PM Modi Tweet On Avani Lekhara and Mona Agarwal: पेरिस पैरालंपिक के दूसरे दिन (30 अगस्त) भारत की भारतीय निशानेबाज अवनि लेखरा ने महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल (SH1) इवेंट में गोल्ड मेडल जीता. वहीं इसी इवेंट में भारत की मोना अग्रवाल ने ब्रॉन्ज मेडल कब्जाया. भारत के पेरिस पैरालंपिक में दो मेडल आने पर पीएम नरेंद्र मोदी ने बधाई दी.
अवनि लेखरा पैरालंपिक में दो गोल्ड मेडल जीतने वाली पहली भारतीय महिला बन गई हैं. इसके अलावा वह पैरालंपिक में 3 मेडल जीतने वाली पहली भारतीय महिला बन गई, ये भी एक अनूठा रिकॉर्ड है.
पीएम मोदी ने एक्स पर लिखा- अवनि लेखरा को R2 महिला 10M एयर राइफल SH1 स्पर्धा में प्रतिष्ठित गोल्ड जीतने के लिए बधाई. उन्होंने इतिहास भी रच दिया, वह 3 पैरालंपिक पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला एथलीट हैं. उनका समर्पण भारत को गौरवान्वित करता है.
वहीं मोना अग्रवाल को बधाई देते हुए पीएम मोदी ने लिखा- मोना अग्रवाल को पेरिस पैरालिंपिक 2024 में R2 महिला 10m एयर राइफल SH1 स्पर्धा में कांस्य पदक जीतने पर बधाई. उनकी उल्लेखनीय उपलब्धि उनके समर्पण और उत्कृष्टता की खोज को दर्शाती है. भारत को मोना पर गर्व है.
निशानेबाजी में एसएच1 श्रेणी में ऐसे निशानेबाज शामिल होते हैं जिनकी बांहों, निचले धड़, पैरों की गति प्रभावित होती है या उनके हाथ या पैर में विकार होता है.
अवनि ने बनाए ये पैरालंपिक रिकॉर्ड
खास बात यह रही कि 22 साल की अवनि लखेरा ने उन्होंने 249.7 अंक हासिल कर पैरालंपिक में रिकॉर्ड बना दिया. इससे पूर्व अवनि ने टोक्यो पैरालंपिक में महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल स्टैंडिंग एसएच1 स्पर्धा के दौरान गोल्ड मेडल जीता था. खेल में उनके शानदार प्रदर्शन योगदान के लिए साल 2021 में खेल रत्न पुरस्कार से नवाजा गया था. जो भारत का सर्वोच्च खेल सम्मान है.
11 साल की उम्र में अवनि का एक्सीडेंट
साल 2012 में 11 साल की उम्र में एक कार एक्सीडेट के बाद वह पूरी तरह से पैराप्लेजिया से पीड़ित हो गई. पैराप्लेजिया रीढ़ की हड्डी की एक चोट है जो निचले अंगों को पंगु बना देती है. यह रीढ़ की हड्डी और तंत्रिका तंत्र को गंभीर क्षति का परिणाम है.
aajtak.in