Neeraj Chopra: नीरज चोपड़ा का जवाब नहीं... इस मामले में उसैन बोल्ट को पछाड़ा

भारत के जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा का फॉर्म इस साल भी काफी शानदार रहा. नीरज ने डायमंड जीतने के अलावा विश्व चैम्पियनशिप में सिल्वर मेडल भी हासिल किया. अब 24 साल के नीरज चोपड़ा ने एक खास उपलब्धि हासिल की है. नीरज चोपड़ा साल 2022 में 'सर्वाधिक नजर आने वाले एथलीट' चुने गए हैं.

Advertisement
नीरज चोपड़ा नीरज चोपड़ा

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 17 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 10:51 AM IST

भारत के भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा ने अपने प्रदर्शन से काफी शोहरत हासिल की है. नीरज ने टोक्यो ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतकर एथलेटिक्स में भारत के पदकों का सूखा खत्म किया था. टोक्यो ओलंपिक के बाद भी नीरज ने अपने फॉर्म को बरकरार रखा है और काफी सारे मेडल जीते. अब नीरज चोपड़ा ने एक और उपलब्धि हासिल की है. 

नीरज चोपड़ा साल 2022 में सबसे ज्यादा नजर आने वाले एथलीट (Most Visible Athlete) बन गए हैं. नीरज ने इस मामले में जमैका के दिग्गग उसैन बोल्ट को भी पीछे छोड़ दिया है. विश्व एथलेटिक्स के एक अध्ययन से यह जानकारी निकलकर सामने आई है.  24 साल के नीरज की टोक्यो ओलंपिक के बाद लोकप्रियता काफी बढ़ी थी. फिर विश्व चैम्पियनशिप में रजत पदक जीतकर अपनी ख्याति और बढ़ा दी.

Advertisement

नीरज के बाद जमैकाई एथलीटों का रहा दबदबा

जहां तक मीडिया कवरेज की बात है तो चोपड़ा को लेकर 812 आर्टिकल प्रकाशित हुए. उनके बाद जमैका की तिकड़ी इलेन थॉम्पसन-हेराह (751), शेली-एन फ्रेजर-प्रिस (698) और शेरिका जैक्सन (679) का नंबर आता है. करिश्माई बोल्ट 574 आर्टिकल के साथ इस सूची में पांचवें स्थान पर हैं.

विश्व एथलेटिक्स के अध्यक्ष सेबेस्टियन को ने एशियाई पत्रकारों के साथ बातचीत के दौरान इन आंकड़ों को जारी किया गया. ये आंकड़े जर्मनी स्थित मीडिया मॉनिटरिंग फर्म यूनिसेप्टा ने उपलब्ध कराए. सेबेस्टियन को ने कहा,  'मैं उसेन बोल्ट को खारिज नहीं कर रहा हूं. वह हमारे खेल के आइकॉन हैं. लेकिन चोपड़ा इस सूची में सबसे आगे हैं. इससे पता चलता है कि हम अपना दायरा बढ़ा रहे हैं. हम अब केवल एक एथलीट को लेकर बात नहीं कर रहे हैं. हमारे पास ऐसे एथलीटों की संख्या बहुत अधिक है.'

Advertisement

साल 2022 में ऐसा रहा नीरज का प्रदर्शन

नीरज चोपड़ा के लिए साल 2022 काफी शानदार रहा. इस दौरान वह दो मौकों पर तो अपना ही नेशनल रिकॉर्ड तोड़ने में सफल रहे थे. नीरज ने इस साल का अपना आखिरी खिताब ज्यूरिख में जीता था, जहां वह 88.44  मीटर के बेस्ट थ्रो के साथ डायमंड लीग के विजेता रहे थे. नीरज यह खिताब जीतने वाले पहले भारतीय एथलीट रहे.

उससे पहले नीरज चोपड़ा ने वर्ल्ड एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में सिल्वर मेडल हासिल किया था. जुलाई में अमेरिका के यूजीन में हुई इस चैम्पियनशिप के फाइनल में नीरज ने 88.13 मीटर दूर फेंका भाला फेंकते हुए यह उपलब्धि हासिल की थी. हालांकि नीरज चोट के चलते बर्मिंघम में आयोजित कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 से दूर रहे थे.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement