'रोचक होगा अगर वॉर्नर संन्यास के बाद बॉल टेंपरिंग पर किताब लिखते हैं'

इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड का मानना है कि यह देखना रोचक होगा, अगर डेविड वॉर्नर 2018 के गेंद से छेड़छाड़ प्रकरण पर कभी कोई किताब लिखते हैं.

Advertisement
David Warner and Stuart Broad (File) David Warner and Stuart Broad (File)

aajtak.in

  • लंदन,
  • 18 मई 2021,
  • अपडेटेड 1:17 PM IST
  • 2018 के गेंद से छेड़छाड़ प्रकरण पर ब्रॉड ने ऐसा कहा
  • उसी वजह से वॉर्नर कभी राष्ट्रीय टीम की कप्तानी नहीं कर सकेंगे

इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड का मानना है कि यह देखना रोचक होगा, अगर डेविड वॉर्नर 2018 के गेंद से छेड़छाड़ प्रकरण पर कभी कोई किताब लिखते हैं. उसी कांड की वजह से वह कभी राष्ट्रीय टीम की कप्तानी नहीं कर सकेंगे. ब्रॉड ने उस मामले में 9 महीने का प्रतिबंध झेलने वाले कैमरन बेनक्रॉफ्ट से सहमति जताते हुए कहा कि उस गलत हरकत की जानकारी प्रतिबंध झेलने वाले तीन क्रिकेटरों के अलावा भी अन्य लोगों को थी.

Advertisement

ब्रॉड ने ‘ईएसपीएन क्रिकइन्फो’ से कहा, ‘मैंने डेविड वॉर्नर के एजेंट के कुछ बयान देखे हैं. यह रोचक होगा कि वह क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद एक किताब लिखें.’ उन्होंने कहा, ‘इसमें कोई शक नहीं कि इन तीनों खिलाड़ियों के लिए यह काफी कठिन दौर रहा. नवंबर-दिसंबर में एशेज शुरू होने से पहले इस पर चर्चा हो न हो, लेकिन अगर बार्मी आर्मी (इंग्लैंड के समर्थक) को स्टेडियम में प्रवेश की अनुमति मिली तो वे जरूर इसका जिक्र करेंगे.’

वॉर्नर के मैनेजरर जेम्स एर्स्किन ने वॉर्नर, बेनक्रॉफ्ट और स्टीव स्मिथ के खिलाफ मामले की जांच के दौरान क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के रवैये की निंदा की थी. ब्रॉड ने कहा कि एक गेंदबाज गेंद की हालत को लेकर काफी संवेदनशील होता है और सभी को उसका ध्यान रखना होता है.

उन्होंने कहा, ‘मैंने ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों के साथ कभी गेंदबाजी नहीं की, लेकिन इंग्लैंड टेस्ट टीम में अगर मैं चार मिलीमीटर से भी सीम चूकता हूं, तो जेम्स एंडरसन कहेंगे कि गेंद पर निशान कैसे पड़ा. क्योंकि तुम सीम से चूक गए. अब गेंद को सीम कराओ.’

Advertisement

उन्होंने कहा, ‘लाल गेंद को रिवर्स स्विंग मिलना कई पहलुओं पर निर्भर करता है. अगर आप सीमारेखा से थ्रो घास पर फेंक देते हैं तो गेंद नरम हो जाएगी और रिवर्स स्विंग नहीं मिलेगी. गीले हाथ से गेंद को छूने पर भी ऐसा ही होगा.’

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement