बॉल टेंपरिंगः स्टीव वॉ की नसीहत- फिर से पढ़ो खेल भावना की किताब

ऑस्ट्रेलिया की सर्वश्रेष्ठ टीमों में एक का नेतृत्व करने वाले वॉ ने कंगारू टीम के धोखाधड़ी वाले रवैये को ‘निर्णय लेने में गलती’ करार दिया.

Advertisement
स्टीव वॉ स्टीव वॉ

विश्व मोहन मिश्र

  • मेलबर्न,
  • 27 मार्च 2018,
  • अपडेटेड 3:17 PM IST

पूर्व कप्तान स्टीव वॉ ने अपील कि है कि ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट को झकझोरने वाले गेंद से छेड़खानी के मामले में ‘केंद्रित और संतुलित दृष्टिकोण’ अपनाने की अपील की है. 90 के दशक के आखिर और इस सदी के शुरू में ऑस्ट्रेलिया की सर्वश्रेष्ठ टीमों में एक का नेतृत्व करने वाले वॉ ने कंगारू टीम के धोखाधड़ी वाले रवैये को ‘निर्णय लेने में गलती’ करार दिया और अपने देश के खिलाड़ियों को खेल भावना से जुड़ी नियमावली को फिर से पढ़ने की सलाह दी.

Advertisement

टेंपरिंग के बाद बदलाव, जोहानिसबर्ग में टेस्ट के लिए जुड़ेंगे रेनशॉ

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ केपटाउन टेस्ट में गेंद से छेड़छाड़ के मामले में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ पर निलंबन की तलवार लटक रही है. वॉ ने अपने आधिकारिक फेसबुक पेज पर लिखा, ‘इस मामले में जो भी शामिल हैं, उनकी आलोचना करते समय केंद्रित और संतुलित दृष्टिकोण अपनाने की जरूरत है. इसमें सभी खिलाड़ियों पर पड़ने वाले सामाजिक प्रभाव और मानसिक स्वास्थ्य पर गंभीरता से विचार करें.’

टेंपरिंगः कोच लेहमन पद छोड़ने को तैयार, लैंगर और पोंटिंग रेस में

उन्होंने कहा, ‘मैं खेल की बेहतरी तथा प्रत्येक क्रिकेट प्रेमी का भरोसा वापस पाने के लिए की जाने वाली हर तरह की सकारात्मक कार्रवाई का समर्थन करूंगा.’ वॉ ने कहा, ‘कई अन्य की तरह पिछले सप्ताह केपटाउन की घटनाओं ने मुझे भी झकझोरा है और मुझे विश्वभर से हजारों क्रिकेट प्रेमियों के संदेश मिल रहे हैं, जिनका इससे दिल टूटा है.’

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement