India vs New Zealand, CWC 2019: बारिश से धुला मैच, नॉटिंघम में टीम इंडिया नहीं लगा पाई जीत की हैट्रिक
aajtak.in | 16 जून 2019, 11:57 AM IST
नॉटिंघम के ट्रेंट ब्रिज मैदान में भारत-न्यूजीलैंड के बीच होने वाला मैच बारिश के कारण रद्द हो गया. इस मैच में टॉस तक नहीं हो पाया. सुबह से जारी बारिश दिनभर रुक-रुक कर होती रही. इस दौरान अंपायरों ने कई बार मैदान का मुआयना किया. शाम 7.30 बजे अंतिम निरीक्षण के बाद उन्होंने मैच रद्द करने का फैसला किया. दोनों टीमों को एक-एक अंक दिए गए. बारिश के खलल से टीम इंडिया जीत की हैट्रिक नहीं लगा पाई. अब भारत को जीत की हैट्रिक के लिए 16 जून को पाकिस्तान को हराना होगा. वहीं, न्यूजीलैंड की टीम अपने विजय क्रम को जारी रखने के लिए अगले मुकाबले में दमखम के साथ उतरेगी. क्रिकेट के इस महाकुंभ में अब तक 18 में से 4 मैच बारिश की भेंट चढ़ चुके हैं.