Indian Super League: कोलकाता में फुटबॉल मैच के दौरान हादसा, हार्ट अटैक से ईस्ट बंगाल के फैन की हुई मौत

इंडियन सुपर लीग (ISL) के एक मुकाबले में ईस्ट बंगाल को एटीके मोहन बागान के खिलाफ 0-2 से हार का सामना करना पड़ा. इस मुकाबले के दौरान एक दुखद वाकया देखने को मिला, जब ईस्ट बंगाल के सपोर्टर को दर्शक दीर्घा में ही दिल का दौरा पड़ गया. बाद में अस्पताल में उस दर्शक की मौत हो गई.

Advertisement
ISL Match ISL Match

aajtak.in

  • कोलकाता,
  • 30 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 6:49 PM IST

ऑस्ट्रेलियाई जमीं पर जहां टी20 वर्ल्ड कप 2022 का आयोजन किया जा रहा है. वहीं भारत में इंडियन सुपर लीग (ISL) में रोमांचक मैच खेले जा रहे हैं. इसी कड़ी में ईस्ट बंगाल और एटीके मोहन बागान के बीच शनिवार (29 अक्टूबर) को मुकाबला खेला गया. दो चिर प्रतिद्वंद्वियों के बीच हुए मुकाबले में एटीके मोहन बागान ने 2-0 से जीत हासिल की. 'कोलकाता डर्बी' के नाम से मशहूर इस मुकाबले को देखने के लिए साठ हजार से ज्यादा लोग साल्ट लेक स्टेडियम में मौजूद थे.

Advertisement

इस मुकाबले के दौरान एक दुखद वाकया देखने को मिला, जब ईस्ट बंगाल के सपोर्टर को दर्शक दीर्घा में ही दिल का दौरा पड़ा. बाद में अस्पताल में उस सपोर्टर की मौत हो गई. मृतक का नाम जॉयशंकर साहा और उनका घर कोलकाता के बागुईहाटी में है. साह को रात करीब 8:35 बजे साल्ट लेक के  एएमआरआई अस्पताल लाया गया, जहां उनकी मौत हुई. बताया जा रहा है कि अस्पात ले जाने के समय वह बेहोश थे. डॉक्टरों के मुताबिक मौत का कारण अचानक कार्डियक अरेस्ट आना ही है. उनका घर बागुईहाटी के देशबंधु नगर इलाके में है.

पुलिस ने अपने बयान में कहा, '38 साल के जॉयशंकर साहा को अचानक दिल का दौरा पड़ने के बाद उनके एक दोस्त और विधान नगर सिटी पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी द्वारा 29 अक्टूबर की रात साल्ट लेक स्टेडियम से एएमआरआई अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में लाया गया.  डॉक्टरों ने उन्हें बचाने की पूरी कोशिश की, लेकिन रात करीब 9:07 बजे उनकी मृत्यु हो गई. शव का रविवार को पोस्टमार्टम किया जाएगा.'

Advertisement

मैच की बात करें तो युवा भारती स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स (साल्ट लेक स्टेडियम) में यह मुकाबला निर्धारित समय से कुछ देर बाद शुरू हुआ था. ईस्ट बंगाल ने पहले हाफ में अच्छा खेला, लेकिन दूसरे हाफ में उसने लगातार दो गोल खा लिए. मुकाबले के 56वें मिनट में ह्यूगो बौमस ने एटीके मोहन बागान के लिए पहला गोल किया.

पहला गोल होने के बाद ईस्ट बंगाल के खिलाड़ियों पर प्रेशर साफ दिखाई दे रहा था. इसका फायदा उठाकर नौ मिनट बाद ही मनवीर सिंह ने दूसरा गोल कर एटीके मोहन बागान को 2-0 से आगे कर दिया. ईस्ट बंगाल की मोहन बागान के खिलाफ लगातार सातवीं हार है. साथ ही टीम के एक वफादार समर्थक की मौत हो गई, कुल मिलाकर कहें तो ईस्ट बंगाल फैमिली में मातम का माहौल है.

रिपोर्ट: अनिर्बान सिन्हा रॉय

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement