शूटर प्रिया सिंह अब जा सकेंगी जर्मनी, CM योगी देंगे 4.5 लाख रुपये

आर्थिक तंगी से जूझ रही मेरठ की इस निशानेबाज की मदद के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आगे आए हैं.

Advertisement
प्रिया सिंह प्रिया सिंह

विश्व मोहन मिश्र

  • नई दिल्ली,
  • 09 जून 2018,
  • अपडेटेड 3:10 PM IST

शूटर प्रिया सिंह के लिए आईएसएसएफ जूनियर वर्ल्ड कप में हिस्सा लेने की राह अब आसान हो गई है. आर्थिक तंगी से जूझ रही मेरठ की इस निशानेबाज की मदद के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आगे आए हैं. यह प्रतियोगिता 22 जून से जर्मनी में आयोजित होगी.

सीएम योगी ने न्यूज एजेंसी एएनआई से कहा, 'जैसी ही मुझे पता चला मैंने फौरन 4.5 लाख रुपये मंजूर कर दिए. मेरठ के डीएम से प्रिया के आने-जाने की व्यवस्था करने को कहा गया है.'

Advertisement

19 साल की प्रिया जूनियर वर्ल्ड कप की 50 मीटर राइफल कैटेगरी में चुनी गईं हैं. बताया जाता है कि वह वर्ल्ड कप तक उधार की राइफल से पहुंची हैं. आर्थिक तंगी की वजह से प्रिया को जर्मनी में होने वाली चैंपियनशिप भी छोड़नी पड़ सकती थी.

प्रिया सिंह ने कहा, 'मैं आईएसएसएफ जूनियर विश्व कप में हिस्सा लेना चाहती हूं, लेकिन मुझे बताया गया है कि इसके लिए 3-4 लाख रुपए की जरूरत होगी. मेरे पिता एक मजदूर हैं. वह अपनी पूरी कोशिश कर रहे हैं, लेकिन वह पैसों की व्यवस्था करने में सक्षम नहीं हैं. मैंने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री और पीएम मोदी को पत्र लिखा था. मैं खेल मंत्री से भी दो बार मिलनी गई थी, लेकिन उनसे मुलाकात नहीं हो सकी.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement