Neeraj Chopra Wins Doha Diamond league: नीरज चोपड़ा ने फिर किया कमाल, वर्ल्ड चैम्पियन एंडरसन पीटर्स को पछाड़कर जीती दोहा डायमंड लीग

भारत के स्टार जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने दोहा डायमंड लीग में कमाल का प्रदर्शन किया है. उन्होंने पहले ही प्रयास में 88.67 मीटर दूर भाला फेंककर खिताब अपने नाम किया. नीरज ने पिछले साल विश्व चैम्पियनशिप में एंडरसन पीटर्स से मिली हार का बदला चुकता कर लिया. पीटर्स इस प्रतियोगिता में तीसरे नंबर पर रहे.

Advertisement
नीरज चोपड़ा नीरज चोपड़ा

aajtak.in

  • दोहा,
  • 05 मई 2023,
  • अपडेटेड 11:53 PM IST

भारत के स्टार जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने नए सत्र की शानदार शुरुआत की है. नीरज चोपड़ा ने 5 मई (शुक्रवार) को दोहा डायमंड लीग का खिताब अपने नाम किया. दोहा के कतर स्पोर्ट्स क्लब में हुई प्रतियोगिता में नीरज ने पहले ही प्रयास में 88.67 मीटर दूर भाला फेंका. नीरज का यह पहला थ्रो प्रतियोगिता का सर्वश्रेष्ठ थ्रो रहा. हालांकि नीरज एक बार फिर 90 मीटर बैरियर को पार करने में सफल नहीं रह पाए.

Advertisement

टोक्यो ओलंपिक में रजत पदक जीतने वाले चेक खिलाड़ी जैकब वडलेज्च दूसरे स्थान पर रहे. ग्रेनाडा के एंडरसन पीटर्स तीसरे स्थान पर रहे. पिछले साल के वर्ल्ड चैम्पियनशिप में एंडरसन पीटर्स ने ही नीरज चोपड़ा को हराकर गोल्ड जीता था. अब इस जीत के साथ ही नीरज चोपड़ा ने पीटर्स से पिछली हार का बदला ले लिया.

दोहा डायमंड लीग में नीरज चोपड़ा का प्रदर्शन
पहला प्रयास - 88.67 मी
दूसरा प्रयास - 86.04 मी
तीसरा प्रयास - 85.47 मी
चौथा प्रयास - फाउल
पांचवां प्रयास- 84.37 मी
छठा प्रयास- 86.52 मी

दोहा डायमंड लीग की फाइनल स्टैंडिंग
1. नीरज चोपड़ा (भारत) - 88.67 मी
2. जैकब वडलेज्च (चेक गणराज्य) - 88.63 मी
3. एंडरसन पीटर्स (ग्रेनाडा) - 85.88 मी
4. जूलियन वेबर (जर्मनी) - 82.62 मी
5. एंड्रियन मर्डारे (मोल्डोवा) - 81.67 मी
6. केशोर्न वाल्कॉट (त्रिनिदाद एंड टोबैगो) - 81.27 मी
7. रोड्रिक जी. डीन (जापान) - 79.44 मी
8. कर्टिस थॉम्पसन (यूएसए) - 74.13 मी

Advertisement

यूजीन में होना है डायमंड लीग का फाइनल

दोहा में हो रहा यह इवेंट डायमंड लीग सीरीज का पहला चरण है. इसका समापन 16 और 17 सितंबर को यूजीन में डायमंड लीग फाइनल के साथ होना है. प्रत्येक एथलीट को डायमंड लीग के एक लेग में पहले स्थान पर रहने के लिए 8 अंक, दूसरे स्थान पर रहने के लिए 7, तीसरे स्थान पर रहने के लिए 6 और चौथे स्थान पर रहने के लिए 5 अंक दिए जाते हैं.

मौजूदा डायमंड लीग चैम्पियन हैं नीरज

नीरज का व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 89.94 मीटर है, जो राष्ट्रीय रिकॉर्ड भी है. वह 2018 में दोहा डायमंड लीग में अपनी इकलौती भागीदारी में 2018 में 87.43 मीटर के साथ चौथे स्थान पर रहे थे. नीरज पिछले साल 'समग्र फिटनेस और ताकत' की कमी के कारण दोहा डायमंड लीग में हिस्सा नहीं ले सके थे. वह पिछले सितंबर में ज्यूरिख में 2022 ग्रैंड फिनाले जीतने के बाद डायमंड लीग चैम्पियन बनने वाले पहले भारतीय बने. इससे एक महीने पहले वह लुसाने में डायमंड लीग मीट जीतने वाले पहले भारतीय बने थे.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement