Advertisement

Paris Olympics 2024 Day 7 Live Updates: ओलंपिक में लक्ष्य सेन ने रचा इतिहास, सेमीफाइनल में पहुंचने वाले भारत के पहले पुरुष शटलर बने

aajtak.in | पेरिस | 03 अगस्त 2024, 11:31 AM IST

Paris Olympic 2024 Day 7 LIVE: पेरिस ओलंप‍िक के सातवें दिन यानी 2 अगस्त को भारतीय खिलाड़ियों ने तीरंदाजी, बैडमिंटन, हॉकी, गोल्फ, शूटिंग जैसे इवेंट्स में दमखम दिखाया. शूटिंग में मनु भाकर वूमेन्स 25 मीटर पिस्टल के फाइनल में पहुंच चुकी हैं. वहीं तीरंदाजी में अंकिता-धीरज ब्रॉन्ज मेडल जीतने से चूके. बैडमिंटन में लक्ष्य सेन ने सेमीफाइनल में एंट्री ली. भारत ने पेरिस ओलंप‍िक में अब तक 3 ब्रॉन्ज मेडल जीते हैं.

Lakshya Sen in Paris Olympics. (Reuters Photo)

हाइलाइट्स

  • पेर‍िस ओलंप‍िक 2024 का आज सातवां दिन
  • भारत ने इस ओलंप‍िक में जीते हैं 3 पदक
  • भारत को तीनों ही ब्रॉन्ज मेडल शूटिंग में आए
  • ओवरऑल ओलंप‍िक में भारत ने जीते कुल 38 पदक

Paris Olympics 2025 Day 7 Updates: खेलों के सबसे बड़े महाकुंभ पेरिस ओलंप‍िक में सातवें दिन यानी शुक्रवार (2 अगस्त) को भी भारतीय खिलाड़ियों ने धमाल मचाया. भारतीय खिलाड़ियों ने बैडमिंटन, तीरंदाजी, हॉकी, गोल्फ, शूटिंग, एथलेटिक्टस जैसे इवेंट्स में भाग लिया. तीरंदाजी की मिक्स्ड टीम इवेंट में अंकिता-धीरज ब्रॉन्ज जीतने से चूक गए. वहीं मनु भाकर वूमेन्स 25 मीटर पिस्टल के फाइनल में पहुंच चुकी हैं. बैडमिंटन में लक्ष्य सेन ने सेमीफाइनल में एंट्री ली. जबकि हॉकी में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को पराजित किया.

पेरिस ओलंपिक का छठा दिन भारत के लिए मिला-जुला रहा था. स्टार शूटर स्वप्निल कुसाले से 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन में भारत को ब्रॉन्ज मेडल द‍िलाया. इस तरह भारत के अब ओलंप‍िक में तीसरा मेडल जीता. बैडमिंटन के प्री-क्वार्टर फाइनल के महिला सिंगल्स मुकाबले में पीवी सिंधु हारकर बाहर हो गईं. जबकि लक्ष्य सेन ने क्वार्टरफाइनल में एंट्री ली. यहां देखिए सातवें दिन के खेल से जुड़े सभी अपडेट्स...

2:17 AM (एक वर्ष पहले)

पेरिस ओलंपिक में आज भारत का शेड्यूल

Posted by :- Hemant Pathak

दोपहर 12.30, महिला स्कीट क्वालिफिकेशन (पहला दिन) : रेइजा ढिल्लों और माहेश्वरी चौहान
दोपहर 1.00 बजे, महिला 25 मीटर पिस्टल (फाइनल) : मनु भाकर 
दोपहर 1.52 बजे, महिला व्यक्तिगत (1/8 एलिमिनेशन): दीपिका कुमारी बनाम मिशेले क्रोपेन (जर्मनी) 
दोपहर 2.05 बजे, महिला व्यक्तिगत ( 1/8 एलिमिनेशन): भजन कौर बनाम डियांडा चोइरूनिसा (इंडोनेशिया)
दोपहर 3. 45 बजे, पुरुष डिंगी (रेस पांच ): विष्णु सरवनन
दोपहर 4. 53 बजे, पुरुष डिंगी (रेस छह ): विष्णु सरवनन 
दोपहर 5. 55 बजे , महिला डिंगी (रेस पांच): नेत्रा कुमानन
शाम 7. 03 बजे महिला डिंगी (रेस छह): नेत्रा कुमानन
रात 12.18 बजे,  पुरुष वेल्टरवेट ( क्वार्टर फाइनल) : निशांत देव बनाम मार्को वेरडे (मैक्सिको )
 

2:16 AM (एक वर्ष पहले)

पेरिस ओलंपिक में भारत के लिहाज से ऐसा रहा सातवां दिन 

Posted by :- Hemant Pathak

पेरिस ओलंपिक 2024 का सातवां दिन (2 अगस्त) भारत के लिहाज से अच्छा रहा. शुक्रवार को भारतीय खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया. शूटिंग में स्टार निशानेबाज मनु भाकर वूमेन्स 25 मीटर पिस्टल के फाइनल में पहुंचने में कामयाब रहीं. मनु पहले ही पेरिस ओलंपिक में दो मेडल जीत चुकी हैं. अब वह आज मेडल जीतकर महाहैट्रिक बनाना चाहेंगी.

बैडमिंटन में लक्ष्य सेन ने यादगार प्रदर्शन किया. वहीं पुरुष हॉकी टीम ने 52 साल बाद ओलंपिक गेम्स में ऑस्ट्रेलिया को मात दी. हालांकि तीरंदाजी में अंकिता भकत और धीरज बोम्मादेवरा पदक जीतने से चूक गए.

12:36 AM (एक वर्ष पहले)

शॉटपुट के फाइनल में क्वालीफाई नहीं कर सके तजिंदर 

Posted by :- Hemant Pathak

तजिंदरपाल सिंह तूर 18.05 मीटर के थ्रो के साथ पुरुषों के शॉट पुट फाइनल के लिए क्वालीफाई करने में असफल रहे.
 

12:27 AM (एक वर्ष पहले)

तजिंदर ने फाउल किया ​​​​​​​

Posted by :- Hemant Pathak

तजिंदरपाल सिंह तूर ने अपने दूसरे प्रयास में फाउल थ्रो किया. शॉटपुट में फाइनल के लिए क्वालीफाई करने में उन्हें मुश्किल हो सकती है.

Advertisement
12:22 AM (एक वर्ष पहले)

एथलेटिक्स में तजिंदर ने 18.05 मीटर दूर गोला फेंका

Posted by :- Hemant Pathak

पुरुषों के शॉटपुट कॉम्पटिशन के क्वालिफिकेशन राउंड में तजिंदर पाल की खराब शुरुआत रही. तजिंदरपाल सिंह तूर 16 एथलीटों में 14वें स्थान पर हैं. उन्होंने पहले प्रयास में 18.05 मीटर दूर गोला फेंका. 
 

11:06 PM (एक वर्ष पहले)

लक्ष्य सेमीफाइनल में किससे भिड़ेंगे?

Posted by :- Anurag Jha

लक्ष्य सेन सेमीफाइनल में पहुंचकर इतिहास रच चुके हैं. अब वह मेडल से सिर्फ एक जीत दूर हैं. लक्ष्य 4 अगस्त को सेमीफाइनल मुकाबले में लोह कीन येव (सिंगापुर) या विक्टर एक्सेलसेन (डेनमार्क) से भिड़ेंगे.

10:50 PM (एक वर्ष पहले)

गोल्फ में ये अपडेट

Posted by :- Anurag Jha

शुभंकर शर्मा और गगनजीत भुल्लर पहले दो राउंड के बाद क्रमशः 25वें और 52वें स्थान पर रहे. शुभांकर और गगनजीत दोनों ने दूसरे राउंड में 2 अंडर 69 का स्कोर बनाया. शुभंकर ने दोनों राउंड में 3 अंडर 139 का संयुक्त स्कोर बनाया, जबकि गगनजीत ने 2 ओवर 144 का स्कोर बनाया. अब वे तीसरे राउंड में खेलेंगे, जो 3 अगस्त को दोपहर 12:30 बजे से शुरू होगा.

10:48 PM (एक वर्ष पहले)

एथलेटिक्स में निराशाजनक खबर

Posted by :- Anurag Jha

भारत की पारुल चौधरी ने वूमेन्स 5000 मीटर की रेस में 15:10.68 का समय लिया और वह हीट-2 में 14वें स्थान पर रहीं. पारुल फाइनल में जगह बनाने से चूक गईं. वहीं अंकिता ध्यानी 16:19.38 के समय के साथ हीट-1 में 20वें स्थान पर रहीं. अंकिता भी फाइनल में नहीं पहुंच सकीं. दोनों हीट से आठ-आठ खिलाड़ियों ने फाइनल के लिए क्वालिफाई किया.

10:25 PM (एक वर्ष पहले)

सेमीफाइनल में पहुंचे लक्ष्य सेन

Posted by :- Anurag Jha

लक्ष्य सेन ने इतिहास रच दिया है. लक्ष्य मेन्स सिंगल्स के सेमीफाइनल में पहुंच गए हैं. लक्ष्य ने चीनी ताइपे के चाउ टिएन चेन को 19-21, 21-15, 21-12 से हराया. लक्ष्य इस इवेंट के सेमीफाइनल में पहुंचने वाले पहले भारतीय पुरुष शटलर हैं. लक्ष्य ने पहला गेम गंवा दिया था, लेकिन उन्होंने दूसरे में वापसी की. फिर निर्णायक गेम को उन्होंने अपने नाम कर सेमीफाइनल में जगह पक्की की.

Advertisement
9:41 PM (एक वर्ष पहले)

लक्ष्य सेन पहला गेम हारे, फिर दूसरे में की वापसी

Posted by :- Anurag Jha

बैडमिंटन में मेन्स सिंगल्स के क्वार्टर फाइनल में लक्ष्य सेन और चाउ टिएन चेन के बीच मैच चल रहा है.  चीनी ताइपे के चाउ टिएन चेन ने पहला गेम 21-19 से जीत लिया है. हालांकि लक्ष्य सेन ने दूसरे गेम में जोरदार वापसी की और 21-15 से ये गेम जीत लिया. मुकाबला अब निर्णायक गेम में पहुंचा है.

9:21 PM (एक वर्ष पहले)

बैडमिंटन का ताजा अपडेट

Posted by :- Anurag Jha

बैडमिंट में भारत के लक्ष्य सेन और चीनी ताइपे के चाउ टिएन चेन के बीच तगड़ा मुकाबला चल रहा है. फिलहाल चाउ टिएन चेन 11-9 से आगे हैं.

9:16 PM (एक वर्ष पहले)

नौकायन में ये अपडेट

Posted by :- Anurag Jha

पाल नौकायन की वूमेन्स डिंगी स्पर्धा में नेत्रा कुमानन भाग ले रही हैं. नेत्रा की चौथी रेस खराब मौसम के कारण स्थगित कर दी गई. अह रेस 3, 4 और 5 कल यानी 3 अगस्त को होगी. फिलहाल नेत्रा 48 अंकों के साथ 11वें स्थान पर हैं. उधर पाल नौकायन में ही मेन्स डिंगी इवेंट में भारत के विष्णु सरवनन अपनी तीसरी और चौथी रेस में क्रमशः 20वें और 19वें स्थान पर रहे. 83 अंकों के साथ विष्णु वर्तमान में 22वें स्थान पर हैं. उनकी 5वीं और 6वीं रेस 3 अगस्त को भारतीय समयानुसार दोपहर 3:50 बजे से होगी.

8:11 PM (एक वर्ष पहले)

ब्रॉन्ज जीतने से चूके धीरज-अंकिता

Posted by :- Anurag Jha

तीरंदाजी की मिक्स्ड टीम स्पर्धा के कांस्य पदक मैच में भारत अमेरिका के खिलाफ 2-6 से हार गया है. अंकिता भकत और धीरज बोम्मादेवरा इस ब्रॉन्ज मेडल मैच में उम्मीदों पर खरे नहीं उतर पाए.

ब्रॉन्ज मेडल मैच में अंकिता-धीरज
धीरज: 10 10 10 9 9 10 9 10 
अंकिता: 7 10 7 9 10 9 8 8 

8:06 PM (एक वर्ष पहले)

तीरंदाजी में ताजा अपडेट

Posted by :- Anurag Jha

भारत ने तीसरा सेट 38-33 से जीता. भारत अब भी यूएसए के खिलाफ 2-4 से पीछे है.

Advertisement
8:02 PM (एक वर्ष पहले)

अमेरिका 4-0 से आगे

Posted by :- Anurag Jha

अमेरिका ने दूसरा सेट 37-35 से जीतकर भारत के खिलाफ 4-0 की लीड ले ली है. अब अमेरिका ब्रॉन्ज जीतने से एक कदम दूर है.

7:58 PM (एक वर्ष पहले)

यूएसए ने जीता पहला सेट

Posted by :- Anurag Jha

यूएसए ने पहला सेट जीत लिया है. अब अंकिता-धीरज को दूसरे सेट में वापसी करनी होगी.

7:56 PM (एक वर्ष पहले)

तीरंदाजी में ब्रॉन्ज मेडल मैच जारी

Posted by :- Anurag Jha

तीरंदाजी की मिक्स्ड टीम इवेंट के ब्रॉन्ज मेडल मैच में भारत और यूएसए की टक्कर है. अंकिता भकत और धीरज बोम्मादेवरा इस ब्रॉन्ज मेडल मैच में भारत के लिए भाग ले रहे हैं.

7:19 PM (एक वर्ष पहले)

भारतीय टीम कोरिया से हारी

Posted by :- Anurag Jha

तीरंदाजी की मिक्स्ड टीम इवेंट में भारत सेमीफाइनल में कोरिया से हार गया है. कोरिया ने भारत को 6-2 से हराया. अब अंकिता भकत और धीरज बोम्मादेवरा ब्रॉन्ज मेडल मैच में उतरेंगे.

7:09 PM (एक वर्ष पहले)

तीरंदाजी में लेटेस्ट अपडेट

Posted by :- Anurag Jha

तीरंदाजी की मिक्स्ड टीम इवेंट के सेमीफाइनल में कोरिया ने वापसी करते हुए दूसरा एवं तीसरा सेट जीत लिया है. कोरिया अब 4-2 से आगे है. अंकिता भकत और धीरज बोम्मादेवरा को अब वापसी करनी होगी.

Advertisement
7:04 PM (एक वर्ष पहले)

तीरंदाजी में अंकिता-धीरज ने जीता पहला सेट

Posted by :- Anurag Jha

तीरंदाजी में अंकिता भकत और धीरज बोम्मादेवरा तीरंदाजी की मिक्स्ड टीम इवेंट के सेमीफाइनल मुकाबले में खेल रहे हैं. अंकिता-धीरज ने पहला सेट 38-36 से जीत लिया है.

6:19 PM (एक वर्ष पहले)

भारत की ऑस्ट्रेलिया पर यादगार जीत

Posted by :- Anurag Jha

हॉकी में भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 3-2 से हरा दिया. 52 साल बाद भारतीय हॉकी टीम ने ऑस्ट्रेलिया को ओलंपिक गेम्स पराजित किया है.  भारत की ओर से अभिषेक (18वें मिनट) और कप्तान हरमनप्रीत सिंह (13वें एवं 33 मिनट) ने गोल दागे. वहीं कंगारू टीम की ओर से थॉमस क्रेग (25वें मिनट) और ब्लेक गोवर्स (55वें मिनट) ने स्कोर किए.

6:11 PM (एक वर्ष पहले)

हॉकी का ताजा अपडेट

Posted by :- Anurag Jha

हॉकी में भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3-2 से आगे है. लगभग पांच मिनट का खेल बचा हुआ है.

6:03 PM (एक वर्ष पहले)

तीरंदाजी में अच्छी खबर

Posted by :- Anurag Jha

अंकिता भकत और धीरज बोम्मादेवरा तीरंदाजी की मिक्स्ड टीम इवेंट के सेमीफाइनल में पहुंच गए हैं. भारतीय जोड़ी ने स्पेन को 5-3 से हराया.

5:57 PM (एक वर्ष पहले)

तीरंदाजी में भारत-स्पेन के बीच कड़ी टक्कर

Posted by :- Anurag Jha

स्पेन ने तीसरा सेट 37-36 से जीत लिया है. इसके साथ ही स्पेन ने 3-3 की बराबरी कर ली है.

Advertisement
5:54 PM (एक वर्ष पहले)

तीरंदाजी में ताजा अपडेट

Posted by :- Anurag Jha

अंकिता भकत और धीरज बोम्मादेवरा तीरंदाजी की मिक्स्ड टीम इवेंट के क्वार्टर फाइनल में भाग ले रहे हैं. उनका सामना स्पेनिश जोड़ी से है. फिलहाल भारतीय जोड़ी 3-1 से आगे है.

5:43 PM (एक वर्ष पहले)

हरमनप्रीत ने किया गोल

Posted by :- Anurag Jha

भारतीय हॉकी टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3-1 से आगे हो गई है. कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने पेनल्टी स्ट्रोक पर शानदार गोल किया.

5:41 PM (एक वर्ष पहले)

मनु बनाएंगी महाहैट्रिक, कल होगा मुकाबला

Posted by :- Krishan Kumar

क्ल‍िक करें: मनु भाकर की महाहैट्रिक करीब, ओलंपिक के इस इवेंट में टारगेट पर होगा गोल्ड, रचेंगी इत‍िहास

5:31 PM (एक वर्ष पहले)

हॉकी में ताजा अपडेट

Posted by :- Anurag Jha

हाफटाइम तक भारतीय टीम 2-1 से आगे हैं. भारत के लिए अभिषेक (12वें मिनट) और कप्तान हरमनप्रीत सिंह (13वें मिनट) ने गोल दागे. वहीं ऑस्ट्रेलिया के लिए क्रेग थॉमस (25वें मिनट) ने गोल दागा है.

5:15 PM (एक वर्ष पहले)

हॉकी में भारत-ऑस्ट्रेलिया का मैच जारी

Posted by :- Anurag Jha

हॉकी में भारत और ऑस्ट्रेलिया का मैच चल रहा है. फिलहाल भारतीय टीम 2-0 से आगे है.

Advertisement
5:03 PM (एक वर्ष पहले)

मनु भाकर फाइनल में

Posted by :- Anurag Jha

भारतीय निशानेबाज मनु भाकर ने वूमेन्स 25 मीटर पिस्टल के फाइनल में जगह बना ली है. मनु क्वालिफिकेशन में कुल 590 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर रहीं. मनु ने प्रिसिजन राउंड में 294 और रैपिड राउंड में 296 अंक बनाए. ईशा सिंह ने निराश किया और वह 18वें पोजीशन पर रहीं. फाइनल मुकाबला कल (3 अगस्त) भारतीय समयानुसार दोपहर 1 बजे से होगा. मनु मौजूदा ओलंपिक में दो ब्रॉन्ज जीत चुकी हैं. अब वह इस इवेंट में भी मेडल जीतकर हैट्रिक पूरी करना चाहेंगी. मनु ने इसस पहले वूमेन्स 10 मीटर एयर पिस्ट इवेंट में ब्रॉन्ज और वूमेन्स 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड इवेंट में ब्रॉन्ज जीता था. वूमेन्स 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड इवेंट में मनु ने सरबजोत सिंह के साथ भाग लिया था.

4:57 PM (एक वर्ष पहले)

मनु दूसरे स्थान पर बरकरार

Posted by :- Anurag Jha

मनु भाकर ने रैपिड की दूसरी सीरीज में 98 अंक बनाए और वह दूसरे पोजीशन पर कायम हैं.

4:54 PM (एक वर्ष पहले)

मनु भाकर दूसरे स्थान पर

Posted by :- Anurag Jha

मनु भाकर ने रैपिड की पहली सीरीज में परफेक्ट 100 लगाया और वह दूसरे स्थान पर आ गई हैं. वूमेन्स 25 मीटर पिस्टल के फाइनल में आठ शूटर्स जगह बनाएंगी.

4:33 PM (एक वर्ष पहले)

शूटिंग अपडेट

Posted by :- Anurag Jha

स्कीट इवेंट (क्वालिफिकेशन) में 2 राउंड के बाद अनंत जीत सिंह 25वें स्थान पर हैं. अनंत ने पहली दो सीरीज में 23 और 22 अंक बनाए. 3 और सीरीज बाकी हैं. टॉप-6 शूटर्स फाइनल के लिए क्वालिफाई करेंगे.

4:31 PM (एक वर्ष पहले)

बलराज 23वें स्थान पर रहे

Posted by :- Anurag Jha

रोइंग में बलराज पंवार ने उतना खास प्रदर्शन नहीं किया. बलराज पंवार मेन्स सिंगल्स स्कल्स में 23वें स्थान पर रहे.

Advertisement
3:58 PM (एक वर्ष पहले)

ईशा सिंह का निराशाजनक प्रदर्शन

Posted by :- Anurag Jha

वूमेन्स 25 मीटर पिस्टल के क्वालिफिकेशन में ईशा सिंह ने निराशाजनक प्रदर्शन किया है. ईशा 581 अंकों (प्रिसिजन में 291 और रैपिड में 290) के साथ फिलहाल 15वें स्थान पर हैं. ईशा फाइनल की रेस से लगभग बाहर हो चुकी हैं. 20 शूटर्स ने प्रिसिजन और रैपिड दोनों राउंड पूरे कर लिए हैं. वहीं 20 शूटर्स को अभी रैपिड राउंड में भाग लेना बाकी है, जिसमें मनु भाकर का भी नाम शामिल है.

3:45 PM (एक वर्ष पहले)

ईशा फिलहाल तीसरे स्थान पर

Posted by :- Anurag Jha

ईशा सिंह ने दूसरी रैपिड सीरीज में 96 का स्कोर बनाया. अब वह 13वें स्थान पर फिसल गई हैं.

3:42 PM (एक वर्ष पहले)

शूटिंग अपडेट

Posted by :- Anurag Jha

25 मीटर पिस्टल के क्वालिफिकेशन में ईशा सिंह रैपिड की पहली सीरीज में 97 अंक बनाए. ईशा सिंह फिलहाल 10वें स्थान पर हैं. फिलहाल 20 निशानेबाज रैपिड सीरीज में भाग ले रही हैं. मनु भाकर समेत बाकी की 20 निशानेबाज की बारी आनी बाकी है. प्रिसिजन राउंड में मनु तीसरे स्थान पर (294 अंक) रही थीं.

2:51 PM (एक वर्ष पहले)

मनु भाकर का शानदार प्रदर्शन

Posted by :- Bishwa Mohan Mishra

25 मीटर पिस्टल इवेंट के प्रिसिजन राउंड (क्वालिफिकेशन) के अंत में ये है स्थिति -

मनु तीसरे स्थान पर (294 अंक), जबकि ईशा सिंह 10वें स्थान पर (291 अंक)

2:44 PM (एक वर्ष पहले)

मनु भाकर अपनी लय में

Posted by :- Bishwa Mohan Mishra

शूटिंग अपडेट: मनु भाकर ने प्रिसिजन राउंड की तीसरी सीरीज में 99 का शानदार स्कोर बनाया और तीसरे स्थान पर पहुंच गईं.

Advertisement
2:33 PM (एक वर्ष पहले)

मनु का शानदार खेल जारी

Posted by :- Bishwa Mohan Mishra

शूटिंग अपडेट: मनु भाकर ने दूसरी प्रिसिजन सीरीज में 98 का ​​शानदार स्कोर बनाया और वह 40 में से 7वें स्थान पर पहुंच गईं.

2:15 PM (एक वर्ष पहले)

जूडो में अच्छी खबर नहीं

Posted by :- Anurag Jha

जूडो में भारत के लिए अच्छी खबर नहीं है. तूलिका मान 78 किलो भारवर्ग के पहले दौर में क्यूबा की पूर्व ओलंपिक और वर्ल्ड चैम्पियन इडालिस ऑर्टिज से हार गईं.
 

2:14 PM (एक वर्ष पहले)

शूटिंग में ताजा अपडेट

Posted by :- Anurag Jha

मनु भाकर ने पहली प्रिसिजन सीरीज में 97 का स्कोर बनाया. मनु फिलहाल12वें स्थान पर हैं.
 

1:31 PM (एक वर्ष पहले)

तीरंदाजी में अच्छी खबर

Posted by :- Anurag Jha

अंकिता भकत और धीरज बोम्मादेवरा तीरंदाजी की मिक्स्ड टीम इवेंट के क्वार्टर फाइनल में पहुंच गए हैं. अंकिता-धीरज ने इंडोनेशियाई जोड़ी को 5-1 से हराया. भारतीय जोड़ी मेडल जीतने से दो जीत दूर हैं. इस इवेंट के क्वार्टर फाइनल मुकाबले शाम 5 बजकर 45 मिनट से खेले जाने हैं.

1:27 PM (एक वर्ष पहले)

तीरंदाजी में कड़ी टक्कर

Posted by :- Anurag Jha

तीरंदाजी में अंकिता भकत और धीरज बोम्मादेवरा फिलहाल 3-1 से आगे हैं. दूसरे सेट में भारत और इंडोनेशिया दोनों को एक-एक अंक मिला.

Advertisement
1:23 PM (एक वर्ष पहले)

तीरंदाजी में एक्शन शुरू

Posted by :- Anurag Jha

तीरंदाजी की मिक्स्ड टीम इवेंट के प्री- क्वार्टर फाइनल में अंकिता भकत और धीरज बोम्मादेवरा एक्शन में हैं. उनका सामना इंडोनेशियाई जोड़ी से है. फिलहाल अंकिता-धीरज 2-0 से आगे हैं,

1:14 PM (एक वर्ष पहले)

ईशा सिंह तीसरे स्थान पर पहुंचीं

Posted by :- Anurag Jha

ईशा सिंह ने प्रिसिशन के तीसरे एवं आखिरी सीरीज में परफेक्ट 100 स्कोर किया और वह 20 शूटर्स में तीसरे स्थान पर पहुंच गई हैं. मनु भाकर समेत बाकी के 20 शूटर्स की बारी अभी नहीं आई है. वूमेन्स 25 मीटर पिस्टल इवेंट में कुल 40 शूटर्स भाग ले रही हैं. टॉप-8 को फाइनल में जगह मिलेगी.
 

1:00 PM (एक वर्ष पहले)

ईशा का अब तक औसत प्रदर्शन

Posted by :- Anurag Jha

वूमेन्स 25 मीटर पिस्टल में क्वालिफिशन जारी है. क्वालिफिकेशन के प्रिसिजन राउंड में ईशा 14वें स्थान पर स्लिप कर गई हैं. प्रिसिजन की दूसरी सीरीज में ईशा ने 96 अंक हासिल किए. मनु भाकर समेत बाकी के 20 निशानेबाजों की बारी बाद में आएगी. मनु भाकर और ईशा सिंह को फाइनल में पहुंचने के लिए टॉप-8 में रहना होगा. 

12:51 PM (एक वर्ष पहले)

गोल्फ में लेटेस्ट अपडेट

Posted by :- Anurag Jha

गोल्फ में मेन्स इवेंट के दूसरे राउंड का खेल शुरू हो गया है. पहले राउंड के अंत में भारत के शुभंकर शर्मा 70 के कुल स्कोर के साथ संयुक्त 29वें स्थान पर थे. वहीं गगनजीत भुल्लर 75 के कुल स्कोर के साथ संयुक्त रूप से 56वें स्थान पर थे.

12:45 PM (एक वर्ष पहले)

शूटिंग में लेटेस्ट अपडेट

Posted by :- Anurag Jha

ईशा सिंह की शुरुआत अच्छी नहीं रही है. प्रिसिजन की पहली सीरीज में ईशा ने 95 अंक हासिल किए और वह 20वें स्थान पर हैं. मनु भाकर समेत बाकी के 20 निशानेबाजों की बारी बाद में आएगी.

Advertisement
12:35 PM (एक वर्ष पहले)

मनु भाकर एक्शन में

Posted by :- Anurag Jha

शूटिंग में मनु भाकर एक्शन में उतर चुकी हैं. मनु वूमेन्स 25 मीटर पिस्टल के क्वालिफिकेशन में उतर चुकी हैं. मनु के अलावा इस इवेंट में ईशा सिंह भी भाग ले रही हैं. महिला 25 मीटर पिस्टल (निशानेबाजी): क्वालिफिकेशन में 2 राउंड शामिल हैं- प्रिसिजन और रैपिड. प्रत्येक में 3 सीरीज होनी है. कुल 40 निशानेबाज भाग ले रही हैं और शीर्ष 8 फाइनल के लिए क्वालिफाई करेंगी. पहले प्रिसिजन राउंड हो रहे हैं.

12:32 PM (एक वर्ष पहले)

तीरंदाजी में आएगा मेडल!

Posted by :- Anurag Jha

तीरंदाजी में आज भारत को मेडल की आस है. तीरंदाजी की मिक्स्ड टीम इवेंट के प्री- क्वार्टर फाइनल में अंकिता भकत और धीरज बोम्मादेवरा एक्शन में होंगे. अंकिता-धीरज का सामना इंडोनेशियाई खिलाड़ियों से होगा. यदि भारतीय जोड़ी आगे बढ़ती है तो मेडल की संभावनाएं बढ़ जाएंगी. इस इवेंट का फाइनल आज ही खेला जाना है.

12:31 PM (एक वर्ष पहले)

ओलंप‍िक में ट्रांसजेंडर ख‍िलाड़ी पर क्यों मचा बवाल, अब आया ये मामला

Posted by :- Krishan Kumar

क्ल‍िक करें: महिला या पुरुष? ट्रांसजेंडर खिलाड़ी पर ओलंपिक में बवाल के बीच सामने आया एक और मामला, जेंडर टेस्ट में बॉक्सर फेल

12:29 PM (एक वर्ष पहले)

स्वप्न‍िल कुसाले का रेलवे में प्रमोशन

Posted by :- Krishan Kumar

क्ल‍िक करें: ओलंप‍िक में BRONZE जीतते ही कुसाले का प्रमोशन, भारतीय रेल में मिली बड़ी जिम्मेदारी 
 

12:28 PM (एक वर्ष पहले)

ओलंप‍िक में भारत के कुल 38 मेडल, पेर‍िस में झटके 3 ब्रॉन्ज मेडल, देखें पूरी ल‍िस्ट

Posted by :- Krishan Kumar

भारत के ओलंप‍िक मेडल‍िस्ट की पूरी ल‍िस्ट, जानें कौन, कब बना व‍िजेता

एथलीट/खेल  मेडल  इवेंट  ओलंप‍िक सीजन
नॉर्मन प्रिचर्ड*  स‍िल्वर  पुरुषों की 200 मीटर रेस पेरिस 1900
नॉर्मन प्रिचर्ड**  स‍िल्वर पुरुषों का 200 मीटर बाधा दौड़ (हर्डल रेस) पेर‍िस 1900
भारतीय हॉकी टीम गोल्ड  पुरुष हॉकी एम्स्टर्डम 1928
भारतीय हॉकी टीम गोल्ड पुरुष हॉकी लॉस एंजिल्स 1932
भारतीय हॉकी टीम गोल्ड पुरुष हॉकी बर्लिन 1936
भारतीय हॉकी टीम गोल्ड पुरुष हॉकी लंदन 1948
भारतीय हॉकी टीम गोल्ड पुरुष हॉकी हेल्सिंकी 1952
भारतीय हॉकी टीम गोल्ड पुरुष हॉकी मेलबर्न 1956
केडी जाधव ब्रॉन्ज पुरुषों की बेंटमवेट कुश्ती हेल्सिंकी 1952
भारतीय हॉकी टीम  स‍िल्वर  पुरुष हॉकी रोम 1960
भारतीय हॉकी टीम  गोल्ड  पुरुष हॉकी टोक्यो 1964
भारतीय हॉकी टीम  ब्रॉन्ज पुरुष हॉकी मेक्सिको सिटी 1968
भारतीय हॉकी टीम  ब्रॉन्ज  पुरुष हॉकी म्यूनिख 1972
भारतीय हॉकी टीम  गोल्ड पुरुष हॉकी मास्को 1980
लिएंडर पेस ब्रॉन्ज पुरुष एकल टेनिस  अटलांटा 1996
कर्णम मल्लेश्वरी ब्रॉन्ज भारोत्तोलन (महिलाओं का 54 किग्रा सिडनी 2000
राज्यवर्धन सिंह राठौड़ स‍िल्वर पुरुषों की डबल ट्रैप शूटिंग  एथेंस 2004
अभिनव बिंद्रा गोल्ड पुरुषों की 10 मीटर एयर राइफल शूटिंग बीजिंग 2008
विजेंदर सिंह ब्रॉन्ज पुरुषों की मिडिलवेट बॉक्सिंग (मुक्केबाजी) बीजिंग 2008
सुशील कुमार ब्रॉन्ज पुरुषों की 66 किग्रा कुश्ती बीजिंग 2008
सुशील कुमार स‍िल्वर पुरुषों की 66 किग्रा कुश्ती लंदन 2012
विजय कुमार स‍िल्वर पुरुषों की 25 मीटर रैपिड पिस्टल शूटिंग लंदन 2012
साइना नेहवाल ब्रॉन्ज महिला एकल बैडमिंटन लंदन 2012
मैरी कॉम ब्रॉन्ज महिला फ्लाइवेट मुक्केबाजी लंदन 2012
योगेश्वर दत्त ब्रॉन्ज पुरुष 60 किग्रा कुश्ती लंदन 2012
गगन नारंग ब्रॉन्ज 10 मीटर एयर राइफल शूटिंग लंदन 2012
पीवी सिंधु स‍िल्वर महिला एकल बैडमिंटन रियो 2016
साक्षी मलिक ब्रॉन्ज महिला 58 किग्रा कुश्ती रियो 2016
मीराबाई चानू  स‍िल्वर महिला 49 किग्रा भारोत्तोलन (वेटलिफ्टिंग) टोक्यो 2020
लवलीना बोरगोहेन ब्रॉन्ज महिला वेल्टरवेट बॉक्स‍िंंग (64-69 किग्रा) टोक्यो 2020
पीवी सिंधु  ब्रॉन्ज महिला एकल बैडमिंटन टोक्यो 2020
रवि कुमार दहिया  स‍िल्वर पुरुष फ्रीस्टाइल 57 किग्रा कुश्ती टोक्यो 2020
भारतीय हॉकी टीम  ब्रॉन्ज पुरुष हॉकी टोक्यो 2020
बजरंग पुनिया ब्रॉन्ज पुरुष 65 किग्रा कुश्ती टोक्यो 2020
नीरज चोपड़ा गोल्ड पुरुषों का भाला फेंक (जेवल‍िन थ्रो) टोक्यो 2020
मनु भाकर ब्रॉन्ज  वूमेन्स 10 मीटर एयर पिस्टल पेरिस 2024
मनु भाकर-सरबजोत स‍िंंह  ब्रॉन्ज  म‍िक्स्ड 10 मीटर एयर प‍िस्टल  पेर‍िस 2024 
स्वप्निल कुसाले ब्रॉन्ज 50 मीटर राइफल थ्री पोजिशंस पेर‍िस 2024 

*** नोट: नॉर्मन प्रिचर्ड ने ब्रिटिश झंडे के तहत भारत की ओर से भाग ल‍िया था, वह एक ब्रिट‍िश मूल के ख‍िलाड़ी थे.

Advertisement
12:27 PM (एक वर्ष पहले)

थोड़ी देर में एक्शन में होंगी मनु

Posted by :- Anurag Jha

शूटिंग में भारतीय निशानेबाज मनु भाकर पर सबकी निगाहें हैं. मनु भाकर वूमेन्स 25 मीटर पिस्टल के क्वालिफिकेशन राउंड में उतर रही हैं. मनु के अलावा ईशा सिंह भी इसी इवेंट में शिरकत कर रही हैं. क्वालिफिकेशन राउंड दोपहर 12.30 बजे से शुरू हो रहा हैं.

12:22 PM (एक वर्ष पहले)

ओलंपिक में आज ऐसा है भारत शेड्यूल

Posted by :- Anurag Jha

गोल्फ
पुरुषों के व्यक्तिगत फाइनल्स (दूसरा दौर): शुभंकर शर्मा और गगनजीत भुल्लर - दोपहर 12.30 बजे

निशानेबाजी
महिलाओं की 25 मीटर पिस्टल क्वालिफिकेशन प्रिसिजन: ईशा सिंह और मनु भाकर - दोपहर 12.30 बजे
पुरुषों की स्कीट क्वालिफिकेशन पहला दिन: अनंतजीत सिंह नरुका - दोपहर 1.00 बजे 
महिलाओं की 25 मीटर पिस्टल क्वालिफिकेशन रैप‍िड: ईशा सिंह और मनु भाकर - दोपहर 3.30 बजे

तीरंदाजी
मिश्रित टीम (1/8 एलीमिनेशन): भारत (धीरज बोम्मादेवरा और अंकिता भकत) बनाम इंडोनेशिया - दोपहर 1.19 बजे

नौकायन
पुरुषों का सिंगल स्कल्स फाइनल (फाइनल डी): बलराज पंवार - दोपहर 1.48 बजे

जूडो
महिलाओं का प्लस 78 किग्रा (एलीमिनेशन राउंड ऑफ 32): तूलिका मान बनाम इडालिस ओर्टिज (क्यूबा) - दोपहर 2.12 बजे

पाल नौकायन
महिला डिंगी (रेस तीन): नेत्रा कुमानन - दोपहर 3.45 बजे
महिला डिंगी (रेस चार): नेत्रा कुमानन - शाम 4.53 बजे
पुरुष डिंगी (रेस तीन): विष्णु सरवनन - शाम 7.05 बजे
पुरुष डिंगी (रेस चार): विष्णु सरवनन - रात 8.15 बजे

हॉकी
पुरुष टूर्नामेंट (ग्रुप चरण): भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया - शाम 4.45 बजे

बैडमिंटन
पुरुष एकल क्वार्टर फाइनल: लक्ष्य सेन बनाम चाउ टिएन चेन (चीनी ताइपे) - शाम 6:30 बजे

एथलेटिक्स
महिला पांच हजार मीटर (हीट एक): अंकिता ध्यानी - रात 9.40 बजे
महिला पांच हजार मीटर (हीट दो): पारुल चौधरी - रात 10.06 बजे
पुरुष गोला फेंक (क्वालिफिकेशन): तेजिंदरपाल सिंह तूर - रात 11.40 बजे

12:19 PM (एक वर्ष पहले)

पेरिस ओलंपिक का आज सातवां दिन

Posted by :- Anurag Jha

पेरिस ओलंप‍िक का आज सातवां द‍िन है. इस लाइव ब्लॉग में हम आपको लगातार भारत के खेल अभ‍ियान से जुड़े अपडेट दे रहे हैं.