भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने गुरुवार को तीसरे स्थान के प्लेऑफ मैच में स्पेन को 2-1 से हराकर ओलंपिक खेलों में लगातार दूसरा ब्रॉन्ज मेडल जीता. कप्तान हरमनप्रीत सिंह (30वें, 33वें मिनट) ने भारत के लिए दो गोल किए, जबकि स्पेन का एकमात्र गोल कप्तान मार्क मिरालेस ने 18वें मिनट में पेनल्टी स्ट्रोक से किया. इस शानदार जीत के बाद राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत तमाम नेताओं और हस्तियों ने भारतीय हॉकी टीम को बधाई दी.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लिखा, "एक ऐसी उपलब्धि जिसे आने वाली पीढ़ियां याद रखेंगी. भारतीय हॉकी टीम ने ओलंपिक में शानदार प्रदर्शन करते हुए ब्रॉन्ज मेडल जीता. यह और भी खास है क्योंकि यह ओलंपिक में उनका लगातार दूसरा मेडल है. उनकी सफलता कौशल, दृढ़ता और टीम भावना की जीत है. उन्होंने बहुत हिम्मत दिखाई. खिलाड़ियों को बधाई. हर भारतीय का हॉकी से भावनात्मक जुड़ाव है और यह उपलब्धि हमारे देश के युवाओं के बीच इस खेल को और भी लोकप्रिय बनाएगी."
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने एक्स पर लिखा, "पेरिस ओलंपिक में ब्रॉन्ज मेडल जीतने पर हमारी हॉकी टीम को हार्दिक बधाई. यह पांच दशक से भी अधिक समय के बाद हुआ है जब भारत ने लगातार दो ओलंपिक खेलों में ब्रॉन्ज मेडल जीते हैं. भारतीय हॉकी के पुनरुत्थान के लिए टीम सबसे अधिक प्रशंसा की पात्र है. उन्होंने भारत को गौरवान्वित किया है. इस टीम द्वारा दिखाई गई निरंतरता, कौशल, एकजुटता और जुझारूपन हमारे युवाओं को प्रेरित करेगा. भारतीय हॉकी टीम, बहुत बढ़िया.
गृह मंत्री अमित शाह ने बधाई देते हुए कहा, "पेरिस ओलंपिक में ब्रॉन्ज मेडल जीतने पर हमारी पुरुष हॉकी टीम को बहुत-बहुत बधाई. आपका दमदार प्रदर्शन और बेदाग खेल कौशल खेल के लिए एक नया उत्साह जगाएगा. आपकी उपलब्धि ने तिरंगा का गौरव बढ़ाया है."
नेता विपक्ष औऱ कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने लिखा, "भारतीय हॉकी टीम का शानदार मैच. आप सभी को कांस्य पदक जीतते देखकर गर्व हुआ. धन्यवाद, श्रीजेश. उत्कृष्टता के प्रति आपकी निरंतर प्रतिबद्धता ने हमें प्रेरित किया है."
Congratulations to our men's Hockey team for the Bronze Medal in the #ParisOlympicGames2024. Their remarkable teamwork and wonderful skills have yielded great results. We are proud of the team and convey best wishes to them for their future endeavours. pic.twitter.com/0j5xaR9eYX
केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने लिखा, "पेरिस ओलंपिक में ब्रॉन्ज मेडल जीतने के लिए हमारी पुरुष हॉकी टीम को बधाई. उनकी उल्लेखनीय टीमवर्क और अद्भुत कौशल ने शानदार परिणाम दिए हैं. हमें टीम पर गर्व है और हम उनके भविष्य के प्रयासों के लिए उन्हें शुभकामनाएं देते हैं."
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने लिखा, "भारतीय खेलों के लिए एक शानदार दिन. पेरिस ओलंपिक 2024 में कांस्य पदक जीतने के लिए भारतीय पुरुष हॉकी टीम को बधाई. स्पेन के खिलाफ यह उल्लेखनीय जीत हमारे खेल इतिहास में एक गौरवपूर्ण क्षण है, जो टीम के लचीलेपन और दृढ़ संकल्प का प्रमाण है. आपने एक बार फिर देश को गौरव दिलाया है, जिससे हर भारतीय का दिल गर्व से भर गया है. शाबाश, चैंपियन."
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने हॉकी टीम में शामिल राज्य के खिलाड़ियों को 1-1 करोड़ रुपये देने की घोषणा की. उन्होंने एक्स पर लिखा, "हमारी खेल नीति के अनुसार हम पंजाब के प्रत्येक कांस्य पदक विजेता खिलाड़ी को 1 करोड़ रुपये देंगे. चक दे इंडिया."
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, "मैं एक रोमांचक मैच देखकर बहुत खुश हूं, जिसमें हमारी प्रतिभाशाली हॉकी टीम ने देश के लिए पेरिस ओलंपिक में कांस्य पदक जीता है. यह एक ऐतिहासिक मील का पत्थर है, क्योंकि पिछली बार भारत ने खेल में लगातार दो ओलंपिक पदक 1968 और 1972 में जीते थे. हरमनप्रीत सिंह और पीआर श्रीजेश ने टीम के साथ शानदार प्रदर्शन किया. व्यक्तिगत रूप से, यह मेरे लिए एक भावनात्मक क्षण है, क्योंकि मैं राष्ट्रीय खेल का बेहद शौकीन हूं. सभी भारतीयों को आप सभी पर गर्व है, और आने वाले वर्षों में आपके लिए और भी कई महत्वपूर्ण जीत की कामना करता हूं."
aajtak.in