India first gold in Paris Paralympics 2024: अवन‍ि लेखरा ने पेर‍िस पैरालंप‍िक में बनाए 2 ऐत‍िहास‍िक कीर्तिमान, PM मोदी ने इस अंदाज में दी बधाई, मोना अग्रवाल को भी सराहा

पेरिस पैरालंप‍िक 2024 में महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल (SH1) भारत के लिए पहला गोल्ड मेडल जीतने वाली अवन‍ि लेखरा को बधाई दी है. वहीं उन्होंने इसी इवेंट में गोल्ड मेडल जीतने वाली मोना अग्रवाल को भी सराहा.

Advertisement
PM narendra Modi congratulated Avani Lekhara & Mona Agarwal PM narendra Modi congratulated Avani Lekhara & Mona Agarwal

aajtak.in

  • पेरिस ,
  • 30 अगस्त 2024,
  • अपडेटेड 5:31 PM IST

PM Modi Tweet On Avani Lekhara and Mona Agarwal: पेर‍िस पैरालंप‍िक के दूसरे दिन (30 अगस्त) भारत की भारतीय निशानेबाज अवनि लेखरा ने महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल (SH1) इवेंट में गोल्ड मेडल जीता. वहीं इसी इवेंट में भारत की मोना अग्रवाल ने ब्रॉन्ज मेडल कब्जाया. भारत के पेर‍िस पैरालंप‍िक में दो मेडल आने पर पीएम नरेंद्र मोदी ने बधाई दी. 

Advertisement

अवनि लेखरा पैरालंपिक में दो गोल्ड मेडल जीतने वाली पहली भारतीय महिला बन गई हैं. इसके अलावा वह पैरालंप‍िक में 3 मेडल जीतने वाली पहली भारतीय महिला बन गई, ये भी एक अनूठा र‍िकॉर्ड है.  

पीएम मोदी ने एक्स पर ल‍िखा- अवन‍ि लेखरा को R2 महिला 10M एयर राइफल SH1 स्पर्धा में प्रतिष्ठित गोल्ड जीतने के लिए बधाई. उन्होंने इतिहास भी रच दिया, वह 3 पैरालंपिक पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला एथलीट हैं. उनका समर्पण भारत को गौरवान्वित करता है.

वहीं मोना अग्रवाल को बधाई देते हुए पीएम मोदी ने ल‍िखा- मोना अग्रवाल को पेरिस पैरालिंपिक 2024 में R2 महिला 10m एयर राइफल SH1 स्पर्धा में कांस्य पदक जीतने पर बधाई. उनकी उल्लेखनीय उपलब्धि उनके समर्पण और उत्कृष्टता की खोज को दर्शाती है. भारत को मोना पर गर्व है. 

निशानेबाजी में एसएच1 श्रेणी में ऐसे निशानेबाज शामिल होते हैं जिनकी बांहों, निचले धड़, पैरों की गति प्रभावित होती है या उनके हाथ या पैर में विकार होता है. 

Advertisement

अवन‍ि ने बनाए ये पैरालंप‍िक र‍िकॉर्ड 
खास बात यह रही कि 22 साल की अवन‍ि लखेरा ने उन्होंने 249.7 अंक हास‍िल कर पैरालंप‍िक में रिकॉर्ड बना द‍िया. इससे पूर्व अवनि ने टोक्यो पैरालंप‍िक में महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल स्टैंडिंग एसएच1 स्पर्धा के दौरान गोल्ड मेडल जीता था. खेल में उनके शानदार प्रदर्शन योगदान के ल‍िए साल 2021 में खेल रत्न पुरस्कार से नवाजा गया था. जो भारत का सर्वोच्च खेल सम्मान है.  

11 साल की उम्र में अवन‍ि का एक्सीडेंट  
साल 2012 में 11 साल की उम्र में एक कार एक्सीडेट के बाद  वह पूरी तरह से पैराप्लेजिया से पीड़ित हो गई. पैराप्लेजिया रीढ़ की हड्डी की एक चोट है जो निचले अंगों को पंगु बना देती है. यह रीढ़ की हड्डी और तंत्रिका तंत्र को गंभीर क्षति का परिणाम है. 

 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement