फ्लोरिडा: नशे में गाड़ी चलाने के आरोप में गिरफ्तार हुए टाइगर वुड्स

दिग्गज गोल्फ खिलाड़ी टाइगर वुड्स के बुरे दिन खत्म होने का नाम नहीं ले रहे हैं. बुरी फॉर्म से गुजर रहे वुड्स को सोमवार को फ्लोरिडा में नशे में गाड़ी चलाने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है. यह जानकारी पाम बीच काउंटी शेरिफ कार्यालय से मिली है

Advertisement
नशे में गाड़ी चलाते हुए पाए गए वुड्स नशे में गाड़ी चलाते हुए पाए गए वुड्स

BHASHA

  • फ्लोरिडा,
  • 30 मई 2017,
  • अपडेटेड 11:44 AM IST

दिग्गज गोल्फ खिलाड़ी टाइगर वुड्स के बुरे दिन खत्म होने का नाम नहीं ले रहे हैं. बुरी फॉर्म से गुजर रहे वुड्स को सोमवार को फ्लोरिडा में नशे में गाड़ी चलाने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है. यह जानकारी पाम बीच काउंटी शेरिफ कार्यालय से मिली है. फ्लोरिडा के जुपिटर में पुलिस द्वारा सुबह स्थानीय समयानुसार सात बजकर 48 मिनट में गिरफ्तार किए जाने के बाद 14 बार के मेजर चैम्पियन वुड्स का नाम पाम बीच काउंटी जेल में दर्ज किया गया. वुड्स को हालांकि निजी मुचलके पर 10 बजकर 50 मिनट पर छोड़ दिया गया.

Advertisement

 

फरवरी में पीठ की तकलीफ के कारण दुबई डेजर्ट क्लासिक से हटने के बाद से 41 साल के वुड्स प्रतिस्पर्धी गोल्फ नहीं खेले हैं. वुड्स लंबे समय तक गोल्फ़ की दुनिया के बादशाह रहे हैं मगर 2009 के बाद से उनकी निजी ज़िंदगी से जुड़ी बातें उजागर होने और इसे लेकर उनके तलाक़ के बाद से उनका खेल जीवन ढलान पर चला गया.

इन दिनों वुड्स पीठ की सर्जरी के बाद से अपने पुराने फ़ॉर्म को हासिल करने के लिए संघर्ष कर रहे हैं. 41 साल के टाइगर वुड्स हाल में हुई पीठ की सर्जरी से उबर रहे थे. उन्होंने 24 मई को अपनी सेहत के बारे में ब्लॉग में लिखा था. जिसमें उन्होंने कहा था कि सर्जरी ने उन्हें बेतहाशा दर्द से राहत दी है और उन्होंनें पूरे साल में कभी इतना अच्छा महसूस नहीं किया. टाइगर वुड्स ने 2013 के बाद से कोई टूर्नामेंट नहीं जीता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement