भारत के स्टार जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा एकबार फिर से अपना जलवा दिखाने जा रहे हैं. नीरज चोपड़ा शुक्रवार (5 मई) को दोहा डायमंड लीग में अपनी चुनौती पेश करेंगे. डायमंड लीग सीरीज का पहला चरण कतर की राजधानी दोहा में हो रहा है और और नीरज चोपड़ा इसमें दमदार प्रदर्शन कर सत्र का शानदार आगाज करना चाहेंगे.
कतर स्पोर्ट्स क्लब में हो रहे इवेंट्स में नीरज चोपड़ा के सामने विश्व चैम्पियन एंडरसन पीटर्स (ग्रेनाडा), टोक्यो ओलंपिक के रजत पदक विजेता जैकब वडलेजच (चेक गणराज्य) जैसे खिलाड़ियों की चुनौती होगी. ऐसे में पिछले साल के विश्व चैम्पियनशिप में रजत पदक जीतने वाले नीरज के लिए मुकाबला आसान नहीं रहने वाला है.
कहां देख पाएंगे नीरज का मुकाबला?
दोहा डायमंड लीग 2023 का भारत में सीधा प्रसारण Sports18 1 और Sports18 1 HD चैनलों पर किया जाएगा. साथ ही इस इवेंट की लाइव स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा ऐप और उसके वेबसाइट पर भी उपलब्ध होगी. नीरज चोपड़ा का इवेंट भारतीय समयानुसार 5 मई (शुक्रवार) को रात 10 बजकर 14 मिनट से शुरू होगा.
पिछले साल डायमंड लीग चैम्पियन बने थे नीरज
नीरज का व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 89.94 मीटर है, जो राष्ट्रीय रिकॉर्ड भी है. वह 2018 में दोहा डायमंड लीग में अपनी इकलौती भागीदारी में 2018 में 87.43 मीटर के साथ चौथे स्थान पर रहे थे. नीरज पिछले साल 'समग्र फिटनेस और ताकत' की कमी के कारण दोहा डायमंड लीग में हिस्सा नहीं ले सके थे. वह पिछले सितंबर में ज्यूरिख में 2022 ग्रैंड फिनाले जीतने के बाद डायमंड लीग चैम्पियन बनने वाले पहले भारतीय बने. इससे एक महीने पहले वह लुसाने में डायमंड लीग मीट जीतने वाले पहले भारतीय बने थे.
क्या क्रॉस कर पाएंगे 90 मीटर की दूरी?
नीरज चोपड़ा ने पिछले महीने कहा था कि वह उस समय शारीरिक और तकनीकी रूप से बेहतर महसूस कर रहे हैं, लेकिन पिछले साल यहां की बेहद कड़ी प्रतिस्पर्धा को देखते हुए सत्र के शुरुआती डायमंड लीग में शीर्ष पुरस्कार जीतना उनके लिए आसान नहीं होगा. भारत के लिए एथलेटिक्स में पहला स्वर्ण पदक जीतने वाले नीरज चोपड़ा का लक्ष्य 90 मीटर की दूरी को छूना है. वह सत्र की पहली प्रतियोगिता में ऐसा करने में सफल होते है या नहीं यह देखना होगा.
दोहा में हो रहा इवेंट डायमंड लीग सीरीज का पहला चरण है, जिसका समापन 16 और 17 सितंबर को यूजीन में डायमंड लीग फाइनल के साथ होना है. प्रत्येक एथलीट को डायमंड लीग के एक लेग में पहले स्थान पर रहने के लिए 8 अंक, दूसरे स्थान पर रहने के लिए 7, तीसरे स्थान पर रहने के लिए 6 और चौथे स्थान पर रहने के लिए 5 अंक दिए जाते हैं.
इस खिलाड़ी पर भी होंगी भारतीय फैन्स की निगाहें
दोहा मीट में 2022 राष्ट्रमंडल खेलों में त्रिकूद चैम्पियन एल्डहोज पॉल भी चुनौती पेश करेंगे. इस स्पर्धा में टोक्यो ओलंपिक चैम्पियन पेड्रो पिचार्डो , क्यूबा के डायमंड लीग विजेता एंडी डियाज हर्नांडेज और दो बार के ओलंपिक स्वर्ण विजेता (2012 और 2016) और पांच बार के विश्व चैम्पियन अमेरिका के क्रिश्चियन टेलर भाग ले रहे हैं.
एल्डहोज पॉल का व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 16.99 मीटर है, ऐसे में उनके लिए शीर्ष तीन में जगह बनाना काफी मुश्किल भरा होगा. उन्होंने राष्ट्रमंडल खेलों (बर्मिंघम) में हालांकि हवा की मदद से 17.03 मीटर की दूरी के साथ स्वर्ण पदक जीता था.
aajtak.in