MMA Fighter Chungreng Koren humble request to PM Narendra Modi: लोकसभा चुनाव 2024 से ठीक पहले विपक्षी पार्टियां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा को घेरने का कोई मौका नहीं छोड़ रही है. इसी बीच मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स (MMA) फाइटर चुंगरेंग कोरेन का भी एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है, जिसमें वो पीएम मोदी से हिंसा से प्रभावित मणिपुर का दौरा करने की अपील करते दिख रहे हैं.
कांग्रेस पार्टी ने भी इस वीडियो को शेयर कर पीएम मोदी पर निशाना साधा है. इस वीडियो में कोरेन रोते हुए पीएम मोदी से अपील कर रहे हैं. मणिपुर के रहने वाले कोरेन ने पीएम मोदी से कहा कि उनके राज्य को शांति चाहिए. यहां हर दिन लोग मर रहे हैं. रिलीफ कैम्प में भी खाना-पीना नहीं मिल रहा है.
रोते हुए कोरेन ने पीएम मोदी से ये अपील की
बताया जा रहा है कि कोरेन का यह वीडियो मैट्रिक्स फाइट नाइट (MFN) 14 मुकाबले के बाद का है, जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. इसमें कोरेन ने कहा, 'यह मेरा विनम्र अनुरोध है. मोदी जी... मेरी तरफ से मैसेज देना चाहता हूं.'
कोरेन ने आगे कहा, 'हिंसा हो रहा है मणिपुर में... करीब एक साल हो गया है. और हर दिन लोग मर रहे हैं. रिलीफ कैम्प में भी काफी लोग रहते हैं. खाना-पीना ठीक से नहीं मिल रहा है... और बच्चा लोग अच्छे से पढ़ाई नहीं कर रहा है. हम लोग भविष्य के लिए बहुत परेशान हैं.'
इतना मैसेज देने के बाद कोरेन अचानक रोने लगे. उनकी आंख से आंसू छलक गए. इसके बाद आंखों में आंसू लिए कोरेन ने आगे कहा, 'मोदी जी आप एक बार आकर मणिपुर में विजिट कर लीजिए. जल्द से जल्द मणिपुर को शांति चाहिए प्लीज.'
आर्थिक स्थिति खराब होने के कारण रेसलिंग छोड़ दी थी
कोरेन को MFN 14 में नए अंतरिम बैंटनवेट चैम्पियन का ताज पहनाया गया. वह वारियर्स कोव मिक्स्ड मार्शल आर्ट के तहत लड़ते हैं. कोरेन ने अपने मुकाबले के बाद रिंग के अंदर ही पीएम मोदी से ये अपील की है. फोन पर जब कोरेन से बात की गई, तो उन्होंने कहा कि उनके पास अपील करने के लिए काफी कुछ है, लेकिन उनके इमोशन और सेंटिमेंट के कारण वो अपनी भावनाएं व्यक्त नहीं कर सके.
कोरेन का जन्म 1 फरवरी 1998 को इम्फाल ईस्ट डिस्ट्रिक्ट के कामु कौरेंग अंद्रो गांव में हुआ था. उन्होंने अपने जीवन के बारे में बात करते हुए बताया है कि वो अभी 26 साल के हैं और शादीशुदा हैं. उनका बचपन से ही खेल से जुड़ाव है. उन्होंने अपने रेसलिंग की शुरुआत स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया (SAI) के अंतर्गत की थी. उन्होंने आर्थिक स्थिति खराब होने के कारण रेसलिंग छोड़ दी थी. इसके कुछ साल बाद उन्होंने फिर से रेसलिंग और MMA की शुरुआत की थी.
3 बच्चों के पिता कोरेन गुरुग्राम में रहते हैं
उन्हें इंडियन राइनो के नाम से भी पहचाना जाता है. क्षेत्रिय रेंक में साउथ एशियन प्रो के 99 फाइटर्स में उनकी रेंक 21वीं है. कोरेन अभी फैमिली के साथ गुरुग्राम में रहते हैं और एक्स्ट्रा इनकम के लिए पीटी क्लास भी चलाते हैं.
कोरेन ने कहा, 'हर एक खेल के लिए और जीवनयापन के लिए पैसों की काफी जरूरत होती है. मैं 3 बच्चों का पिता हूं. उनकी भी जिम्मेदारी है, लेकिन मेरा खेल के प्रति इतना लगाव है कि मैं सभी आर्थिक अभावों को पीछे छोड़कर फैमिली के साथ यहां काम कर रहा हूं और सबकुछ मैनेज कर रहा हूं.'
कोरेन का टारगेट अल्टीमेट फाइटिंग चैम्पियनशिप (UFC) है. उन्होंने कहा, 'मैं उधार पैसे लेकर MFN के लिए गया था. आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है, लेकिन मेरा सपना UFC है. मुझे लगता है कि मैं ये कर सकता हूं और वहां तक पहुंच सकता हूं.'
बेबी शिरीन