भारत के पूर्व कप्तान और महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर का मानना है कि नए तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा अपनी ‘गति और सीम पर नियंत्रण’ के कारण टेस्ट क्रिकेट में राष्ट्रीय टीम के लिए अच्छा योगदान कर सकते हैं और चयन समिति को लंबे प्रारूप में उनके नाम पर उसी तरह से विचार करना चाहिए जैसा कि 2018 में जसप्रीत बुमराह के साथ किया गया था.
कर्नाटक के 25 साल के इस गेंदबाज ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में शानदार आगाज करते हुए इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे में चार विकेट चटकाए थे. उन्होंने दूसरे मैच में भी 37वें ओवर में दो विकेट लिये, जिसमें शानदार यॉर्कर गेंद पर जोस बटलर का भी विकेट शामिल था.
गावस्कर ने शुक्रवार को दूसरे वनडे के दौरान कमेंट्री के दौरान कहा, ‘गेंद की सीम पर नियंत्रण को देखकर मैं कह सकता हूं कि भारतीय चयन समिति को टेस्ट के लिए उनके नाम पर विचार जरूर करना चाहिए.’
इस पूर्व दिग्गज ने कहा, ‘जसप्रीत बुमराह टी20 अंतरराष्ट्रीय और वनडे के बाद अब टेस्ट प्रारूप में भारत के शीर्ष गेंदबाज बन गए हैं, उसी तरह से प्रसिद्ध अपनी गति और सीम पर नियंत्रण से लाल गेंद (टेस्ट) के बहुत अच्छे गेंदबाज बन सकते हैं.’ कृष्णा ने प्रथम श्रेणी के नौ मैचों में 34 विकेट लिये है.
aajtak.in