अब रिंग में नहीं दिखेंगे 'अंडरटेकर', आखिरी मैच में हार के बाद लिया संन्यास

WWE के एक युग का अंत हो गया है. मौजूदा समय में चल रहे रेसलमेनिया के 33वें संस्करण में रोमन रेंस के हाथों हारने के बाद WWE के दिग्गज अंडरटेकर ने रेसलिंग को अलविदा कह दिया है. रेसलिंग की दुनिया का 'डेडमैन' अब रिंग में कभी नहीं दिखेगा.

Advertisement
रिंग में छोड़ गये अपना हैट रिंग में छोड़ गये अपना हैट

मोहित ग्रोवर

  • नई दिल्ली,
  • 03 अप्रैल 2017,
  • अपडेटेड 3:40 PM IST

WWE के एक युग का अंत हो गया है. मौजूदा समय में चल रहे रेसलमेनिया के 33वें संस्करण में रोमन रेंस के हाथों हारने के बाद WWE के दिग्गज अंडरटेकर ने रेसलिंग को अलविदा कह दिया है. रेसलिंग की दुनिया का 'डेडमैन' अब रिंग में कभी नहीं दिखेगा.

रेसलमेनिया 33 का मुख्य इवेंट सोमवार को अंडरटेकर और रोमन रेंस के बीच हुआ, जिस दौरान रोमन रेंस के सामने अंडरटेकर को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी. रोमन रेंस के मशहूर सुपरमैन पंच के सामने डेडमैन नहीं टिक पाये. और मैच गंवा बैठे. अंडरटेकर इससे पहले अंडरटेकर ब्रॉक लेज़नर से भी हारे थे. रेसलमेनिया में अंडरटेकर का रिकॉर्ड 23-2 का है, जिसके बाद अब उन्होंने संन्यास ले लिया है.

Advertisement

आखिरी बार उठ भी नहीं पाये
मैच खत्म होने के बाद जब अंडरटेकर रिंग में उठने की कोशिश कर रहे थे, तो उनके लिए उठना काफी मुश्किल हो रहा था. हॉल लगातार उनके नाम से गूंज रहा था, तो वहीं फैंस भी अपने आंसू नहीं रोक पाये और भावुक हो गये. अंडरटेकर रिंग से जाते हुए अपनी हैट, ग्लव्स, कोट उतार कर चले गये, जिससे साफ हो गया कि अब उन्होंने इस रिंग को अलविदा कह दिया है.

याद रहेगा ये अंदाज़
WWE की दुनिया में अंडरटेकर हमेशा ही याद रखे जाएंगे, रिंग में उनकी एंट्री का अंदाज़ भी अनोखा था. जब अंडरटेकर की रिंग में एंट्री होती तो चारों ओर घना अंधेरा हो जाता और घंटियों की आवाज़ बजने लगती थी. अंडरटेकर के इसी अंदाज़ के लोग कायल रहे. अंडरटेकर 25 बार रेसलमेनिया के रिंग में उतरे जिसमें से वे केवल 2 बार ही हारे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement