T20 WC: न्यूजीलैंड के खिलाड़ी का बयान- ग्रुप स्टेज में IPL की वजह से मिली मदद

टी20 वर्ल्ड कप के अपने तीसरे मुकाबले में बुधवार को न्यूजीलैंड का सामना स्कॉटलैंड से होगा. भारत के खिलाफ पिछले मुकाबले में जीत हासिल करने वाली कीवी टीम स्कॉटलैंड को हल्के में नहीं लेना चाहेगी.

Advertisement
Tim Southee. (Getty) Tim Southee. (Getty)

aajtak.in

  • दुबई,
  • 03 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 11:09 AM IST
  • T20 वर्ल्ड कप में आज न्यूजीलैंड-स्कॉटलैंड के बीच मुकाबला
  • NZ ने पिछले मैच में भारतीय टीम को किया था पराजित

टी20 वर्ल्ड कप के अपने तीसरे मुकाबले में बुधवार को न्यूजीलैंड का सामना स्कॉटलैंड से होगा. भारत के खिलाफ पिछले मुकाबले में जीत हासिल करने वाली कीवी टीम स्कॉटलैंड को हल्के में नहीं लेना चाहेगी. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा.

इसी बीच न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज टिम साउदी ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) को लेकर बड़ा बयान दिया है. साउदी का मानना है कि टी20 वर्ल्ड कप से पहले आईपीएल में भाग लेने से कीवी गेंदबाजों को फायदा हुआ. गौरतलब है कि ट्रेंट बोल्ट, साउदी, एडम मिल्ने, काइल जेमिसन, मिशेल सेंटनर जैसे गेंदबाजों ने पिछले महीने समाप्त हुए आईपीएल के दूसरे चरण में भाग लिया था. 

Advertisement

टिम साउदी ने स्कॉटलैंड के खिलाफ मैच से पहले कहा, 'इस वर्ल्ड कप में भाग ले रहे कई टीमों के खिलाड़ी आईपीएल का हिस्सा थे. इसने निश्चित तौर पर हमें एक गेंदबाजी यूनिट के रूप में परिस्थितियों को जानने का मौका दिया और टी20 वर्ल्ड कप से पहले समान पिच पर खेलना मददगार रहा.'

साउदी ने आगे बताया, 'जब भी आप आईसीसी के किसी इवेंट में भाग लेते हैं, तो तैयारियां नहीं बदलती हैं. आप बहुत आगे नहीं देख सकते. हमने पाकिस्तान के खिलाफ मिली हार के दौरान की गई गलतियों से सीखा और भारत के खिलाफ अपने खेल में सुधार करने में सफल रहे. अगले पांच दिनों में तीन मुकाबले होने के चलते अब हमारे लिए यह व्यस्त सप्ताह होने वाला है. एक मजबूत भारतीय टीम को हराने के लिए यह टीम का शानदार प्रयास रहा.'

Advertisement

स्कॉटलैंड के खिलाफ मुकाबले को लेकर साउदी ने कहा, 'हम अगले तीन वनडे मुकाबले खेलने के लिए काफी उत्सुक हैं, यह एक अलग चुनौती होने वाली है. मैंने दो बार स्कॉटलैंड के खिलाफ खेला है. हम सभी ने देखा है कि वह एक बेहतर और मजबूत पक्ष हैं. 

32 साल के टिम साउदी इस टी20 विश्व कप में बेहतरीन लय में दिखाई दिए हैं. इस दौरान उन्होंने दो मुकाबलों में अच्छी इकोनॉमी रेट से दो विकेट चटकाए हैं. वर्ल्ड कप की शुरुआत से पहले साउदी ने कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) टीम के लिए आईपीएल में भाग लिया था. 

 

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement