विनेश का डबल धमाका, ओलंपिक कोटे के साथ ब्रॉन्ज मेडल भी जीता

विनेश ने बुधवार को खेले गए अपने तीसरे मुकाबले में प्रेवालार्की को 4-1 से हराकर ब्रॉन्ज मेडल जीता. इस चैम्पियनशिप में भारत का यह पहला पदक है.

Advertisement
Vinesh Phogat win bronze medal Vinesh Phogat win bronze medal

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 18 सितंबर 2019,
  • अपडेटेड 9:19 AM IST

भारतीय महिला पहलवान और एशियाई खेलों की स्वर्ण पदक विजेता विनेश फोगाट (53 किलोग्राम) ने वर्ल्ड रेसलिंग चैम्पियनशिप में ब्रॉन्ज मेडल जीता और टोक्यो ओलंपिक के लिए कोटा हासिल कर लिया. वह टोक्यो ओलंपिक के लिए कोटा हासिल करने वाली पहली भारतीय पहलवान हैं. विनेश ने बुधवार को खेले गए अपने रेपचेज ब्रॉन्ज मेडल मुकाबले में दो बार की वर्ल्ड ब्रॉन्ज मेडल विजेता मिस्र की मारिया प्रेवोलार्की को हराकर ब्रॉन्ज मेडल जीता. वह वर्ल्ड चैम्पियनशिप में पदक जीतने वाली अब तक की चौथी भारतीय महिला पहलवान हैं.

Advertisement

25 वर्षीय विनेश ने प्रेवोलार्की को 4-1 से हराकर ब्रॉन्ज मेडल जीता. इस चैम्पियनशिप में भारत का यह पहला पदक है. वहीं, विनेश का किसी भी वर्ल्ड चैम्पियनशिप में यह पहला पदक है. राष्ट्रमंडल खेलों की पदक विजेता विनेश ने इससे पहले, रेपेचेज राउंड-2 मुकाबले में वर्ल्ड चैम्पियनशिप की रजत पदकधारी पहलवान अमेरिका की सारा हिल्डेब्रैंट को हराकर कांस्य पदक मुकाबले में जगह बनाई थी और टोक्यो के लिए अपना टिकट पक्का किया था.

विनेश टोक्यो ओलंपिक के लिए क्वालिफाई करने वाली पहली भारतीय महिला बनी हैं. अपना तीसरा वर्ल्ड चैम्पियनशिप खेल रहीं विनेश ने वर्ल्ड चैम्पियनशिप की रजत पदक विजेता हिल्डेब्रैंट को 8-2 से पराजित किया. रेपेचेज राउंड-1 मुकाबले में विनेश ने यूक्रेन की यूलिया ब्लाहिन्या को 5-0 से शिकस्त दी थी.

विनेश ने इस चैम्पियनशिप में अपने अभियान की अच्छी शुरुआत की और क्वालिफिकेशन में रियो ओलंपिक की पदक विजेता स्वीडन की सोफिया मैटसन को 13-0 के बड़े अंतर से शिकस्त दी. विनेश को प्री क्वार्टरफाइनल में जापान की मायु मुकाइदा से 0-7 से हार का सामना करना पड़ा. विनेश की मुकाइदा के खिलाफ यह लगातार दूसरी हार है. उन्हें इससे पहले एशियाई चैम्पियनशिप में भी मुकाइदा से हार का सामना करना पड़ा था.

Advertisement

मुकाइदा ने इस वर्ग के फाइनल में जगह बनाई जिससे विनेश को रेपेचेज में उतरने का मौका मिल गया. विनेश ने फिर रेपेचेज के पहले राउंड में यूक्रेन की यूलिया ब्लाहिन्या को 5-0 से हराकर रेपचेज राउंड-2 में प्रवेश किया. विनेश ने फिर रेपचेज राउंड-2 में हिल्डेब्रैंट को हराकर न केवल टोक्यो ओलंपिक कोटा हासिल किया बल्कि उन्होंने कांस्य पदक मुकाबले में भी प्रवेश कर लिया और अब उन्होंने कांस्य पदक भी जीत लिया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement