कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में ट्रेनी महिला डॉक्टर के साथ रेप और हत्या की घटना को लेकर देशभर में विरोध प्रदर्शनों का सिलसिला जारी है. देश के विभिन्न हिस्सों में डॉक्टर और अन्य चिकित्सा कर्मचारी प्रदर्शन कर रहे हैं, जिससे स्वास्थ्य सुविधाएं प्रभावित हो रही हैं.
रद्द करना पड़ा ये फुटबॉल मैच
कोलकाता शहर में स्थिति अभी पूरी तरह ठीक नहीं हैं. शहर में मौजूदा अशांति के कारण मोहन बागान और ईस्ट बंगाल के बीच रविवार (18 अगस्त) को साल्ट लेक स्टेडियम में होने वाला डूरंड कप मैच को रद्द कर दिया गया है. यह निर्णय कोलकाता पुलिस अधिकारियों और टूर्नामेंट के आयोजकों के बीच एक बैठक के बाद लिया गया.
एक अधिकारी ने समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया, 'दोनों टीमों को एक-एक अंक दिया जाएगा, जबकि प्रशंसकों को खरीदे गए टिकटों का पूरा पैसा वापस मिलेगा. यह भी पता चला है कि कोलकाता में होने वाले डूरंड कप के सभी मैच जमशेदपुर में स्थानांतरित किए जा सकते हैं.
बीजेपी नेता ने उठाए सवाल
बीजेपी नेता अमित मालवीय ने मैच रद्द होने के बाद प्रदेश सरकार पर निशाना साधा है. मालवीय ने लिखा, 'ममता बनर्जी की पुलिस ने 18 अगस्त को होने वाले कोलकाता के सबसे बहुप्रतीक्षित फुटबॉल मैच ईस्ट बंगाल vs मोहन बागान डर्बी को रद्द कर दिया है. सभी टिकटें बिक चुकी थीं. कारण बताया गया- खेल के लिए सुरक्षा प्रदान करने में असमर्थता. यह ममता बनर्जी के शासन में पश्चिम बंगाल में कानून और व्यवस्था की स्थिति के बारे में बहुत कुछ बताता है.
उन्होंने आगे लिखा, 'राज्य की 10 करोड़ की आबादी की तो बात ही छोड़िए, लगभग 60,000 लोगों को सुरक्षा प्रदान करने में असमर्थ हैं. लेकिन असली कारण यह है कि ईस्ट बंगाल और मोहन बागान दोनों के समर्थक ममता बनर्जी के इस्तीफे की मांग के साथ-साथ पीड़िता के लिए न्याय की मांग करते हुए पोस्टर और तख्तियां ले जाने की योजना बना रहे थे. इस तरह के बड़े पैमाने पर विरोध के डर से खेल रद्द कर दिया गया.'
आर जी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल की पोस्ट ग्रेजुएट चिकित्सक का शव नौ अगस्त को मिला था, जिसके बाद से व्यापक विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं. इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने अपने सहकर्मी के कथित बलात्कार और हत्या के विरोध में शनिवार को 24 घंटे की देशव्यापी हड़ताल का आह्वान किया है.
एशिया का सबसे पुरान फुटबॉल टूर्नामेंट
बता दें कि डूरंड कप एशिया का सबसे पुराना फुटबॉल टूर्नामेंट है. इसका पहला सीजन 1888 में खेला गया था. डूरंड कप 2024 में राउंड-रॉबिन लीग और नॉकआउट प्रारूप में कुल 43 मैच खेले जा रहे हैं. टूर्नामेंट में 24 टीमें भाग ले रही हैं, जिन्हें छह ग्रुप में बांटा गया है. हर ग्रुप की शीर्ष टीम के साथ अगली दो सर्वश्रेष्ठ टीमें क्वार्टर फाइनल के लिए क्वालिफाई करेगी. टूर्नामेंट को देश के पूर्व और उत्तर-पूर्व में और अधिक फैलाने की अपनी प्रतिबद्धता को जारी रखते हुए इस साल भी दो नये शहरों जमशेदपुर और शिलांग को मेजबान के रूप में जोड़ा गया था.
aajtak.in