पेरिस ओलंपिक 2024 की ब्रॉन्ज मेडलिस्ट भारतीय हॉकी टीम ने एशियन चैंपियंस ट्रॉफी 2024 में शानदार प्रदर्शन करते हुए मलेशिया को बुरी तरह धो दिया और टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में जगह बना ली है. इस मुकाबले को भारतीय टीम ने 8-1 से अपने नाम किया. भारत का यह तीसरा मुकाबला था, उसने अपने तीनों ही मैच जीत लिए हैं. इस तरह वह प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर है. इस मुकाबले में भारत के राजकुमार पाल ने हैट्रिक जड़ी.
गत चैम्पियन भारत ने बुधवार को एशियन चैम्पियंस ट्राफी हॉकी टूर्नामेंट में मलेशिया को 8-1 से हराकर लगातार तीसरी जीत दर्ज करते हुए सेमीफाइनल के लिए भी क्वालिफाई किया. भारत के लिए सबसे पहला गोल राजकुमार पाल ने किया. वह सर्कल के किनारे से गेंद को तेजी से आगे ले गए और 5 मिनट के अंदर ही उसे गोल में पहुंचा दिया.
राजकुमार ने तीसरे, 25वें और 33वें मिनट में तीन गोल दागे. वहीं अराईजीत सिंह हुंडल ने छठे और 39वें मिनट में दो गोल किये. जुगराज सिंह ने सातवें, हरमनप्रीत सिंह ने 22वें और उत्तम सिंह ने 40वें मिनट में एक एक गोल दागे. मलेशिया के लिए अखिमुल्लाह अनुवर ने 34वें मिनट में एक गोल किया.
खास बात यह रही कि हाफ टाइम तक भारतीय टीम हाफ टाइम तक मुकाबले में 5-0 से आगे थी, सरपंच हरमनप्रीत के नेतृत्व में टीम इंडिया पूरे मुकाबले में मलेशिया पर हावी रही.
भारत अभी तीन जीत से नौ अंक लेकर तालिका में शीर्ष पर है छह टीम का टूर्नामेंट राउंड रॉबिन प्रारूप में खेला जा रहा है और टॉप पर रहने वाली चार टीमें 16 सितंबर को होने वाले सेमीफाइनल में जगह बनाएंगी, जबकि 17 सितंबर को फाइनल खेला जाएगा.
भारतीय हॉकी टीम का स्क्वॉड: कृष्ण बहादुर पाठक (गोलकीपर), सूरज करकेरा; डिफेंडर: जरमनप्रीत सिंह, अमित रोहिदास, हरमनप्रीत सिंह (कप्तान), जुगराज सिंह, संजय, सुमित, मिडफील्डर: राज कुमार पाल, नीलकंठ शर्मा, विवेक सागर प्रसाद, मनप्रीत सिंह, मोहम्मद राहील मौसीन, फॉरवर्ड: अभिषेक, सुखजीत सिंह, अरजीत सिंह हुंदल, उत्तम सिंह, गुरजोत सिंह
aajtak.in