T20 WC, SA Vs Eng: टी-20 वर्ल्डकप में शनिवार को खेले गए मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने इंग्लैंड को मात दे दी. इस टी-20 वर्ल्डकप में इंग्लैंड की ये पहली हार थी. मैच के आखिरी ओवर में साउथ अफ्रीका के कगिसो रबाडा ने हैट्रिक ली, जिसके दम पर उनकी टीम को जीत मिली. हालांकि, साउथ अफ्रीका इस जीत के बावजूद सेमीफाइनल में जगह नहीं बना पाई.
आखिरी ओवर में रबाडा की हैट्रिक
साउथ अफ्रीका की ओर से इंग्लैंड को 191 रनों का टारगेट दिया गया था. कगिसो रबाडा इस मैच में काफी महंगे साबित हुए थे, उन्हें 3 बॉल में 3 छक्के भी पड़े. लेकिन आखिरी ओवर में उन्होंने कमाल कर दिया और हैट्रिक ले ली. रबाडा ने क्रिस वोक्स, इयॉन मोर्गन और क्रिस जॉर्डन को आउट किया और अंत में अपनी टीम की जीत पक्की कर दी.
ये इस टी-20 वर्ल्डकप की तीसरी हैट्रिक है. कगिसो रबाडा से पहले आयरलैंड के कर्टिस कैम्फर, श्रीलंका के हसारंगा हैट्रिक ले चुके हैं.
इंग्लैंड पहाड़ जैसा लक्ष्य नहीं बना पाई
साउथ अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 190 रन बनाए, आर. डे वेसेन ने शानदार 94 रन बनाए और अपनी पारी में 6 छक्के मारे. जबकि ए. मर्करम ने सिर्फ 25 बॉल में 52 रन बना डाले और 4 छक्के मारे. जवाब में बड़े स्कोर का पीछा करने उतरी इंग्लैंड का कोई बल्लेबाज अच्छी शुरुआत के बाद बड़ा स्कोर नहीं बना पाया.
हालांकि, अंत में डेविड मलान, लिविंगस्टोन, इयॉन मोर्गन ने तेजी से रन जरूर बटोरे लेकिन अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए.
साउथ अफ्रीका मैच में जीत के बाद भी सेमीफाइनल में जगह नहीं बना पाई. सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए इंग्लैंड को 131 रनों के अंदर रोकना जरूरी था, लेकिन साउथ अफ्रीका ऐसा नहीं कर पाई. इसी के साथ इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान की सीट सेमीफाइनल में पक्की हो गई.
aajtak.in