T20 WC, Ind Vs Afg: टी20 वर्ल्ड कप में बुधवार को भारत और अफगानिस्तान के बीच मुकाबला है. दो मुकाबले हार चुकी टीम इंडिया को लेकर पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने बड़ा बयान दिया है. सुनील गावस्कर का कहना है कि अफगानिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया तीन स्पिनर्स के साथ उतर सकता है. अगर हार्दिक पंड्या बॉलिंग कर लेते हैं, तो तीसरा स्पिनर खिलाया जा सकता है.
इंडिया टुडे से सुनील गावस्कर ने कहा कि अफगानिस्तान के खिलाफ रविचंद्रन अश्विन को मौका मिल सकता है. साथ ही उन्होंने कहा कि वरुण चक्रवर्ती को खेलने में अफगानिस्तान को ज्यादा दिक्कत नहीं होगी, क्योंकि उनकी टीम में खुद ही कई शानदार स्पिनर्स हैं.
अफगानिस्तान के खिलाफ मुकाबले के लिए सुनील गावस्कर ने कहा कि अगर हार्दिक पंड्या 2 ओवर डाल लेते हैं, तो 3 स्पिनर्स खिला सकते हैं. मोहम्मद शमी या शार्दुल ठाकुर में से किसी एक को बाहर किया जा सकता है.
बता दें कि भारत ने अपने पिछले दो मैच में रवींद्र जडेजा और वरुण चक्रवर्ती को बतौर स्पिनर खिलाया था. जबकि शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी को मौका दिया था. लेकिन टीम इंडिया अपने दो मैच में सिर्फ दो ही विकेट ले पाई है यही वजह है कि रविचंद्रन अश्विन को प्लेइंग-11 में शामिल करने पर विचार जारी है.
टीम इंडिया के लिए क्यों जरूरी है जीत?
भारत अभी तक टी-20 वर्ल्ड कप में अपने दोनों मुकाबले गंवा चुका है. पहले पाकिस्तान ने भारत को 10 विकेट से हराया, दूसरे मैच में न्यूजीलैंड ने 8 विकेट से हराया. ऐसे में टीम इंडिया को अफगानिस्तान, नामीबिया और स्कॉटलैंड को बड़े अंतर से मात देनी होगी. तभी टीम इंडिया का सेमीफाइनल में पहुंचने का कुछ चांस बन पाएगा.
टीम इंडिया का स्क्वॉड: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उपकप्तान), केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ईशान किशन, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, राहुल चाहर, रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी
aajtak.in