Indian Hockey Team, Paris Olympics 2024: बेईमानी! गांगुली की तरह जश्न, आंसुओं में इमोशन... हॉकी में इंडिया की जीत के खास पल

Indian Hockey Team, Paris Olympics 2024: भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने यादगार प्रदर्शन करते हुए पेरिस ओलंपिक 2024 के सेमीफाइनल में जगह बना ली है. क्वार्टरफाइनल मुकाबले में भारत ने ग्रेट ब्रिटेन को शूटआउट में 4-2 से हराया. निर्धारित 60 मिनट तक दोनों टीमें 1-1 की बराबरी पर थीं, जिसके बाद शूटआउट में फैसला हुआ. भारत का सेमीफाइनल मैच अब अर्जेंटीना और जर्मनी के बीच होने वाले क्वार्टर फाइनल के विजेता से होगा.

Advertisement
भारतीय हॉकी टीम. भारतीय हॉकी टीम.

aajtak.in

  • पेरिस,
  • 04 अगस्त 2024,
  • अपडेटेड 6:04 PM IST

Indian Hockey Team, Paris Olympics 2024: पेरिस ओलंपिक 2024 में भारतीय हॉकी टीम का दमदार खेल जारी है. हरमनप्रीत सिंह की कप्तानी में भारतीय टीम ने सेमीफाइनल में एंट्री कर ली है. टीम का क्वार्टरफाइनल मुकाबला रविवार (4 अगस्त) को ग्रेट ब्रिटेन के खिलाफ खेला गया, जो काफी रोमांचक रहा. मैच भारतीय टीम ने शूटआउट में 4-2 से अपने नाम किया.

Advertisement

इस मैच में रेड कार्ड के कारण 17वें मिनट में अमित रोहिदास को बाहर कर दिया था. इसके बाद 43 मिनट तक भारतीय टीम सिर्फ 10 खिलाड़ियों से ही खेलती रही. अमित को रेड कार्ड देना मैच का विवादित पॉइंट भी रहा. जिसे सोशल मीडिया पर कुछ लोग बेइमानी बता रहे हैं.

इसके बाद निर्धारित समय 60 मिनट में यह मुकाबला 1-1 से ड्रॉ रहा था. जिसके बाद शूटआउट का सहारा लिया गया. शूटआउट में पीआर श्रीजेश ने दो बेहतरीन बचाव करके भारत को जीत दिलाई. भारत का सेमीफाइनल मैच अब अर्जेंटीना और जर्मनी के बीच होने वाले क्वार्टर फाइनल के विजेता से होगा.

जीत के बाद जमकर जश्न, कमेंटेटर हुए भावुक

जीत के बाद सुमित कुमार ने सौरव गांगुली के फेमस सेलिब्रेशन को दोहराया. सुमित ने जर्सी निकालकर हवा में लहराई. गांगुली ने 2002 में नेटवेस्‍ट ट्रॉफी फाइनल में इंग्‍लैंड को हराकर लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान की बालकनी में अपनी जर्सी लहराई थी.

Advertisement

साथ मैच जीतने के बाद कॉमेंट्री बॉक्स में बैठे कॉमेंटेटर सुनील तनेजा भी भावुक हो गए. उनके भी आंसू छलक पड़े. उनकी आवाज भी रूंध गई और वो निःशब्द हो गए. हालांकि संभलने के बाद उन्होंने गोलकीपर पीआर श्रीजेश की जमकर तारीफ की.

दूसरे क्वार्टर में मिला अमित को रेड कार्ड

मैच का दूसरा क्वार्टर विवादों से भरा रहा. खेल के 17वें मिनट में भारतीय खिलाड़ी अमित रोहिदास को रेड कार्ड मिला. यानी बाकी के 43 मिनट्स भारतीय टीम 10 खिलाड़ियों से खेली. अमित की स्टिक विल कैललन के चेहरे पर लगी थी. ऐसे में जर्मनी के वीडियो अंपायर का मानना था कि अमित ने जानबूझकर ऐसा किया है. ऐसे में मैदानी अंपायर ने वीडियो अंपायर की सलाह पर अमित को रेड कार्ड दिखा दिया. भारतीय खिलाड़ियों का मानना था कि ये जानबूझकर नहीं हुआ है. वीडियो अंपायर यदि येलो कार्ड देते तो ज्यादा उचित होता.

भारतीय हॉकी टीम ने रेड कार्ड के बावजूद धांसू वापसी की. कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने खेल के 22 वें मिनट गोल करके भारत को ग्रेट ब्रिटेन के खिलाफ 1-0 से आगे कर दिया. हालांकि ग्रेट ब्रिटेन ने जल्द बराबरी कर ली, जब 27वें मिनट में ली मोर्टन ने गोल दागा. इसके बाद बाकी के दो क्वार्टर में कोई गोल नहीं हुआ और मुकाबला शूटआउट में चला गया. श्रीजेश ने इस मैच में कई बचाव किए.

Advertisement

पेरिस ओलंपिक 2024 के लिए भारतीय हॉकी टीम

गोलकीपर: पी आर श्रीजेश.

डिफेंडर: जरमनप्रीत सिंह, अमित रोहिदास, हरमनप्रीत सिंह, सुमित, संजय.

मिडफील्डर: राजकुमार पाल, शमशेर सिंह, मनप्रीत सिंह, हार्दिक सिंह, विवेक सागर प्रसाद.

फॉरवर्ड: अभिषेक, सुखजीत सिंह, ललित कुमार उपाध्याय, मंदीप सिंह, गुरजंत सिंह.

वैकल्पिक खिलाड़ी : नीलकांत शर्मा, जुगराज सिंह, कृष्ण बहादुर पाठक.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement