Advertisement

India vs New Zealand, CWC 2019: बारिश से धुला मैच, नॉटिंघम में टीम इंडिया नहीं लगा पाई जीत की हैट्रिक

aajtak.in | 16 जून 2019, 11:57 AM IST

नॉटिंघम के ट्रेंट ब्रिज मैदान में भारत-न्यूजीलैंड के बीच होने वाला मैच बारिश के कारण रद्द हो गया. इस मैच में टॉस तक नहीं हो पाया. सुबह से जारी बारिश दिनभर रुक-रुक कर होती रही. इस दौरान अंपायरों ने कई बार मैदान का मुआयना किया. शाम 7.30 बजे अंतिम निरीक्षण के बाद उन्होंने मैच रद्द करने का फैसला किया. दोनों टीमों को एक-एक अंक दिए गए. बारिश के खलल से टीम इंडिया जीत की हैट्रिक नहीं लगा पाई. अब भारत को जीत की हैट्रिक के लिए 16 जून को पाकिस्तान को हराना होगा. वहीं, न्यूजीलैंड की टीम अपने विजय क्रम को जारी रखने के लिए अगले मुकाबले में दमखम के साथ उतरेगी. क्रिकेट के इस महाकुंभ में अब तक 18 में से 4 मैच बारिश की भेंट चढ़ चुके हैं.

 

7:42 PM (6 वर्ष पहले)

दोनों टीमों को 1-1 अंक मिले

Posted by :- Tirupati Srivastava

7:39 PM (6 वर्ष पहले)

बारिश के चलते भारत-न्यूजीलैंड मैच रद्द

Posted by :- Tirupati Srivastava

7:14 PM (6 वर्ष पहले)

7.30 बजे अंपायर फिर करेंगे निरीक्षण

Posted by :- Tirupati Srivastava

7:10 PM (6 वर्ष पहले)

मैच को लेकर जल्द आएगा फैसला

Posted by :- Tirupati Srivastava

Advertisement
7:07 PM (6 वर्ष पहले)

बारिश जारी, देखें ट्रेंट ब्रिज स्टेडियम

Posted by :- Tirupati Srivastava

6:37 PM (6 वर्ष पहले)

बारिश ने किया निराश, स्टेडियम में बैठा मायूस समर्थक

Posted by :- Tirupati Srivastava

6:27 PM (6 वर्ष पहले)

स्टेडियम के बाहर इंडियन फैन्स

Posted by :- Tirupati Srivastava
5:55 PM (6 वर्ष पहले)

ग्राउंड्समैन कवर लेकर फिर पहुंचे

Posted by :- Tirupati Srivastava

5:29 PM (6 वर्ष पहले)

कब-कब बारिश के कारण बिना कोई गेंद फेंके मैच रद्द हुआ

Posted by :- Tirupati Srivastava
-1979 में एक बार -2015 में एक बार -2019 में दो बार (पाकिस्तान vs श्रीलंका- वर्ल्ड कप का 11वां मैच. बांग्लादेश vs श्रीलंका-16वां मैच)
Advertisement
5:25 PM (6 वर्ष पहले)

टीम इंडिया के पूर्व कोच जॉन राइट और सौरव गांगली के बीच चर्चा

Posted by :- Tirupati Srivastava

5:19 PM (6 वर्ष पहले)

मैदान का मुआयना करते अंपायर

Posted by :- Tirupati Srivastava

5:12 PM (6 वर्ष पहले)

6 बजे अंपायर फिर करेंगे निरीक्षण

Posted by :- Tirupati Srivastava



5:04 PM (6 वर्ष पहले)

अंपायर मैदान का मुआयना करके लौटे

Posted by :- Tirupati Srivastava
नॉटिंघम के ट्रेंट ब्रिज मैदान का अंपायर मुआयना करके लौट आए हैं. मैदान अभी गीला बताया जा रहा है. बारिश रुक गई है. ग्राउंड्समैन मैदान को सुखाने में जुटे हैं.
4:20 PM (6 वर्ष पहले)

अंपायर 5 बजे लेंगे मैदान का जायजा

Posted by :- Tirupati Srivastava

Advertisement
4:05 PM (6 वर्ष पहले)

नॉटिंघम में फिर से बारिश शुरू

Posted by :- Tirupati Srivastava
भारत-न्यूजीलैंड मैच पर बारिश का खतरा बना हुआ है. यहां फिर से बारिश शुरू हो गई है. मैदान को दोबारा कवर से ढका जा रहा है. मौसम पूर्वानुमान के मुताबिक, लंच के समय तक बारिश थम सकती है, जिससे कम ओवरों का मैच संभव हो सकता है.
3:46 PM (6 वर्ष पहले)

वर्ल्ड कप 2019: कब-कब बारिश ने बिगाड़ा खेल

Posted by :- Tirupati Srivastava
4 जून को कार्डिफ में श्रीलंका-अफगानिस्तान के मैच के लिए 41-41 ओवर ही निर्धारित किए जा सके.7 जून को ब्रिस्टल में पाकिस्तान और श्रीलंका का मैच रद्द करना पड़ा. इस मैच में तो टॉस तक नही हो पाया.10 जून को साउथेम्प्टन में साउथ अफ्रीका-वेस्टइंडीज का मैच 7.3 ओवरों से आगे खेला नहीं जा सका11 जून को बारिश की वजह से ब्रिस्टल में श्रीलंका और बांग्लादेश मुकाबले का टॉस हो नहीं पाया है और यह मैच भी बारिश की भेंट चढ़ गया.
3:26 PM (6 वर्ष पहले)

बारिश रुकी, मैदान सुखाने में जुटे ग्राउंड्समैन

Posted by :- Tirupati Srivastava
3:22 PM (6 वर्ष पहले)

बारिश रुकी, 4 बजे होगा निरीक्षण

Posted by :- Tirupati Srivastava

नॉटिंघम में बारिश रुक गई है. मैदान से कवर हटाए जा रहे हैं. अब मैदान का मुआयना शाम 4 बजे होगा.   

3:22 PM (6 वर्ष पहले)

Posted by :- Tirupati Srivastava

Advertisement
3:21 PM (6 वर्ष पहले)

बारिश रुकी, 4 बजे होगा निरीक्षण

Posted by :- Tirupati Srivastava
नॉटिंघम में बारिश रुक गई है. मैदान से कवर हटाए जा रहे हैं. अब मैदान का मुआयना शाम 4 बजे होगा.

3:14 PM (6 वर्ष पहले)

नॉटिंघम से अच्छी खबर, बारिश रुकी

Posted by :- Tirupati Srivastava


2:48 PM (6 वर्ष पहले)

टॉस में देरी

Posted by :- Tarun Verma
बारिश के कारण भारत और न्यजीलैंड के बीच होने वाले मैच में टॉस में देरी हुई है.
2:47 PM (6 वर्ष पहले)

दर्शकों में गजब का जोश

Posted by :- Bishwa Mohan Mishra
2:28 PM (6 वर्ष पहले)

3 बजे दोबारा मैदान का लेंगे जायजा

Posted by :- Tirupati Srivastava
नॉटिंघम में अगर बारिश नहीं होती है तो 3 बजे मैदान को दोबारा निरीक्षण किया जाएगा. फिलहाल मैच अपने तय समय से नहीं शुरू हो पाएगा. यहां रुक-रुक बारिश जारी है. साथ मैदान से कवर भी नहीं हटाए गए हैं और मैदान भी गीला है.


Advertisement
2:27 PM (6 वर्ष पहले)

3 बजे दोबार मैदान का लेंगे जायजा

Posted by :- Tirupati Srivastava
नॉटिंघम में अगर बारिश नहीं होती है तो 3 बजे मैदान को दोबारा निरीक्षण किया जाएगा. फिलहाल मैच अपने तय समय से नहीं शुरू हो पाएगा. यहां रुक-रुक बारिश जारी है. साथ मैदान से कवर भी नहीं हटाए गए हैं और मैदान भी गीला है.

2:03 PM (6 वर्ष पहले)

समय से नहीं शुरू होगा मैच, मैदान गीला

Posted by :- Tirupati Srivastava
नॉटिंघम में अपने तय समय पर मैच नहीं शुरू हो पाएगा. यहां बारिश रुक-रुक कर हो रही है. साथ मैदान से कवर भी नहीं हटाए गए हैं और मैदान भी गीला है.
1:40 PM (6 वर्ष पहले)

ट्रेंट ब्रिज में काले बादल, बारिश रुकी

Posted by :- Tirupati Srivastava

1:36 PM (6 वर्ष पहले)

आज का मैच नहीं हुआ तो बारिश 8 अंकों के साथ टॉप पर होगी

Posted by :- Tirupati Srivastava
आजतक के Senior Executive Editor विक्रांत गुप्ता ने ट्वीट के जरिए कहा कि अगर आज का भी मैच बारिश के चलते नहीं होता है तो पॉइंट टेबल में बारिश 8 अंकों के साथ टॉप पर पहुंच जाएगी. बता दें कि अभी तक तीन मैच बारिश के चलते इस वर्ल्ड कप में रद्द हो चुके हैं.

1:17 PM (6 वर्ष पहले)

कब-कब बारिश के कारण बिना कोई गेंद फेंके मैच रद्द हुआ

Posted by :- Tirupati Srivastava
-1979 में एक बार
-2015 में एक बार
-2019 में दो बार (पाकिस्तान vs श्रीलंका- वर्ल्ड कप का 11वां मैच. बांग्लादेश vs श्रीलंका-16वां मैच)
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के निवर्तमान मुख्य कार्यकारी डेविड रिचर्डसन कह चुके हैं कि बारिश से प्रभावित वर्ल्ड कप मैचों के लिए अलग से दिन (रिजर्व डे) रखना टूर्नामेंट की लंबी अवधि को देखते हुए व्यावहारिक रूप से असंभव है.
Advertisement
1:08 PM (6 वर्ष पहले)

points table में टॉप पर न्यूजीलैंड

Posted by :- Tirupati Srivastava
1:02 PM (6 वर्ष पहले)

समय से नहीं शुरू होगा मैच

Posted by :- Tirupati Srivastava
बारिश के चलते नॉटिंघम में समय से मैच नहीं शुरू हो पाएगा. अभी वहां बारिश रुक-रुक हो रही है. ग्राउंड से कवर हटाने के लिए अभी नहीं कहा गया है.
12:54 PM (6 वर्ष पहले)

हरभजन सिंह पहुंचे ट्रेंट ब्रिज

Posted by :- Tirupati Srivastava
12:38 PM (6 वर्ष पहले)

मैच पर बारिश का खतरा

Posted by :- Tirupati Srivastava
12:37 PM (6 वर्ष पहले)

नॉटिंघम में आज भारत-न्यूजीलैंड के बीच मुकाबला

Posted by :- Tirupati Srivastava
नॉटिंघम के ट्रेंट ब्रिज में आज भारत-न्यूजीलैंड की टीमें आमने-सामने होंगी. इस वर्ल्ड कप में अब तक दोनों टीमें एक भी मैच नहीं हारी हैं. न्यूजीलैंड 3 मैच जीतकर पॉइंट टेबल में टॉप पर है, जबकि टीम इंडिया अपने दोनों मैच जीतकर चौथे स्थान पर है.