Wimbledon 2022 Final: नोवाक जोकोविच 21वां ग्रैंड स्लैम जीतने उतरेंगे, विम्बलडन फाइनल में निक किर्गियोस से टक्कर

टेनिस ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट विम्बलडन 2022 में मेन्स सिंगल्स का फाइनल आज (रविवार) शाम 6.30 बजे से होगा. इसमें नोवाक जोकोविच और निक किर्गियोस के बीच टक्कर होगी...

Advertisement
Novak Djokovic vs Nick Kyrgios (Twitter) Novak Djokovic vs Nick Kyrgios (Twitter)

aajtak.in

  • लंदन,
  • 10 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 12:31 PM IST
  • नोवाक जोकोविच ने अब तक 20 ग्रैंड स्लैम जीते
  • निक किर्गियोस पहली बार विम्बलडन फाइनल में

Novak Djokovic vs Nick Kyrgios, Wimbledon 2022 Final: टेनिस ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट विम्बलडन 2022 में आज (रविवार) खिताबी मुकाबला यानी फाइनल होने वाला है. मैच शाम 6.30 बजे से खेला जाएगा. मैच में सर्बिया के स्टार टेनिस प्लेयर नोवाक जोकोविच और ऑस्ट्रेलियाई स्टार निक किर्गियोस आमने-सामने होंगे. निक का पिछले तीन बार से ग्रास कोर्ट टूर्नामेंट विम्बलडन जीतते आ रहे जोकोविच को हरा पाना आसान नहीं होगा. 

Advertisement

डिफेंडिंग चैम्पियन जोकोविच इस बार फाइनल जीतते हैं, तो यह उनका लगातार चौथा विम्बलडन खिताब होगा. साथ ही 21वां ग्रैंड स्लैम खिताब जीतकर रोजर फेडरर को पीछे छोड़ देंगे. इसके अलावा सबसे ज्यादा 22 ग्रैंड स्लैम विजेता राफेल नडाल से सिर्फ एक खिताब पीछे रहेंगे.

फाइनल मैच में जोकोविच यह उपलब्धि हासिल करेंगे

जोकोविच आठवीं बार इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचे हैं. इस मैच के साथ ही जोकोविच किसी ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा 32 फाइनल खेलने वाले खिलाड़ी बनेंगे. इस मामले में रोजर फेडरर का रिकॉर्ड तोड़ेंगे. वहीं, निक किर्गियोस ने पहली बार किसी ग्रैंड स्लैम के फाइनल में जगह बनाई है. 

सबसे ज्यादा ग्रैंड स्लैम फाइनल खेलने वाले प्लेयर

  • नोवाक जोकोविच - 32
  • रोजर फेडरर - 31
  • राफेल नडाल - 30
  • इवान लेंडल - 19
  • पीट सेम्प्रास - 18

नडाल चोटिल होकर बाहर, निक को मिला वॉकओवर

Advertisement

दुनिया में सबसे ज्यादा ग्रैंड स्लैम खिताब जीतने का रिकॉर्ड राफेल नडाल के नाम है, जिन्होंने अब तक 22 टाइटल जीते हैं. नडाल इस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में चोटिल होकर बाहर हो गए हैं. इस वजह से निक किर्गियोस को वाकओवर मिल गया था.

सबसे ज्यादा ग्रैंड स्लैम चैम्पियन

  • राफेल नडाल (स्पेन) - 22 ग्रैंड स्लैम
  • नोवाक जोकोविच (सर्बिया) - 20 ग्रैंड स्लैम
  • रोजर फेडरर (स्विट्जरलैंड) - 20 ग्रैंड स्लैम

विम्बलडन में जोकोविच की लगातार 27वीं जीत

सर्बियाई स्टार जोकोविच इस समय विम्बलडन में अपने अलग ही विजयरथ पर सवार हैं. उन्होंने पिछले 5 सालों से टूर्नामेंट में एक भी मैच नहीं हारा है. जोकोविच ने 2018 से अब तक (सेमीफाइनल 2022) लगातार 27 विम्बलडन मैच जीते हैं. 

जोकोविच लगातार सबसे ज्यादा विम्बलडन मैच जीतने के मामले में चौथे नंबर पर काबिज हैं. इस मामले में स्वीडन के पूर्व स्टार प्लेयर ब्योर्न बोर्ग (Björn Borg) टॉप पर काबिज हैं, जिन्होंने 1976-1981 के बीच लगातार 41 विम्बलडन मैच जीते थे.

विम्बलडन में लगातार सबसे ज्यादा मैच जीतने वाले प्लेयर

  • ब्योर्न बोर्ग - 41 (1976-1981)
  • रोजर फेडरर - 40 (2003-2008)
  • पीट सेम्प्रास - 31 (1997-2001)
  • नोवाक जोकोविच - 27 (2018-2022)
  • राफेल नडाल - 20 (2008-2011)

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement