‘अंडरडॉग’ ऑस्ट्रेलिया करेगा कमाल! इस दिग्गज ने वॉर्नर पर लगाया दांव

ऑस्ट्रेलियाई टीम टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पाकिस्तान से भिड़ने को तैयार है. पूर्व तेज गेंदबाज ब्रेट ली को लगता है कि ‘अंडरडॉग’ ऑस्ट्रेलिया पहली बार आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप हासिल करने के लिए बिल्कुल अच्छी स्थिति में है.

Advertisement
David Warner (Getty) David Warner (Getty)

aajtak.in

  • दुबई,
  • 11 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 9:15 AM IST
  • ब्रेट ली ने कहा- यह ‘अंडरडॉग’ ऑस्ट्रेलिया का साल हो सकता है
  • गुरुवार को दूसरे सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया का मुकाबला PAK से

ऑस्ट्रेलियाई टीम टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पाकिस्तान से भिड़ने को तैयार है. पूर्व तेज गेंदबाज ब्रेट ली को लगता है कि ‘अंडरडॉग’ (छुपा रुस्तम) ऑस्ट्रेलिया पहली बार आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप हासिल करने के लिए बिल्कुल अच्छी स्थिति में है.

45 साल के ब्रेट ली ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) के लिए कॉलम में लिखा, ‘यह ऑस्ट्रेलिया का साल हो सकता है.’ उन्होंने लिखा, ‘ऑस्ट्रेलियाई शिविर में बढ़े आत्मविश्वास को मैं महसूस कर सकता हूं और मेरा मानना है कि वे शानदार लय में हैं.’ 

Advertisement

लेकिन इस सपने को साकार करने के लिए ऑस्ट्रेलिया को पहले गुरुवार को दूसरे सेमीफाइनल में प्रबल दावेदार पाकिस्तान को हराना होगा.

ली ने कहा कि उन्हें डेविड वॉर्नर की फॉर्म में वापसी की काबिलियत पर भरोसा था और टूर्नामेंट से पहले उनकी उनसे बात भी हुई थी. वॉर्नर ने अब तक इस टूर्नामेंट में 46.75 की औसत से 187 रन बनाए हैं. वेस्टइंडीज के खिलाफ पिछले मैच में उन्होंने नाबाद 89 रनों की पारी खेली थी.

उन्होंने लिखा, ‘मैंने टूर्नामेंट शुरू होने से पहले डेविड वॉर्नर से बात की थी और उन्हें बताया था- मुझे तुम्हारे ऑस्ट्रेलिया के शीर्ष स्कोरर होने का भरोसा है, मुझे निराश मत करना. मुझे उस पर भरोसा था कि वह बड़ा मैच विजेता है और बड़े टूर्नामेंट का खिलाड़ी है और इसमें कोई बदलाव नहीं हुआ है.’

Advertisement

उन्होंने लिखा, ‘एरॉन फिंच भी फॉर्म में लौट रहे हैं, मिशेल मार्श गेंद को अच्छी तरह हिट कर रहे हैं और ग्लेन मैक्सवेल भी अच्छा करेंगे.’

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement