National selection trials: इलावेनिल ने तोड़ा अपूर्वी का विश्व रिकॉर्ड

दुनिया की नंबर एक निशानेबाज इलावेनिल वलारिवान ने तीसरे राष्ट्रीय चयन ट्रायल के दौरान महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल प्रतियोगिता में हमवतन अपूर्वी चंदेला के फाइनल के विश्व रिकॉर्ड को तोड़कर खिताब जीता.

Advertisement
Elavenil Valarivan @elavalarivan Elavenil Valarivan @elavalarivan

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 12 फरवरी 2021,
  • अपडेटेड 8:43 AM IST
  • दुनिया की नंबर एक निशानेबाज हैं इलावेनिल वलारिवान
  • तीसरे राष्ट्रीय चयन ट्रायल के दौरान अपूर्वी का रिकॉर्ड तोड़ा

दुनिया की नंबर एक निशानेबाज इलावेनिल वलारिवान ने तीसरे राष्ट्रीय चयन ट्रायल के दौरान महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल प्रतियोगिता में हमवतन अपूर्वी चंदेला के फाइनल के विश्व रिकॉर्ड को तोड़कर खिताब जीता.

बुधवार को दिव्यांश सिंह पंवार ने भी पुरुष 10 मीटर एयर राइफल फाइनल में विश्व रिकॉर्ड तोड़कर खिताब जीता था. पिछला रिकॉर्ड चीन के निशानेबाज के नाम था. इलावेनिल ने 253 अंक जुटाए, जबकि टोक्यो ओलंपिक की कोटा धारक अपूर्वी ने दो साल पहले आईएसएसएफ विश्व कप में 252.9 अंक जुटाए थे.

Advertisement

अन्य स्पर्धाओं में टोक्यो ओलंपिक के कोटा विजेताओं ने अपने अपने ट्रायल जीते. दो बार के ओलंपियन संजीव राजपूत ने अपनी शानदार फॉर्म जारी रखते हुए पुरुष 50 मीटर राइफल थ्री पोजिशन के क्वालिफिकेशन में 1176 के स्कोर के साथ शीर्ष स्थान हासिल किया. उन्होंने फाइनल में 462.2 अंकों के साथ जीत दर्ज की.

टोक्यो ओलंपिक के लिए क्वालिफाई कर चुके ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर 458.1 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर रहे. क्वालिफिकेशन में भी वह राजपूत के बाद 1172 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर रहे थे.

दुनिया की दूसरे नंबर की खिलाड़ी मनु भाकर ने तीसरा महिला 10 मीटर एयर पिस्टल ट्रायल आसानी से जीता. वह क्वालिफिकेशन में 584 अंकों के साथ शीर्ष पर रहीं और फिर 24 शॉट के फाइनल में 243.7 अंकों के साथ खिताब जीता.

Advertisement

गुरुवार की अंतिम स्पर्धा में विजयवीर सिद्धू ने पुरुष 25 मीटर रेपिड फायर पिस्टल वर्ग का खिताब जीता. विजयवीर ने फाइनल में 35 अंकों के साथ भावेश शेखावत को पछाड़ा, जिन्होंने 29 अंक जुटाए.
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement