Roman Reigns की कब होगी वापसी? WWE ने तारीख के दिए संकेत

नए ट्राइबल चीफ कहे जाने वाले सिकाओ कोडी रोड्स के खिलाफ निर्विवाद WWE चैंपियनशिप जीतना चाहते थे लेकिन रोमन रेन्स उसमें सबसे बड़ी रुकावट बनकर सामने आए. हालांकि, वापसी के कुछ हफ्तों बाद ही रेन्स को ब्लडलाइन 2.0 ने बाहर का रास्ता दिखा दिया था. तब से ओरिजिनल ट्राइबल चीफ रेन्स WWE से दूर हैं.

Advertisement
WWE ने Roman Reigns की वापसी के संकेत दिए हैं (फाइल फोटो) WWE ने Roman Reigns की वापसी के संकेत दिए हैं (फाइल फोटो)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 07 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 11:30 PM IST

रेसलर रोमन रेन्स WWE में जोरदार वापसी करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. इससे पहले Roman Reigns ने समरस्लैम 2024 में WWE में वापसी की थी. तब उन्होंने कोडी रोड्स को सोलो सिकोआ के खिलाफ चैंपियनशिप जीतने में मदद की थी.

नए ट्राइबल चीफ कहे जाने वाले सिकाओ कोडी रोड्स के खिलाफ निर्विवाद WWE चैंपियनशिप जीतना चाहते थे लेकिन रोमन रेन्स उसमें सबसे बड़ी रुकावट बनकर सामने आए. हालांकि, वापसी के कुछ हफ्तों बाद ही रेन्स को ब्लडलाइन 2.0 ने बाहर का रास्ता दिखा दिया था. तब से ओरिजिनल ट्राइबल चीफ रेन्स WWE से दूर हैं.

Advertisement

कब होगी रोमन रेन्स की वापसी?

यह पुष्टि हो गई है कि रोमन अगले हफ्ते स्मैकडाउन में वापसी करेंगे. फॉक्स नेटवर्क ने इस हफ्ते स्मैकडाउन का अपना आखिरी एपिसोड होस्ट किया और अब यूएसए नेटवर्क ब्रॉडकास्टर इसको टेकओवर करेगा. 13 सितंबर को अगला स्मैकडाउन एपिसोड यूएसए नेटवर्क पर प्रसारित किया जाएगा. अगले हफ्ते के स्मैकडाउन एपिसोड को प्रमोट करते हुए नेटवर्क ने रोमन के WWE टीवी पर लौटने का स्पॉइलर पोस्ट किया.

यूएसए नेटवर्क ने एक्स अकाउंट पर सुपरस्टार की वापसी का टीजर दिखाया और वह अगले हफ्ते के एडिशन की प्रमोशनल तस्वीरों में भी मौजूद हैं. यूएसए नेटवर्क द्वारा दिए गए संकेतों के बाद प्रशंसक उत्साहित हैं कि वे आखिरकार अपने पसंदीदा पहलवान को रिंग में वापस देख सकते हैं. रोमन के साथ बियांका बेलेयर, बेली और कोडी रोड्स प्रमोशनल इमेज का हिस्सा हैं.

Advertisement

इस बीच सोलो सिकोआ WWE टाइटल के लिए स्टील केज मैच में कोडी रोड्स का सामना करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. रोमन की वापसी के साथ, वह निस्संदेह मैच में एक प्रमुख भूमिका निभाएंगे. आने वाले वक्त में Bad Blood PPV में Solo Sikoa और Roman Reigns का भी मैच देखने को मिल सकता है.

रोमन की वापसी के साथ प्रशंसकों को कुछ शानदार रीयूनियन देखने को मिल सकते हैं. 39 साल के रोमन ने हाल ही में Paul Heyman के साथ कुछ सार्वजनिक कार्यक्रम किए हैं. रिपोर्ट्स यह भी बताती हैं कि Jimmy Uso अपनी चोट से उबर चुके हैं और अब ओरिजिनल Bloodline का रीयूनियन हो सकता है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement