Neeraj Chopra, Paris Olympics 2024: क्या चोटिल हैं नीरज चोपड़ा? ओलंपिक से पहले इस बड़े टूर्नामेंट से नाम वापस लिया

Neeraj Chopra, Paris Olympics 2024: इसी महीने यानी जुलाई के आखिर में पेरिस ओलंपिक होना है. यह टूर्नामेंट 26 जुलाई से 11 अगस्त के बीच होगा. मगर उससे पहले टोक्यो ओलंपिक के गोल्ड मेडलिस्ट और स्टार भारतीय जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है.

Advertisement
भारतीय जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा. भारतीय जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा.

aajtak.in

  • पेरिस,
  • 01 जुलाई 2024,
  • अपडेटेड 6:22 PM IST

Neeraj Chopra, Paris Olympics 2024: इसी महीने यानी जुलाई के आखिर में पेरिस ओलंपिक होना है. यह टूर्नामेंट 26 जुलाई से 11 अगस्त के बीच होगा. मगर उससे पहले टोक्यो ओलंपिक के गोल्ड मेडलिस्ट और स्टार भारतीय जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है.

गोल्डन बॉय भाला फेंक स्टार नीरज चोपड़ा ने ओलंपिक से पहले होने वाली पेरिस डायमंड लीग से नाम वापस ले लिया है. यानी वो इस टूर्नामेंट में नहीं उतरेंगे. अब फैन्स के मन में यह सवाल जरूर होगा कि क्या नीरज चोटिल हैं?

Advertisement

इस पर बता दें कि नीरज ने जांघ के भीतरी हिस्से की मांसपेशी में असहजता के कारण इस लीग से नाम वापस लिया है. ईएसपीएन से बातचीत में नीरज चोपड़ा ने कहा कि वह ट्रेनिंग और थ्रो करते समय ब्लॉकिंग करने वाले अपने पैर को मजबूत बनाने के लिए काम कर रहे हैं.

'ब्लॉकिंग करने वाले पैर को मजबूत करना होगा'

उन्होंने कहा, 'मुझे थ्रो करते समय ब्लॉकिंग करने वाले पैर को मजबूत करना होगा क्योंकि उसी समय ग्रोइन में खिंचाव आता है. हम इस पर काम कर रहे हैं. मैं कुछ और टूर्नामेंट खेल सकता था और खेलना भी चाहता था. लेकिन मुझे लगा कि स्वास्थ्य सर्वोपरि है. थोड़ी भी असहजता महसूस होने पर रुक जाना ही ठीक है.'

पिछले महीने फिनलैंड में पावो नुरमी खेलों में स्वर्ण पदक जीतने वाले चोपड़ा ने कहा कि वह अब समझदार हो गए हैं और जोखिम नहीं लेते. उन्होंने कहा, 'ओलंपिक में स्वर्ण जीतने से पहले मैं हर प्रतिस्पर्धा में भाग लेना चाहता था. अब अनुभव के साथ सही फैसले लेने लगा हूं. फिनलैंड में प्रदर्शन अच्छा था लेकिन अभी और काम करना होगा.'

Advertisement

पिछले महीने ही नीरज ने इन गेम्स में गोल्ड जीता

बता दें कि नीरज इस समय शानदार फॉर्म में भी चल रहे हैं उन्होंने पिछले महीने 18 जून को ही फिनलैंड के तुर्कू में हुए पावो नूरमी गेम्स में गोल्ड मेडल जीता था. तब नीरज ने अपने तीसरे प्रयास में 85.97 मीटर दूर भाला फेंका, जो उनका बेस्ट थ्रो रहा.

नीरज ने गोल्ड जीतकर पेरिस ओलंपिक 2024 से पहले फॉर्म में होने के संकेत दे दिए. फिनलैंड के टोनी केरेनन (84.19 मीटर) दूसरे नंबर पर रहे और उन्होंने सिल्वर मेडल जीता. फिनलैंड के ही ओलिवर हेलैंडर ने तीसरा स्थान (83.96 मीटर) हासिल किया.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement