Ad Hock Committee For WFI: भारतीय कुश्ती में नया मोड़... 48 घंटे में बनेगी नई एड हॉक कमेटी, अनुराग ठाकुर ने लिखी चिट्ठी

खेल मंत्रालय ने रविवार को बड़ा फैसला लेते हुए भारतीय कुश्‍ती संघ (WFI) के नव निर्वाचित कुश्ती संघ को भंग कर दिया. इसका मतलब है कि हाल ही में चुनाव जीतकर अध्यक्ष बनने वाले संजय सिंह निलंबित हो गए. इसी बीच इंडियन ओलंपिक एसोसिएशन (IOA) ने भी एक बड़ा फैसला करते हुए इस पूरे मामले में नया मोड़ ला दिया है.

Advertisement
बृजभूषण शरण सिंह और साक्षी मलिक. बृजभूषण शरण सिंह और साक्षी मलिक.

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 24 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 5:13 PM IST

Ad Hock Committee, Wrestling Federation of India: रविवार (24 दिसंबर) के दिन सुबह से ही भारतीय कुश्‍ती संघ (WFI) काफी चर्चाओं में रहा है. इस मामले में सबसे बड़ा बयान खेल मंत्रालय की ओर से आया. उन्होंने बड़ा फैसला लेते हुए नव निर्वाचित कुश्ती संघ को भंग कर दिया. इसका मतलब है कि हाल ही में चुनाव जीतकर अध्यक्ष बनने वाले संजय सिंह निलंबित हो गए हैं.

Advertisement

इसके बाद एक बार फिर रेसलिंग से संन्यास ले चुकीं साक्षी मलिक और पूर्व WFI अध्‍यक्ष बृजभूषण शरण सिंह चर्चाओं में आ गए हैं. मगर इसी बीच इंडियन ओलंपिक एसोसिएशन (IOA) ने भी एक बड़ा फैसला करते हुए इस पूरे मामले में नया मोड़ ला दिया है.

48 घंटे में बनेगी नई एड हॉक कमेटी

IOA ने   भारतीय कुश्‍ती संघ को लेकर एक नई एड हॉक कमेटी बनाने का ऐलान किया है. यह कमेटी 48 घंटे में बन जाएगी. इस कमेटी का काम WFI की हर दिन की गतिविधियों पर ध्यान रखना रहेगा. इसके बाद वो अपनी रिपोर्ट तैयार कर IOA को सौंपेगी. खेल में पारदर्शिता लाने के लिए इस कमेटी का गठन होगा. इसके लिए खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने खुल पत्र लिखा है.

क्या होती है एडहॉक कमेटी?

एडहॉक कमेटी का मतलब है किसी खास मुद्दे को सुलझाने के लिए बनाई गई अस्थायी कमेटी. आम तौर पर कार्यकारी नेतृत्व ही एडहॉक कमेटी बनाता है.  लैटिन भाषा में, एडहॉक का मतलब होता है, 'इसके लिए'. जबकि इंग्लिश में इसका मतलब 'केवल इस मकसद के लिए' होता है. 

Advertisement

एडहॉक कमेटी का मुख्य काम होता है, खास सलाह और सुझाव देना. सलाह और सुझाव, कमेटी की स्थापना के मकसद और कर्तव्यों पर केंद्रित होने चाहिए. एडहॉक कमेटी में अलग-अलग पृष्ठभूमि और विषयों के लोग शामिल हो सकते हैं.

जैसे- वकीलों, अकाउंटेंट और व्यावसायिक सलाहकारों की टीम. या फिर डॉक्टरों, नर्सों और चिकित्सा शोधकर्ताओं का ग्रुप.  एडहॉक कमेटी सीमित समय के लिए और किसी खास मुद्दे को सुलझाने के लिए बनाई जाती है.

WFI की नई बॉडी भंग होने पर साक्षी ने क्या कहा?

गुरुवार 21 दिसंबर को WFI का चुनाव संपन्न होने के बाद से लगातार विवाद जारी था. साक्षी मलिक ने संघ के इस चुनाव पर दुख जाहिर करते हुए प्रेस कान्फ्रेंस के दौरान अपने जूते निकालकर मेज पर रख दिए थे और रेसलिंग से संन्यास का ऐलान कर दिया था.

इसके बाद रविवार को जब मंत्रालय ने नव निर्वाचित संघ को भंग किया तो पूर्व पहलवान साक्षी मलिक की पहली प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने कहा कि सरकार से कोई लड़ाई नहीं है. लड़ाई केवल एथलीट्स के लिए थी. मुझे बच्चों की चिंता है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement