टेंपरिंग के बाद बदलाव, जोहानिसबर्ग में टेस्ट के लिए जुड़ेंगे रेनशॉ

रेनशॉ क्रिसमस के बाद से ही अच्छे फॉर्म में चल रहे हैं और उन्होंने बुल्स की तरफ से फाइनल से पहले तीन शतक जड़े.

Advertisement
मैट रेनशॉ मैट रेनशॉ

विश्व मोहन मिश्र

  • जोहानिसबर्ग,
  • 27 मार्च 2018,
  • अपडेटेड 12:54 PM IST

क्वींसलैंड के सलामी बल्लेबाज मैट रेनशॉ जल्द ही ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट टीम में वापसी कर सकते हैं, क्योंकि इस बल्लेबाज को ब्रिस्बेन में शैफील्ड शील्ड फाइनल के तुरंत बाद दक्षिण अफ्रीका रवाना होने के लिए कहा गया है. क्रिकेट.कॉम.एयू के अनुसार, ‘रेनशॉ आज शाम जोहानिसबर्ग के लिए रवाना होंगे.' रेनशॉ ने मंगलवार को शेफील्ड शील्ड के फाइनल में क्वींसलैंड बुल्स की ओर से खेलते हुए नाबाद 81 रन बनाए और उनकी टीम ने तस्मानियन टाइगर्स पर 9 विकेट से जीत हासिल की.

Advertisement

शेफील्ड शील्ड चैंपियन क्वींसलैंड बुल्स की टीम.

रेनशॉ केपटाउन में गेंद से छेड़छाड़ से पैदा हुए संकट को देखते हुए दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शुक्रवार से शुरू होने वाले चौथे और अंतिम टेस्ट मैच से पहले टीम से जुड़ेंगे. टेस्ट कप्तान स्टीव स्मिथ को आईसीसी ने चौथे टेस्ट मैच से प्रतिबंधित कर दिया है, जबकि कैमरन बेनक्रॉफ्ट पर मैच फीस का 75 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है.

टेंपरिंगः कोच लेहमन पद छोड़ने को तैयार, लैंगर और पोंटिंग रेस में

21 साल के रेनशॉ क्रिसमस के बाद से ही अच्छे फॉर्म में चल रहे हैं और उन्होंने बुल्स की तरफ से फाइनल से पहले तीन शतक जड़े. इससे पहले खराब फॉर्म के कारण उन्हें आस्ट्रेलियाई टीम से बाहर होना पड़ा था और उनकी जगह बैनक्राफ्ट ने ली थी.

ऑस्ट्रेलिया के प्रमुख जेम्स सदरलैंड पर कड़ा फैसला करने के लिए भारी दबाव है, क्योंकि ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने टीम संस्कृति को बदहाल करार दिया है. वह आज जोहानिसबर्ग पहुंचेंगे, जहां वह इस संस्था की आचार संहिता संबंधी समिति के प्रमुख इयान रॉय से मिलेंगे.

Advertisement

सदरलैंड और रॉय कड़े फैसले कर सकते हैं और रिपोर्टों के अनुसार वे स्मिथ और उपकप्तान डेविड वॉर्नर पर 12 महीने का प्रतिबंध लगाकर उन्हें स्वदेश भेज सकते हैं. स्मिथ गेंद से छेड़खानी की योजना बनाने में शामिल होने के कारण पहले ही एक मैच का प्रतिबंध झेल रहे हैं, जो उन पर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने लगाया है. स्मिथ के साथी कैमरन बेनक्रॉफ्ट को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच के दौरान गेंद से छेड़छाड़ करते हुए पाया गया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement