भारतीय खेल प्राधिकरण (SAI) ने एक महिला साइकिल चालक द्वारा मुख्य कोच आरके शर्मा पर ‘अनुचित व्यवहार’ का आरोप लगाने के बाद प्रशिक्षण और प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए स्लोवेनिया गई पूरी भारतीय टीम को वापस बुलाने का फैसला किया है. इस बीच महिला चालक की चिट्ठी भी सामने आई है, जिसमें उसने कोच पर गंभीर आरोप लगाए हैं.
महिला चालक ने चिट्ठी में क्या खुलासा किया?
भारतीय महिला चालक ने जो चिट्ठी लिखी है उसमें कोच आरके शर्मा पर गंभीर आरोप लगाए गए हैं. इसमें बताया गया है कि स्लोवेनिया में 15 मई से 14 जून के लिए साइकिलिंग ट्रेनिंग कैंप के लिए हमें जाना था, जब सभी तैयारियां हो चुकी थीं तब रवानगी से तीन दिन पहले कोच आरके शर्मा ने मुझे कॉल किया और कहा कि उन्हें (महिला चालक) को उनके साथ कमरा शेयर करना होगा. ये सुनने के बाद मैं हैरान हो गई और काफी स्ट्रेस में चली गई, मैंने फिजियो से भी बात की.
चालक ने बताया कि मैंने दो दिन के बाद स्लोवेनिया की फ्लाइट ली और सोचा कि वहां पर अलग से कुछ व्यवस्था हो जाएगी. लेकिन होटल में पहुंचने के बाद मुझे अलग कमरा देने से इनकार कर दिया गया. कोच आरके शर्मा ने उनसे बदतमीज़ी से बात की और धमकाया कि अगर वह चाहते तो वो कैंप में भी नहीं आ सकती थी. हालांकि, बाद में मुझे अलग से कमरा दिया गया जिससे कोच काफी खफा हो गए और मेरा करियर खत्म करने की धमकी देने लगे.
आगे महिला खिलाड़ी ने बताया कि 19 मई को कोच ने उन्हें मसाज के लिए कमरे में बुलाया, इतना ही नहीं 29 मई को कोच जबरन उनके कमरे में घुस आए और जबरदस्ती करने लगे. मैंने उसके बाद अपने आप को संभाला और बाद में इस पूरी बात की शिकायत कर दी. उसके बाद मैंने वापस आने का फैसला लिया, जब मैं वापस आ रही थी तब भी कोच ने उन्हें धमकी दी.
पूरे भारतीय दल को वापस बुलाया गया
भारतीय टीम में पांच पुरुष और एक महिला साइकिल चालक शामिल हैं और पूर्व कार्यक्रम के अनुसार उन्हें 14 जून को स्लोवेनिया से वापस लौटना था. SAI ने आरोप लगाने वाली साइकिल चालक को पहले ही वापस बुला लिया है और मामले की जांच के लिए जांच समिति गठित की है.
भारतीय साइकिल महासंघ (CFI) के अध्यक्ष ओंकार सिंह ने पीटीआई को बताया कि SAI ने वर्तमान दौरे को बीच में ही समाप्त करने का फैसला किया है. सिंह ने कहा, ‘SAI के अधिकारी ने बुधवार सुबह सीएफआई को बताया कि कोच आरके शर्मा सहित पूरे दल को स्लोवेनिया से तुरंत वापस बुलाया जाएगा.’
यह भी पता चला है कि साइ ने कोच शर्मा को जल्द से जल्द वापस लौटने के लिए अलग से संदेश भी भेजा था. बता दें कि इस मामले में पहले ही SAI ने जांच के लिए एक कमेटी का गठन कर दिया है, जो इस मामले के हर पहलू तक जाएगी और दोनों पक्षों की बात सुनेगी.
(इनपुट नितिन श्रीवास्तव)
aajtak.in