्कोर किया जबकि दिव्यांश को स्कोर 622.8 रहा. दीपक ने छठे सीरीज में 105.3 वहीं दिव्यांश ने 103.6 का स्कोर किया.
पुरुषों के 10 मीटर एयर राइफल क्वालिफिकेशन में भारत के दीपक कुमार और दिव्यांश सिंह पंवार ने निराश किया है. दीपक 28वें और दिव्यांश 33वें स्थान पर हैं.
ये भी पढ़ें: पीवी सिंधु ने किया शानदार आगाज, महज 29 मिनट में जीता पहला मैच
भारतीय निशानेबाजों का खराब प्रदर्शन जारी है. पुरुषों के 10 मीटर एयर राइफल क्वालिफिकेशन में भारत के दीपक कुमार और दिव्यांश सिंह पंवार पीछे चल रहे हैं. तीन सीरीज के समाप्त होने के बाद दिव्यांश 33वें स्थान पर हैं.
पुरुषों के 10 मीटर एयर राइफल क्वालिफिकेशन में भारत के दीपक कुमार और दिव्यांश सिंह पंवार शिरकत कर रहे हैं. पहली सीरीज में दीपक ने 71.4 और दिव्यांश ने 102.7 अंक हासिल किए.
ये भी पढ़ें: Tokyo Olympics: पिस्टल ने तोड़ा मनु भाकर का सपना, अहम मुकाबले में दिया 'धोखा'
सानिया-अंकिता की जोड़ी ने निराश किया है. लिडमयला और नादिया किचनोक की जोड़ी ने उन्हें हरा दिया है. पहला सेट 6-0 से जीतने वाली सानिया-अंकिता को दूसरे सेट में 6-7 और तीसरे में 8-10 से हार का सामना करना पड़ा.
सानिया-अंकिता को दूसरे सेट में हार का सामना करना पड़ा है. लिडमयला और नादिया किचनोक की जोड़ी ने दूसरा सेट 7-6 से जीत लिया है. इस सेट में कड़ी टक्कर देखने को मिली है. दूसरा सेट 58 मिनट चला.
दूसरे सेट में लिडमयला और नादिया किचनोक की जोड़ी कमाल का खेल दिखा रही है. दोनों सानिया-अंकिता की जोड़ी को कड़ी टक्कर दे रही हैं. दूसरा सेट 6-6 से बराबर है.
सानिया-अंकिता की जोड़ी दूसरे सेट में आगे हो गई है. ये जोड़ी 5-2 से आगे चल रही है.
पहला सेट हारनी वालीं लिडमयला और नादिया किचनोक की जोड़ी ने दूसरे सेट में वापसी की है. ये जोड़ी सानिया-अंकिता की जोड़ी को कड़ी टक्कर दे रही है. दूसरा सेट फिलहाल 2-2 की बराबरी पर चल रहा है.
सानिया मिर्जा और अंकिता रैना की जोड़ी ने पहला सेट जीत लिया है. इस जोड़ी ने 6-0 से पहला सेट अपने नाम किया है.
महिला युगल के पहले दौर के मैच में सानिया मिर्जा और अंकिता रैना का मुकाबला यूक्रेन की लिडमयला और नादिया किचनोक से हो रहा है. सानिया मिर्जा और अंकिता रैना की जोड़ी आगे चल रही है.
भारत की बैडमिन्टन स्टार पीवी सिंधु ने टोक्यो ओलंपिक में जीत से आगाज किया है. उन्होंने इजरायल की के. पोलिकारपोवा को शिकस्त दे दी है. सिंधु ने ये मुकाबला 28 मिनट में ही अपने नाम किया. उन्होंने 21-7 और 21-10 से पोलिकारपोवा को हराया.
सिंधु का मुकाबला इजरायल की के. पोलिकारपोवा से हो रहा है. सिंधु शानदार फॉर्म में दिख रही हैं. सिंधु पोलिकारपोवा पर बढ़त बनाई हुई हैं.
पीवी सिंधु ने मैच के शुरुआती पलों में बढ़त बना ली है. उन्होंने पहला गेम 21-7 से अपने नाम किया है.
बेडमिंटन में पीवी सिंधु का मैच शुरू. फिलहाल स्कोर 4-4 है.
बैडमिंटन के इस सिंगल्स मुकाबले में सिंधु ग्रुप J में हैं. राउंड ऑफ 16 में जाने के लिए उन्हें अपने ग्रुप में टॉप करना होगा.
भारतीय नौकायन खिलाड़ी जो कल रेपचेज दौर में पहुंचे थे. उन्होंने सेमीफाइनल में जगह बना ली है. इसमें भारत की तरफ से अर्जुन लाल जट और अरविंद सिंह हिस्सा ले रहे थे.
बैडमिंटन सिंगल्स में आज पीवी सिंधु एक्शन में होंगी. 7.10 पर उनका मैच शुरू होगा. वह इजरायल की केसिया पोलिकारपोवा से भिड़ेंगी.
जिमनैस्टिक्स वुमन आर्टिस्टिक क्वालिफिकेशन राउंड की बात करें तो वहां प्रणति नायक का मुकाबला शुरू हो चुका है. उनका शेड्यूल यह है
Rotation 1: Floor
Rotation 2: Vault
Rotation 3: Uneven bars
Rotation 4: Balance beam
फ्लोर में उनका स्कोर 10.633 रहा.
महिला 10 मीटर एयर पिस्टल क्वालिफिकेशन मुकाबले में भारत की मनु भाकर, यशश्विनी सिंह देसवाल मेडल की रेस से बाहर हो गई हैं. फाइनल में जाने के लिए टॉप 8 में आना था. लेकिन मनु भाकर 575/600 अंक के साथ 12वें और यशश्विनी 574/600 अंक के साथ 13वें स्थान पर आईं.
छठे सेट के आखिरी शॉट में चूकीं मनु भाकर, 8 स्कोर किया.
मनु भाकर का अब आखिरी सेट है. वह फिलहाल 9वें स्थान पर हैं. देखना होगा कि टॉप 8 में आकर वह फाइनल में जाती हैं या नहीं.
जिमनैस्टिक्स वुमन आर्टिस्टिक क्वालिफिकेशन राउंड भी शुरू हो गया है. इसमें भारत की प्रणति नायक हिस्सा ले रही हैं.
दूसरी तरफ पुरुष स्कीट शूटिंग क्वालिफिकेशन मुकाबला भी शुरू हो गया है. इसमें कुल 30 शूटर्स हिस्सा ले रहे है, जिसमें से दो भारतीय हैं. टॉप 6 फाइनल में जाएंगे.
टॉप 8 में जगह बनाने के लिए मनु भाकर यशश्विनी सिंह देसवाल पूरी जान लगा रही हैं. फिलहाल मनु 15वीं और यशश्विनी 17वीं रैंक पर आ गई हैं.
तीसरे सेट के बाद मनु भाकर और पिछड़ गई हैं. 98, 95, 94 स्कोर के साथ वह 17वें स्थान पर हैं. वहीं यशश्विनी सिंह देसवाल 94, 98, 94 के साथ उनसे आगे हैं.
महिला 10 मीटर एयर पिस्टल क्वालिफिकेशन में उतार-चढ़ाव जारी हैं. फिलहाल मनु भाकर 13वें और यशश्विनी सिंह देसवाल 19वें नंबर पर हैं.
मनु भाकर का दूसरा सेट थोड़ा देरी से पूरा हुआ. दूसरे सेट में उन्हें 95 अंक मिले. मनु की रैंकिंग में अब सुधार हुआ. वह 5वें पोजिशन पर आईं. वहीं यशश्विनी सिंह देसवाल अब फिसलकर 27वीं पोजिशन पर आ गई हैं.
कुछ देर में अन्य मुकबाले शुरू होने वाले हैं. इस में पुरुष स्कीट शूटिंग का क्वालिफिकेशन मुकाबला है. भारत की तरफ से मेराज अहमद और अंगद वीर इसमें हिस्सा लेंगे. इसके साथ ही जिमनैस्टिक्स में वुमन आर्टिस्टिक क्वालिफिकेशन राउंड है. इसमें भारत की प्रणति नायक हिस्सा लेंगी.
दूसरे सेट के बाद यशश्विनी सिंह 12वें नंबर पर हैं. याद रहे कि टॉप 8 ही फाइनल में जाएंगे.
दूसरे सेट के बाद मनु भाकर पिछड़ गई हैं. अब वह टॉप 10 में हैं. इस बीच मनु भाकर की बंदूक में भी कुछ समस्या आई है, जिसकी वजह से उनके करीब 5 मिनट खराब हुए.
पहले सेट के बाद मनु भाकर तीसरी रैंक पर आ गई हैं. यशश्विनी सिंह देसवाल की बात करें तो वह फिलहाल 27वें स्थान पर हैं.
मनु भाकर पहला सेट - 10, 10, 10, 9, 9, 10, 10, 10, 10, 10
महिला 10 मीटर एयर पिस्टल क्वालिफिकेशन में मनु भाकर की अच्छी शुरुआत. वह टॉप 10 में है. वहीं भारत की ही यशश्विनी सिंह देसवाल अभी 42वें स्थान पर हैं.
लीजिए महिला 10 मीटर एयर पिस्टल क्वालिफिकेशन का मुकाबला शुरू हो गया है. मनु भाकर और यशश्विनी सिंह देसवाल इसमें हिस्सा ले रही हैं.
महिला 10 मीटर एयर पिस्टल क्वालिफिकेशन में हर शूटर को 60 शॉट दिए जाएंगे. इसमें 10 शॉट के 6 सेट होंगे. इसमें सबसे ज्यादा स्कोर करने वाले 8 शूटर्स फाइनल के लिए क्वालिफाई करेंगे.
दो दिनों का खेल होने के बाद किस टीम के पास कितने मेडल हैं, देखिए
ओलंपिक के लिए गए भारतीय एथलीट्स को देश भर का प्यार मिल रहा है. ओडिशा की 14 साल की नंदनी ने देखिए कितना सुंदर छोटा सा टोक्यो स्टेडियम बनाया है. इसे आइसक्रीम की डंडियों के इस्तेमाल से बनाया गया है.
आज भारत के कौन-कौन से मुकाबले हैं, उसकी पूरी लिस्ट, टाइम समेत यहां देखिए
सबसे पहले महिला 10 मीटर एयर पिस्टल क्वालिफिकेशन मुकाबला होना है. इसमें भारत की मनु भाकर और यशश्विनी सिंह देसवाल हिस्सा ले रही हैं.
शनिवार की बात करें तो भारत ने अपना पहला मेडल जीत लिया है. वेटलिफ्टिर मीराबाई चानू ने 49 किग्रा वर्ग में रजत पदक जीता है. वहीं, पुरुष हॉकी टीम ने भी बेहतरीन शुरुआत की है. उसने अपने पहले मैच में न्यूजीलैंड को 3-2 से हरा दिया है. हालांकि, शूटिंग और तीरंदाजी में भारत को निराशा हाथ लगी थी.
स्वागत है, आज ओलंपिक खेलों का तीसरा दिन है. भारत आज भी विभिन्न खेलों में हिस्सा ले रहा है. आज शूटिंग में मेडल की उम्मीद है.