सेरेना ने माना, गलती से शेयर हुई प्रेगनेंसी की फोटो

दुनिया की नंबर एक टेनिस स्टार खिलाड़ी सेरेना विलियम्स ने हाल ही में उनके गर्भवती होने की खबर फैलने को लेकर बयान दिया है. उन्होंने कहा कि उनसे गलती से यह फोटो शेयर हो गई, जिससे यह खबर बाहर आ गई. सेरेना ने यह बात एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कही.

Advertisement
सेरेना ने मानी गलती सेरेना ने मानी गलती

मोहित ग्रोवर

  • नई दिल्ली,
  • 27 अप्रैल 2017,
  • अपडेटेड 10:53 AM IST

दुनिया की नंबर एक टेनिस स्टार खिलाड़ी सेरेना विलियम्स ने हाल ही में उनके गर्भवती होने की खबर फैलने को लेकर बयान दिया है. उन्होंने कहा कि उनसे गलती से यह फोटो शेयर हो गई, जिससे यह खबर बाहर आ गई. सेरेना ने यह बात एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कही.

 

आपको बता दें कि हाल ही में सेरेना विलियम्स ने अपने स्नैपचैट पर एक फोटो शेयर हुई थी. 23 ग्रैंड स्लैम खिताब जीत चुकीं 35 वर्षीय सेरेना ने स्नैपचैट पोस्ट के जरिए अपने फैंस को यह खुशी शेयर की थी. तस्वीर में पीले रंग का स्वीमसूट पहने हुए एक मिरर के सामने खड़ी हैं. उन्होंने तस्वीर के नीचे कैप्शन लिखा है- '20 हफ्ते'.

Advertisement

इस तस्वीर को पोस्ट किए जाने के बाद अमेरिकी स्टार सेरेना को दुनिया भर से बधाइयों का तांता लग गया था. हालांकि इस पोस्ट को सेरेना ने बाद में डिलीट कर दिया. लेकिन उनके प्रतिनिधि ने मीडिया के सामने इसकी पुष्टि की कि सेरेना मां बनने वाली हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement