Advertisement

Paris Olympics 2024 Day 8 Live Updates: निशांत देव मेडल जीतने से चूके, क्वार्टर फाइनल में मेक्सिको के बॉक्सर ने हराया

aajtak.in | पेरिस | 04 अगस्त 2024, 1:45 AM IST

Paris Olympics 2024 Day 8: पेरिस ओलंप‍िक के आठवें दिन यानी 3 अगस्त (शनिवार) को भारतीय खिलाड़ियों ने शूटिंग, तीरंदाजी, बॉक्सिंग, गोल्फ, सेलिंग जैसे इवेंट्स में अपनी चुनौती पेश की है. शूटिंग में मनु भाकर मेडल से चूक गईं. तीरंदाजी में दीपिका कुमार और भजन कौर भी मेडल राउंड में नहीं पहुंच सकीं.

Nishant Dev (@Getty Images)

हाइलाइट्स

  • पेर‍िस ओलंप‍िक 2024 का आज आठवां दिन
  • भारत ने इस ओलंप‍िक में जीते हैं 3 पदक
  • भारत को तीनों ही ब्रॉन्ज मेडल शूटिंग में आए
  • ओवरऑल ओलंप‍िक में भारत ने जीते कुल 38 पदक

Paris Olympics 2025 Day 8 Updates: खेलों के सबसे बड़े महाकुंभ पेरिस ओलंप‍िक में आठवें दिन यानी शनिवार (3 अगस्त) को भी भारतीय खिलाड़ी धूम मचा रहे हैं. भारतीय खिलाड़ियों ने शूटिंग, तीरंदाजी, बॉक्सिंग जैसे इवेंट्स में भाग लिया है. मनु भाकर वूमेन्स 25 मीटर पिस्टल के फाइनल में मेडल से चूक गईं. तीरंदाजी में दीपिका कुमारी से मेडल की आस है. तीरंदाजी में दीपिका कुमार और भजन कौर भी मेडल राउंड में नहीं पहुंच सकीं.

पेरिस ओलंपिक का सातवां दिन भारत के लिए शानदार रहा था. शूटिंग में मनु भाकर ने जलवा दिखाया. वहीं बैडमिंटन में लक्ष्य सेन ने सेमीफाइनल में पहुंचकर इतिहास रचा. पुरुष हॉकी टीम ने 52 साल बाद ओलंपिक गेम्स में ऑस्ट्रेलिया को मात दी. हालांकि तीरंदाजी में अंकिता भकत और धीरज बोम्मादेवरा पदक जीतने से चूक गए. यहां देखिए आठवें दिन के खेल से जुड़े सभी अपडेट्स...

1:45 AM (एक वर्ष पहले)

पेरिस ओलंप‍िक में 4 अगस्त को भारत का शेड्यूल

Posted by :- Hemant Pathak

दोपहर 12.30 बजे से, 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल पुरुष क्वालिफिकेशन पहला चरण: विजयवीर सिद्धू और अनीश
दोपहर 12.30 बजे से, मेन्स गोल्फ राउंड-4: शुभंकर शर्मा और गगनजीत भुल्लर
दोपहर 1.30 बजे से, भारत बनाम ब्रिटेन पुरुष हॉकी क्वार्टर फाइनल
दोपहर 1.35 बजे से, महिला 3000 मीटर स्टीपलचेस पहला दौर: पारुल चौधरी
दोपहर 2.30 बजे से, पुरुष लंबी कूद क्वालिफिकेशन: जेस्विन एल्ड्रिन
दोपहर 3.02 बजे से, महिला 75 किलो क्वार्टर फाइनल: लवलीना बोरगोहेन vs लि कियान (चीन)
दोपहर 3.30 बजे से, पुरुष एकल सेमीफाइनल: लक्ष्य सेन vs विक्टर एक्सेलेसन (डेनमार्क)
दोपहर 3.35 बजे से, पुरुष डिंगी रेस सात और आठ : विष्णु सरवनन
शाम 6.05 बजे से, महिला डिंगी रेस सात और आठ : नेत्रा कुमानन

1:43 AM (एक वर्ष पहले)

पेरिस ओलंप‍िक में आज ऐसा रहा भारत का प्रदर्शन 

Posted by :- Hemant Pathak

पेरिस ओलंप‍िक के आठवें दिन यानी 3 अगस्त (शनिवार) को भारत का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा. शूटिंग में मनु भाकर मेडल जीतने से चूक गईं. मनु वूमेन्स 25 मीटर पिस्टल के फाइनल में चौथी पोजीशन हासिल की. बॉक्सिंग में निशांत देव मेडल से चूक गए. निशांत को क्वार्टर फाइनल में हार का सामना करना पड़ा. तीरंदाजी में दीपिका कुमारी और भजन कौर की हार के साथ ही भारतीय चुनौती समाप्त हो गई. गोल्फ, सेलिंग बोटिंग में भी भारतीय खिलाड़ी उम्मीदों पर खरे नहीं उतर पाए.

1:09 AM (एक वर्ष पहले)

वुमंस की 100 मीटर रेस में जूलियन अल्फ्रेड ने जीता गोल्ड 

Posted by :- Hemant Pathak

वुमंस के 100 मीटर दौड़ के फाइनल मुकाबले में सेंट लूसिया की जूलियन अल्फ्रेड ने गोल्ड मेडल जीत लिया है. उन्होंने USA की शा'कैरी रिचर्डसन को मात दी. जूलियन अल्फ्रेड ने 10.72 सेकंड में रेस पूरी की, जबकि शा'कैरी रिचर्डसन 10.87 सेकंड की टाइमिंग के साथ दूसरे स्थान पर रहीं. जबकि यूएसए की मेलिसा जेफरसन 10.92 सेकंड के साथ तीसरे स्थान पर रहीं लिहाजा मेलिसा को ब्रॉन्ज से संतुष्ट होना पड़ा.

12:47 AM (एक वर्ष पहले)

बॉक्सिंगः निशांत देव मेडल से चूके

Posted by :- Hemant Pathak

पहले राउंड में बढ़त बनाने के बाद भी निशांत देव क्वार्टर फाइनल में मार्को वर्डे से 1:4 से हार गए. पहले ऐसा लग रहा था कि मैच उनके कंट्रोल में है, वह काफी संयमित भी दिखे, लेकिन जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ा, उनके मैक्सिकन प्रतिद्वंद्वी ने जोरदार वापसी की.

Advertisement
12:39 AM (एक वर्ष पहले)

निशांत देव दूसरे राउंड में हारे 

Posted by :- Hemant Pathak

मार्को वर्डे ने वापसी करते हुए दूसरा राउंड जीत लिया है. अब निशांत देव की बारी है कि वे वापसी की कोशिश करें, पेरिस में मुकाबला कड़ा होता जा रहा है.

12:32 AM (एक वर्ष पहले)

बॉक्सिंगः निशांत देव ने कड़ी टक्कर दी

Posted by :- Hemant Pathak

निशांत देव ने पहले राउंड में अपने प्रतिद्वंद्वी को जोरदार मुक्का मारा, उन्होंने पहला राउंड 4.1 से जीत लिया है. अब मार्को वर्डे पर वापसी करने का दबाव है.

 

12:25 AM (एक वर्ष पहले)

क्या आज बॉक्सिंग में आएगा मेडल?

Posted by :- Hemant Pathak

विजेंदर सिंह द्वारा बीजिंग में ब्रॉन्ज पदक जीतने के बाद किसी भी भारतीय पुरुष ने ओलंपिक में मुक्केबाजी में पदक नहीं जीता है. निशांत देव विजेंदर सिंह, मैरी कॉम और लवलीना बोरगोहेन के बाद मुक्केबाजी में ओलंपिक पदक जीतने वाले चौथे व्यक्ति बन सकते हैं. 

12:22 AM (एक वर्ष पहले)

देशभर की निगाहें बॉक्सर निशांत देव पर, थोड़ी देर में शुरू होगा मुकाबला

Posted by :- Hemant Pathak

भारतीय बॉक्सर निशांत देव का मुकाबला शुरू होने वाला है. यह मैच नॉर्थ पेरिस एरिना में चल रहे ज़ेड ईशाश और लुईस रिचर्डसन के बीच खेले जा रहे मुकाबले के बाद शुरू होगा. 
 

10:43 PM (एक वर्ष पहले)

निशांत देव करेंगे मेडल पक्का?

Posted by :- Anurag Jha

बॉक्सिंग में भारतीय फैन्स की निगाहें निशांत देव पर हैं. निशांत देव मेन्स बॉक्सिंग के 71 किलो भारवर्ग में मेक्सिको के मार्को वेरडे का सामना करेंगे. भारतीय समयानुसार ये मुकाबला रात 12.18 बजे से खेला जाना है. यदि निशांत क्वार्टर फाइनल जीतते हैं तो उनका कम से कम ब्रॉन्ज मेडल जीतना पक्का हो जाएगा. भारत ने पेरिस ओलंपिक में अब तक तीन ब्रॉन्ज जीते हैं, जो शूटिंग में आए हैं.
 

Advertisement
10:24 PM (एक वर्ष पहले)

गोल्फ में निराशजनक खबर

Posted by :- Anurag Jha

गोल्फर शुभंकर शर्मा और गगनजीत भुल्लर का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा. तीसरे राउंड के बाद शुभंकर 2 अंडर पार के साथ संयुक्त 34वें स्थान पर हैं और गगनजीत 3 राउंड के बाद 2 ओवर पार के साथ संयुक्त 48वें स्थान पर हैं. चौथा एवं आखिरी राउंड 4 अगस्त को दोपहर 12:30 बजे से होगा.

8:20 PM (एक वर्ष पहले)

नौकायन में ये अपडेट

Posted by :- Anurag Jha

सेलिंग बोटिंग की वूमेन्स डिंगी इवेंट में भारत की नेत्रा कुमानन ने रेस 4, 5 और 6 की समाप्ति के बाद 96 अंकों के साथ ओवरऑल 24वां स्थान हासिल किया. कुमानन रेस 4 और 5 में 28वें स्थान पर रही थीं, वहीं रेस-6 में वो 20वें नंबर पर रहीं. रेस 7 और 8 4 अगस्त को होगी.

8:16 PM (एक वर्ष पहले)

इन 10 इवेंट्स में बचा है भारत का अभियान

Posted by :- Anurag Jha

एथलेटिक्स 
बैडमिंटन 
मुक्केबाजी 
गोल्फ 
हॉकी 
नौकायन 
शूटिंग 
टेबल टेनिस 
कुश्ती 
भारोत्तोलन 

7:09 PM (एक वर्ष पहले)

नौकायन में अपडेट

Posted by :- Anurag Jha

सेल‍िंग बोटिंग की पुरुष डिंगी स्पर्धा में भारत के विष्णु सरवनन ने रेस 5 और रेस 6 में क्रमशः 21वां और 13वां स्थान हासिल किया. छठी रेस की समाप्ति के बाद विष्णु कुल 83 अंकों के साथ 23वें स्थान पर हैं. 7वीं और 8वीं रेस 4 अगस्त को दोपहर 3:35 बजे से शुरू होगा.

6:52 PM (एक वर्ष पहले)

स्कीट में माहेश्वरी का अच्छा प्रदर्शन

Posted by :- Anurag Jha

महिला स्कीट स्पर्धा के क्वालिफिकेशन राउंड में माहेश्वरी चौहान पहले दिन की समाप्ति के बाद 71 अंकों के साथ 8वें स्थान पर हैं. 4 अगस्त को बाकी के 2 क्वालिफिकेशन राउंड आयोजित किए जाएंगे. टॉप-6 शूटर्स फाइनल के लिए क्वालिफाई करेंगी. 

Advertisement
6:30 PM (एक वर्ष पहले)

मनु भाकर ने कही ये बात

Posted by :- Anurag Jha

मनु भाकर ने पेरिस ओलंपिक में दो ब्रॉन्ज मेडल जीते. मनु के पास तीसरा मेडल जीतने का भी मौका था, लेकिन वह वूमेन्स 25 मीटर पिस्टल के फाइनल में चौथी पोजीशन पर रहीं. मनु ने ट्वीट किया, '2 कांस्य पदक जीतना एक सपना सच होने जैसा है. यह उपलब्धि सिर्फ मेरी नहीं है, बल्कि उन सभी की है जिन्होंने मुझ पर विश्वास किया और मेरा साथ दिया. सभी लोगों के अटूट समर्थन के बिना ऐसा नहीं कर सकता था. अपने देश के लिए सबसे बड़े मंच पर प्रतिस्पर्धा करना और प्रदर्शन करना बहुत गर्व एवं खुशी का क्षण है. इस अविश्वसनीय यात्रा का हिस्सा बनने और हर कदम पर मेरे साथ खड़े रहने के लिए आप सभी का धन्यवाद. आपका प्रोत्साहन मेरे लिए बहुत मायने रखता है. पेरिस में मेरे अभियान का एक कड़वा-मीठा अंत, लेकिन टीम इंडिया की सफलता में योगदान देने की खुशी है. जय हिंद.'

6:04 PM (एक वर्ष पहले)

शूटिंग में अप़डेट

Posted by :- Anurag Jha

स्कीट क्वालिफिकेशन में अनंत जीत सिंह नरुका का निराशाजनक प्रदर्शन रहा और वह 24वें स्थान पर रहे. अनंत ने 116 अंक बनाए, जबकि फाइनल के लिए क्वालीफाई करने वाले आखिरी शूटर ने 122 अंक बनाए थे. इस इवेंट में 30 शूटर्स ने भाग लिया है.

5:39 PM (एक वर्ष पहले)

तीरंदाजी में खत्म नहीं हो सका सूखा

Posted by :- Anurag Jha

तीरंदाजी को ओलंपिक में 1988 में शामिल किया गया था और तब से भारतीय तीरंदाज लगभग हर ओलंपिक खेल में हिस्सा ले रहे हैं, लेकिन अभी तक पोडियम तक पहुंचने में नाकाम रहे हैं. कहने का अर्थ यह है कि भारत ओलंपिक  के तीरंदाजी इवेंट्स में अब तक एक भी मेडल नहीं जीत पाया है.

5:30 PM (एक वर्ष पहले)

दीपिका हारीं

Posted by :- Anurag Jha

भारतीय तीरंदाज दीपिका कुमारी वूमेन्स सिंगल्स में अपना क्वार्टर फाइनल मुकाबला 4-6 से हार गई हैं. कोरिया की नाम सु-ह्योन ने पांचवां सेट जीतकर मैच अपने नाम कर लिया. दीपिका की हार के साथ ही तीरंदाजी में भारतीय चुनौती समाप्त हो गईं. भारत ओलंपिक की तीरंदाजी इवेंट्स में अब तक एक भी पदक नहीं जीत सका है.

5:28 PM (एक वर्ष पहले)

नाम ने जीता चौथा सेट

Posted by :- Anurag Jha

कोरिया की नाम सु-ह्योन ने चौथा सेट 29-27 से जीत लिया है. अब आखिरी सेट के जरिए विजेता का फैसला होगा. दीपिका को आखिरी सेट में दमदार खेल दिखाना होगा.

Advertisement
5:25 PM (एक वर्ष पहले)

दीपिका ने तीसरा सेट जीता

Posted by :- Anurag Jha

दीपिका ने तीसरा सेट 29-28 से जीतकर मैच में 4-2 की बढ़त ले ली है.

5:23 PM (एक वर्ष पहले)

दीपिका ने गंवाया दूसरा सेट

Posted by :- Anurag Jha

कोरिया की नाम सु-ह्योन ने दूसरा सेट जीतकर मैच में 2-2 की बराबरी कर ली है. अब भारतीय तीरंदाज दीपिका कुमारी को तीसरे सेट में वापसी करनी होगी.

5:19 PM (एक वर्ष पहले)

दीपिका ने पहला सेट जीता

Posted by :- Anurag Jha

तीरंदाजी की वूमेन्स इंडिविजुअल इवेंट के क्वार्टर फाइनल मुकाबले में दीपिका कुमारी का सामना साउथ कोरिया की नाम सु-ह्योन से है. दीपिका ने पहला सेट जीतकर 2-0 की लीड ले ली है.

4:47 PM (एक वर्ष पहले)

थोड़ी देर में दीपिका का मैच

Posted by :- Anurag Jha

तीरंदाजी में वूमेन्स सिंगल्स में क्वार्टर फाइनल मुकाबले जारी हैं. थोड़ी देर में भारत की दीपिका कुमारी का सामना साउथ कोरिया की नाम सु-ह्योन से होगा.

4:10 PM (एक वर्ष पहले)

शूटिंग अपडेट

Posted by :- Anurag Jha

महिला स्कीट क्वालिफिकेशन में 2 राउंड के बाद माहेश्वरी चौहान 47 अंकों के साथ 14वें स्थान पर हैं. वहीं रायजा ढिल्लों 23 अंकों के साथ 29वें नंबर पर हैं. इस इवेंट में 29 शूटर्स भाग ले रही हैं. आज अब सिर्फ एक राउंड बचा है. बाकी के दो राउंड 4 अगस्त को होंगे.

Advertisement
3:32 PM (एक वर्ष पहले)

मनु भाकर का तीसरे मेडल से चूकने के बाद र‍िएक्शन

Posted by :- Krishan Kumar

क्ल‍िक करें: 'हैट्रिक' चूककर छलका मनु भाकर का दर्द, बोलीं- 25 मीटर इवेंट में...
 

3:30 PM (एक वर्ष पहले)

मनु भाकर ने हारकर भी जीता द‍िल, 3 इवेंट में से 2 में जीता मेडल

Posted by :- Krishan Kumar

क्ल‍िक करें: मनु भाकर नहीं मनु धाकड़ कह‍िए, ओलंप‍िक में शूटऑफ में मेडल हैट्रिक से चूकीं...लेकिन जीत लिया दिल

3:29 PM (एक वर्ष पहले)

मनु भाकर कैसे तीसरे मेडल से चूकीं, जानें पूरी कहानी

Posted by :- Krishan Kumar

क्ल‍िक करें: मनु भाकर के उस शूटऑफ की कहानी... जिस वजह से पेरिस ओलंपिक में महाहैट्रिक हुई मिस

3:26 PM (एक वर्ष पहले)

भारत के ओलंप‍िक मेडल‍िस्ट की पूरी ल‍िस्ट, जानें कौन, कब बना व‍िजेता

Posted by :- Krishan Kumar

ओलंप‍िक मेडल‍िस्ट की पूरी ल‍िस्ट, जानें कौन, कब बना व‍िजेता

एथलीट/खेल  मेडल  इवेंट  ओलंप‍िक सीजन
नॉर्मन प्रिचर्ड*  स‍िल्वर  पुरुषों की 200 मीटर रेस पेरिस 1900
नॉर्मन प्रिचर्ड**  स‍िल्वर पुरुषों का 200 मीटर बाधा दौड़ (हर्डल रेस) पेर‍िस 1900
भारतीय हॉकी टीम गोल्ड  पुरुष हॉकी एम्स्टर्डम 1928
भारतीय हॉकी टीम गोल्ड पुरुष हॉकी लॉस एंजिल्स 1932
भारतीय हॉकी टीम गोल्ड पुरुष हॉकी बर्लिन 1936
भारतीय हॉकी टीम गोल्ड पुरुष हॉकी लंदन 1948
भारतीय हॉकी टीम गोल्ड पुरुष हॉकी हेल्सिंकी 1952
भारतीय हॉकी टीम गोल्ड पुरुष हॉकी मेलबर्न 1956
केडी जाधव ब्रॉन्ज पुरुषों की बेंटमवेट कुश्ती हेल्सिंकी 1952
भारतीय हॉकी टीम  स‍िल्वर  पुरुष हॉकी रोम 1960
भारतीय हॉकी टीम  गोल्ड  पुरुष हॉकी टोक्यो 1964
भारतीय हॉकी टीम  ब्रॉन्ज पुरुष हॉकी मेक्सिको सिटी 1968
भारतीय हॉकी टीम  ब्रॉन्ज  पुरुष हॉकी म्यूनिख 1972
भारतीय हॉकी टीम  गोल्ड पुरुष हॉकी मास्को 1980
लिएंडर पेस ब्रॉन्ज पुरुष एकल टेनिस  अटलांटा 1996
कर्णम मल्लेश्वरी ब्रॉन्ज भारोत्तोलन (महिलाओं का 54 किग्रा सिडनी 2000
राज्यवर्धन सिंह राठौड़ स‍िल्वर पुरुषों की डबल ट्रैप शूटिंग  एथेंस 2004
अभिनव बिंद्रा गोल्ड पुरुषों की 10 मीटर एयर राइफल शूटिंग बीजिंग 2008
विजेंदर सिंह ब्रॉन्ज पुरुषों की मिडिलवेट बॉक्सिंग (मुक्केबाजी) बीजिंग 2008
सुशील कुमार ब्रॉन्ज पुरुषों की 66 किग्रा कुश्ती बीजिंग 2008
सुशील कुमार स‍िल्वर पुरुषों की 66 किग्रा कुश्ती लंदन 2012
विजय कुमार स‍िल्वर पुरुषों की 25 मीटर रैपिड पिस्टल शूटिंग लंदन 2012
साइना नेहवाल ब्रॉन्ज महिला एकल बैडमिंटन लंदन 2012
मैरी कॉम ब्रॉन्ज महिला फ्लाइवेट मुक्केबाजी लंदन 2012
योगेश्वर दत्त ब्रॉन्ज पुरुष 60 किग्रा कुश्ती लंदन 2012
गगन नारंग ब्रॉन्ज 10 मीटर एयर राइफल शूटिंग लंदन 2012
पीवी सिंधु स‍िल्वर महिला एकल बैडमिंटन रियो 2016
साक्षी मलिक ब्रॉन्ज महिला 58 किग्रा कुश्ती रियो 2016
मीराबाई चानू  स‍िल्वर महिला 49 किग्रा भारोत्तोलन (वेटलिफ्टिंग) टोक्यो 2020
लवलीना बोरगोहेन ब्रॉन्ज महिला वेल्टरवेट बॉक्स‍िंंग (64-69 किग्रा) टोक्यो 2020
पीवी सिंधु  ब्रॉन्ज महिला एकल बैडमिंटन टोक्यो 2020
रवि कुमार दहिया  स‍िल्वर पुरुष फ्रीस्टाइल 57 किग्रा कुश्ती टोक्यो 2020
भारतीय हॉकी टीम  ब्रॉन्ज पुरुष हॉकी टोक्यो 2020
बजरंग पुनिया ब्रॉन्ज पुरुष 65 किग्रा कुश्ती टोक्यो 2020
नीरज चोपड़ा गोल्ड पुरुषों का भाला फेंक (जेवल‍िन थ्रो) टोक्यो 2020
मनु भाकर ब्रॉन्ज  वूमेन्स 10 मीटर एयर पिस्टल पेरिस 2024
मनु भाकर-सरबजोत स‍िंह  ब्रॉन्ज  10 मीटर एयर पिस्टल म‍िक्स्ड टीम  पेरिस 2024
स्वप्निल कुसाले ब्रॉन्ज  50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन पेरिस 2024

*** नोट: नॉर्मन प्रिचर्ड ने ब्रिटिश झंडे के तहत भारत की ओर से भाग ल‍िया था, वह एक ब्रिट‍िश मूल के ख‍िलाड़ी थे. 

3:25 PM (एक वर्ष पहले)

शूटिंग में भारत के पदकवीर (ओलंपिक)

Posted by :- Krishan Kumar

1. राज्यवर्धन सिंह राठौड़, रजत पदक: एथेंस (2004) 
2. अभिनव बिंद्रा, स्वर्ण पदक, बीजिंग ओलंपिक (2008) 
3. गगन नारंग, कांस्य पदक: लंदन ओलंपिक (2012) 
4. विजय कुमार, रजत पदक: लंदन ओलंपिक (2012) 
5. मनु भाकर, कांस्य पदक: पेरिस ओलंपिक (2024) 
6.मनु भाकर- सरबजोत स‍िंह, कांस्य पदक: पेरिस ओलंपिक (2024) 
7.स्वप्निल कुसाले, कांस्य पदक: पेरिस ओलंपिक (2024)

Advertisement
3:12 PM (एक वर्ष पहले)

तीरंदाजी अपडेट

Posted by :- Anurag Jha

आज शाम 5 बजकर 9 बजे भारतीय तीरंदाज दीपिका कुमारी वूमेन्स सिंगल्स के क्वार्टर फाइनल में साउथ कोरिया की नाम सु-ह्योन के खिलाफ खेलेंगी. नाम पेरिस में स्वर्ण पदक जीतने वाली साउथ कोरियाई टीम का भी हिस्सा थीं.

2:36 PM (एक वर्ष पहले)

भजन कौर हारीं

Posted by :- Anurag Jha

भारतीय तीरंदाज भजन कौर को महिला सिंगल्स के प्री-क्वार्टर फाइनल में हार का सामना करना पड़ा है. भजन शूटऑफ में इंडोनेशियाई तीरंदाज डियांडा चोइरूनिसा से हार गईं. पांच सेट के बाद स्कोर 5-5 से बराबर था.  ऐसे में भजन और डियांडा चोइरूनिसा के बीच शूटऑफ हुआ. शूटऑफ में डियांडा ने 9 का स्कोर किया, वहीं भजन 8 का स्कोर ही बना सकीं.

2:32 PM (एक वर्ष पहले)

मुकाबला फिलहाल बराबरी पर

Posted by :- Anurag Jha

पांच सेट के बाद स्कोर 5-5 से बराबर है. ऐसे में भजन और डियांडा चोइरूनिसा के बीच शूटऑफ होगा.

2:31 PM (एक वर्ष पहले)

तीसरा सेट रहा बराबर

Posted by :- Anurag Jha

भजन और इंडोनेशियाई तीरंदाज के बीच चौथा सेट 1-1 से बराबर रहा. भजन अब भी 3-5 से पीछे हैं.

2:27 PM (एक वर्ष पहले)

आर्चरी में लेटेस्ट अपडेट

Posted by :- Anurag Jha

भजन कौर ने तीसरा सेट 26-28 से गंवा दिया है. भजन अब 2-4 से पीछे हो गई हैं.

Advertisement
2:25 PM (एक वर्ष पहले)

भजन ने जीता दूसरा सेट

Posted by :- Anurag Jha

भारतीय तीरंदाज भजन कौर ने इंडोनेशिया की डियांडा चोइरूनिसा के खिलाफ दूसरा सेट जीतकर अच्छी वापसी की है. दो सेट के बाद स्कोर 2-2 है.

2:23 PM (एक वर्ष पहले)

भजन कौर एक्शन में

Posted by :- Anurag Jha

तीरंदाजी में भारत की भजन कौर भी अपना प्री-क्वार्टर मैच खेलने उतरी हैं. उनका सामना इंडोनेशिया की डियांडा चोइरूनिसा से हो रहा है. डियांडा ने पहला सेट जीत लिया है.

2:17 PM (एक वर्ष पहले)

दीपिका क्वार्टर फाइनल में

Posted by :- Anurag Jha

दीपिका कुमारी तीरंदाजी की वूमेन्स सिंगल्स स्पर्धा के क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई हैं. दीपिका ने जर्मनी की मिशेले क्रोपेन को 6-4 से हराया.

2:15 PM (एक वर्ष पहले)

जर्मनी की तीरंदाज ने जीता चौथा सेट

Posted by :- Anurag Jha

जर्मनी की मिशेले क्रोपेन ने चौथा सेट जीत लिया है. इसके बावजूद दीपिका कुमारी 5-3 से आगे हैं.

2:12 PM (एक वर्ष पहले)

दीपिका 5-1 से आगे

Posted by :- Anurag Jha

दीपिका कुमारी ने तीसरा सेट 26-25 से जीत लिया. दीपिका अब 5-1 से आगे हो गई हैं.

Advertisement
2:09 PM (एक वर्ष पहले)

आर्चरी में ताजा अपडेट

Posted by :- Anurag Jha

दूसरे सेट में दीपिका और जर्मनी की मिशेले को 1-1 अंक मिला. यानी दीपिका अब भी 3-1 से आगे हैं.

2:07 PM (एक वर्ष पहले)

दीपिका कुमारी एक्शन में

Posted by :- Anurag Jha

आर्चरी में दीपिका कुमार अपना प्री-क्वार्टर फाइनल मैच खेल रही हैं. उनका सामना जर्मनी की मिशेले क्रोपेन से है. फिलहाल दीपिका 2-0 से आगे हैं.

1:20 PM (एक वर्ष पहले)

मनु मेडल से चूकीं

Posted by :- Anurag Jha

मनु भाकर वूमेन्स 25 मीटर पिस्टल स्पर्धा में चौथी पोजीशन पर रहीं. आठ सीरीज के बाद मनु और हंगरी की वेरोनिका मेजर के एक समान 28-28 अंक थे. ऐसे में एलिमिनेशन के लिए शूटऑफ हुआ, जिसमें मनु को हार का सामना करना पड़ा. शूटऑफ में हंगरी की शूटर ने 5 में से 3 शॉट सही लगाए. वहीं मनु 5 में से दो शॉट निशाने पर लगा सकीं.

1:16 PM (एक वर्ष पहले)

मनु दूसरे नंबर पर कायम

Posted by :- Anurag Jha

सात सीरीज पूरे हो चुके हैं. मनु भाकर दूसरे नंबर पर कायम हैं. रेस में सिर्फ चार शूटर बची हैं. मनु भाकर ने सातवीं सीरीज में 5 में से चार अंक हासिल किए.

1:13 PM (एक वर्ष पहले)

शूटिंग में लेटेस्ट अपडेट

Posted by :- Anurag Jha

मनु भाकर ने छठी सीरीज में 5 में से चार अंक हासिल किए. अब वह दूसरे नंबर पर आ गई हैं.

Advertisement
1:11 PM (एक वर्ष पहले)

मनु फिर तीसरे नंबर पर

Posted by :- Anurag Jha

मनु ने पांचवीं सीरीज में 5 में से पांच अंक हासिल किए. अब वह तीसरे नंबर पर हैं.

1:09 PM (एक वर्ष पहले)

रेस में अब सात शूटर्स

Posted by :- Anurag Jha

चौथी सीरीज के बाद मनु भाकर छठे नंबर पर फिसल गई हैं. अब रेस में सात शूटर्स बचे हैं.

1:07 PM (एक वर्ष पहले)

मनु फिलहाल दूसरे नंबर पर

Posted by :- Anurag Jha

तीसरी सीरीज में भी मनु के पांच में से चार शॉट निशाने पर रहे. तीसरी सीरीज के बाद मनु दूसरे नंबर पर हैं.

1:04 PM (एक वर्ष पहले)

मनु चौथे नंबर पर

Posted by :- Anurag Jha

दूसरी सीरीज में मनु के पांच में से चार शॉट निशाने पर रहे. दूसरी सीरीज के बाद मनु चौथे नंबर पर

1:02 PM (एक वर्ष पहले)

पहली सीरीज के बाद मनु छठे नंबर पर

Posted by :- Anurag Jha

पहली सीरीज में मनु भाकर के दो शॉट निशाने पर लगे. पहली सीरीज के बाद मनु छठे नंबर पर हैं.

Advertisement
1:01 PM (एक वर्ष पहले)

मनु भाकर का मैच शुरू

Posted by :- Anurag Jha

वूमेन्स मेन्स 25 मीटर पिस्टल स्पर्धा का फाइनल शुरू हो चुका है.

12:53 PM (एक वर्ष पहले)

कुछ ही मिनटों में मनु का मुकाबला

Posted by :- Anurag Jha

मनु भाकर वूमेन्स 25 मीटर पिस्टल स्पर्धा के फाइनल में उतरने जा रही हैं. फाइनल मुकाबला भारतीय समयानुसार दोपहर 1 बजे से शुरू हो रहा है. फाइनल में मनु भाकर समेत आठ शूटर्स भाग ले रही हैं.

12:24 PM (एक वर्ष पहले)

मेडल टैली में चीन टॉप पर

Posted by :- Anurag Jha

मेडल टैली में चीन फिलहाल 13 गोल्ड समेत 31 पदकों के साथ टॉप पर है. वहीं फ्रांस 11 गोल्ड समेत 36 मेडल के साथ दूसरे स्थान पर है. ऑस्ट्रेलिया 11 गोल्ड सहित 22 पदकों के साथ तीसरे नंबर पर है. वहीं भारत 3 कांस्य पदकों के साथ 47वें पायदान पर है.

12:13 PM (एक वर्ष पहले)

तीरंदाजी में भी आएगा मेडल

Posted by :- Anurag Jha

भारतीय टीम को आज तीरंदाजी में भी मेडल की उम्मीद है.. दीपिका कुमारी और भजन कौर महिलाओं की व्यक्तिगत तीरंदाजी स्पर्धा के प्री- क्वार्टर फाइनल में पहुंच चुकी हैं. दीपिका प्री क्वार्टर फाइनल में जर्मनी की मिशेल क्रोपेन से सामने करेंगी. वहीं भजन कौर का सामना इंडोनेशिया की डायनंदा चोइरुनिसा से होगा. हालांकि भारत के लिहाज से बुरी खबर ये है कि यदि दीपिका और भजन अपने-अपने मैच जीतती हैं, तो वो क्वार्टर फाइनल में एक-दूसरे से भिड़ेंगी. यानी कोई एक ही तीरंदाज सेमीफाइनल तक पहुंच सकता है.

12:07 PM (एक वर्ष पहले)

मनु भाकर से आज गोल्ड की उम्मीद!

Posted by :- Anurag Jha

मनु भाकर आज (3 अगस्त) निशानेबाजी की 25 मीटर महिला पिस्टल स्पर्धा का फाइनल में खेलेंगी. यह मुकाबला दोपहर एक बजे से है. मनु अगर इस इवेंट में मेडल जीत लेती हैं तो वह भारत की सबसे बड़ी एथलीट बन जाएंगी, क्योंकि कभी भी कोई भारतीय ख‍िलाड़ी व्यक्त‍िगत तौर पर 3 मेडल नहीं जीत पाया है. मनु भाकर ने व्यक्तिगत 10 मीटर एयर पिस्टल में कांस्य पदक जीतने के बाद सरबजोत सिंह के साथ मिलकर मिश्रित टीम वर्ग में भी कांस्य पदक जीता था. वह एक ही ओलंपिक में दो पदक जीतने वाली पहली भारतीय बनीं.अब मनु के पास एक और इवेंट में गोल्ड मेडल जीतने के करीब हैं. खास बात यह है कि इस ओलंप‍िक में भारत के तीनों ही मेडल शूटिंग में ही आए हैं. 

Advertisement
12:03 PM (एक वर्ष पहले)

पेरिस ओलंपिक में आठवें दिन भारत का शेड्यूल 

Posted by :- Anurag Jha

निशानेबाजी
पुरुष स्कीट क्वाल‍िफ‍िकेशन (दूसरा द‍िन): अनंतजीत स‍िंंह नरुका   
महिला स्कीट क्वालिफिकेशन (पहला दिन): रेइजा ढिल्लों और माहेश्वरी चौहान: दोपहर 12.30
महिला 25 मीटर पिस्टल (फाइनल ): मनु भाकर (दोपहर 1.00 बजे )

गोल्फ
पुरुष राउंड 3 (स्ट्रोक प्ले)- शुभंकर शर्मा, गगनजीत भुल्लर - दोपहर 12:30 बजे

तीरंदाजी 
महिला व्यक्तिगत (1/8 एलिमिनेशन): दीपिका कुमारी बनाम मिशेले क्रोपेन (जर्मनी) दोपहर 1.52 बजे
महिला व्यक्तिगत ( 1/8 एलिमिनेशन): भजन कौर बनाम डियांडा चोइरूनिसा (इंडोनेशिया), दोपहर 2.05 बजे 
महिला व्यक्तिगत क्वार्टरफाइनल (यदि क्वाल‍िफाई करते हैं)- दीपिका कुमारी/भजन कौर: शाम 4:30
महिला व्यक्तिगत सेमी-फाइनल (यदि क्वाल‍िफाई करते हैं)- दीपिका कुमारी/भजन कौर: शाम 5:22
महिला व्यक्तिगत कांस्य पदक मैच (यदि सेमीफाइनल हार गए) – दीपिका कुमारी/भजन कौर: शाम 6:03 
महिला व्यक्तिगत स्वर्ण पदक मैच (यदि क्वाल‍िफाई करते हैं) – दीपिका कुमारी/भजन कौर: शाम 6:16 

सेल‍िंग बोटिंग

पुरुष डिंगी (रेस पांच ): विष्णु सरवनन – दोपहर 3. 45 बजे
पुरुष डिंगी (रेस छह ): विष्णु सरवनन – दोपहर 4. 53 बजे
महिला डिंगी (रेस पांच ): नेत्रा कुमानन – दोपहर 5. 55 बजे
महिला डिंगी (रेस छह ): नेत्रा कुमानन – शाम 7. 03 बजे

मुक्केबाजी :
पुरुष वेल्टरवेट ( क्वार्टर फाइनल ) 71 KG : निशांत देव बनाम मार्को वेरडे (मैक्सिको ): रात 12.18 बजे

12:00 PM (एक वर्ष पहले)

पेरिस ओलंपिक का आज आठवां दिन

Posted by :- Anurag Jha

पेरिस ओलंप‍िक का आज आठवां द‍िन है. इस लाइव ब्लॉग में हम आपको लगातार भारत के खेल अभ‍ियान से जुड़े अपडेट दे रहे हैं.