'हर एथलीट भारत का गौरव', पेरिस ओलंपिक में गए भारतीय खिलाड़ियों को PM मोदी की शुभकामनाएं

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हर एथलीट भारत का गौरव है. उन्होंने एक्स पर कहा, "पेरिस ओलंपिक शुरू होने के साथ ही भारतीय दल को मेरी शुभकामनाएं. हर एथलीट भारत का गौरव है. वे सभी चमकें और खेल भावना की सच्ची भावना को अपनाएं, अपने असाधारण प्रदर्शन से हमें प्रेरित करें."

Advertisement
प्रधानमंत्री मोदी ने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं (फाइल फोटो) प्रधानमंत्री मोदी ने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं (फाइल फोटो)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 26 जुलाई 2024,
  • अपडेटेड 11:34 PM IST

Paris Olympics 2024: पेरिस ओलंपिक खेल का शुक्रवार देर शाम (भारतीय समयानुसार) आगाज हो चुका है. इसका समापन 11 अगस्त को होगा. पेरिस ओलंपिक के लिए भारत ने 117 ख‍िलाड़‍ियों का दल भेजा है. इन 117 सदस्यों के दल में तीन खेलों एथलेटिक्स (29), निशानेबाजी (21) और हॉकी (19) के आधे खिलाड़ी शामिल हैं. इन सभी खिलाड़ियों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुभकामनाएं दीं.

Advertisement

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हर एथलीट भारत का गौरव है. उन्होंने एक्स पर कहा, "पेरिस ओलंपिक शुरू होने के साथ ही भारतीय दल को मेरी शुभकामनाएं. हर एथलीट भारत का गौरव है. वे सभी चमकें और खेल भावना की सच्ची भावना को अपनाएं, अपने असाधारण प्रदर्शन से हमें प्रेरित करें."

भारत के केंद्रीय खेल मंत्री मनसुख मंडाविया ने भी एक्स पर खिलाड़ियों को बधाई दी. उन्होंने लिखा, "समय करीब आ रहा है! #ParisOlympics2024 का उद्घाटन समारोह जल्द ही शुरू होगा, और भारतीय दल विश्व मंच पर अपनी ताकत दिखाने के लिए पूरी तरह तैयार है. मैं उन्हें शुभकामनाएं देता हूं!"

इससे पहले दिन में केंद्रीय खेल और बॉलीवुड स्टार आयुष्मान खुराना ने देशवासियों से पेरिस ओलंपिक में टीम इंडिया का उत्साहवर्धन करने का आग्रह किया. इस अभियान की शुरुआत के अवसर पर मनसुख मंडाविया ने आयुष्मान को भारतीय टीम की एक यादगार टीशर्ट भी भेंट की. आयुष्मान ने सोशल मीडिया पर लिखा, "ओलंपिक दुनिया का सबसे बड़ा खेल आयोजन है और इसमें भाग लेने वाले खिलाड़ी अपने खेल में किसी टाइटन से कम नहीं हैं. हमारे पास 117 ऐसे शानदार एथलीट हैं जो इस साल के #पेरिस2024 ओलंपिक में हमारा झंडा बुलंद करने के लिए तैयार हैं!"

Advertisement

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने भी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं. उन्होंने एक्स पर लिखा, "कांग्रेस की ओर से मैं देश के साथ मिलकर हमारे अविश्वसनीय रूप से प्रतिभाशाली भारतीय एथलीटों को पेरिस ओलंपिक के लिए शुभकामनाएं देता हूं. आपकी लगन, दृढ़ता और जुनून ने आपको इस वैश्विक मंच पर पहुंचाया है. अपने प्रदर्शन से भारत को गौरवान्वित करें, और आपकी आत्मा तिरंगे की तरह ऊंची उड़ान भरें. घर में गौरव लाएं, और ऐसी यादें बनाएं जो आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित करें."

वहीं बीआरएस नेता केटीआर ने भी खिलाड़ियों के प्रति अपना समर्थन व्यक्त किया. केटीआर ने भारत के लिए इतिहास रचने और टोक्यो ओलंपिक 2020 में जीते गए 7 पदकों को पार करने की क्षमता पर प्रकाश डाला, जो अब तक देश का सबसे अधिक पदक हैं. केटीआर ने कहा, "हम पूरी टीम को हार्दिक शुभकामनाएं देते हैं. हम उनके समर्थन में एकजुट हैं, उनकी सफलता के लिए जयकार कर रहे हैं और उनकी यात्रा का जश्न मना रहे हैं. प्रत्येक एथलीट को अपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने की शक्ति और दृढ़ संकल्प मिले, जिससे हमारे देश को गौरव और गौरव मिले." 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement