Advertisement

CWG 2022 Updates, Day 1: भारत के लिए शानदार रहा पहला दिन, हॉकी-बैडमिंटन-टेबल टेनिस में किया धमाल

aajtak.in | 30 जुलाई 2022, 1:52 AM IST

CWG 2022 Updates, Day 1: इंग्लैंड के बर्मिंघम में खेले जा रहे 22वें कॉमनवेल्थ गेम्स का पहला दिन (29 जुलाई) भारत के लिए मिला शानदार रहा. महिला हॉकी, बैडमिंटन, टेबल टेनिस, स्क्वैश जैसी प्रतियोगिताओं में भारतीय एथलीट छाए रहे. हालांकि वूमेन्स क्रिकेट में भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार का सामना करना पड़ा. वहीं साइक्लिंग में भी भारत को निराशा हाथ लगी.

अश्विनी पोनप्पा और बी. सुमित रेड्डी

हाइलाइट्स

  • कॉमनवेल्थ गेम्स के पहले दिन भारत का जलवा
  • टेबल टेनिस के क्वार्टर में पहुंची महिला-पुरुष टीम
  • महिला हॉकी में भारत ने घाना को दी मात
  • क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया के हाथों मिली हार

CWG 2022 Updates, Day 1: महिला हॉकी में अपने पहले मैच में भारतीय महिला हॉकी टीम ने घाना को 5-0 से मात दी. टेबल टेनिस में भारत की महिला और पुरुष टीमें क्वार्टर फाइनल में पहुंच चुकी है. बैडमिंटन के मिक्स्ड टीम इवेंट में भारत ने पाकिस्तान को 5-0 से हरा दिया. बॉक्सिंग में शिव थापा अगले राउंड मे ंपहुंच गए. स्क्वैश में अनाहत सिंह और अभय सिंह ने अपने-अपने वर्ग के राउंड-32 में जगह बनाई.

1:45 AM (3 वर्ष पहले)

नटराज तैराकी के अंतिम दौर में

Posted by :- Anurag Jha

भारत के श्रीहरि नटराज ने पुरुषों की 100 मीटर बैकस्ट्रोक फाइनल के लिए क्वालिफाई कर लिया है. वह सेमीफाइनल के हीट-2 में चौथे और ओवरऑल क्वालिफायर में 54.55 सेकेंड के समय के साथ सातवें स्थान पर रहे. श्रीहरि का फाइनल शनिवार को होगा.

1:42 AM (3 वर्ष पहले)

बैडमिंटन में पाकिस्तान को धोया

Posted by :- Anurag Jha
1:42 AM (3 वर्ष पहले)

टेबल टेनिस में मेडल की ओर बढ़ी टीम इंडिया

Posted by :- Anurag Jha

टेबल टेनिस में भारतीय टीम महिला और पुरुष वर्ग के क्वार्टरफाइनल में पहुंच गई है. पुरुष टीम ने अपने दूसरे मैच में सिंगापुर और महिला टीम ने अपने दूसरे मैच में फिजी को मात दी.

1:38 AM (3 वर्ष पहले)

लॉन बॉल्स में भी बढ़िया प्रदर्शन

Posted by :- Anurag Jha
Advertisement
1:37 AM (3 वर्ष पहले)

हॉकी में दमदार शुरुआत

Posted by :- Anurag Jha
1:36 AM (3 वर्ष पहले)

शिव थापा से काफी उम्मीदें

Posted by :- Anurag Jha
1:34 AM (3 वर्ष पहले)

अभय सिंह भी अगले राउंड में

Posted by :- Anurag Jha
1:33 AM (3 वर्ष पहले)

सक्वैश में 14 साल की अनाहत का जलवा

Posted by :- Anurag Jha
4:35 PM (3 वर्ष पहले)
Advertisement
3:49 PM (3 वर्ष पहले)

भारत-AUS मैच जारी

Posted by :- Anurag Jha

भारतीय महिला क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया का सामना कर रही है. मुकाबले में भारत ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया था.

3:08 PM (3 वर्ष पहले)

लॉन बॉल्स में तानिया हारीं

Posted by :- Shribabu Gupta

भारतीय टीम ने लॉन बॉल्स के साथ इस बार अपने कॉमनवेल्थ गेम्स का आगाज किया. इस पहले ही इवेंट में भारत को हार मिली है. लॉन बॉल्स इवेंट में भारत की तानिया चौधरी को स्कॉटलैंड की डी हॉन्ग ने 21-10 से शिकस्त दी है.

3:05 PM (3 वर्ष पहले)

टेबल टेनिस में अफ्रीका को हराया

Posted by :- Shribabu Gupta

टेबल टेनिस में भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका को 3-0 से हराया. मनिका बत्रा और श्रीजा अकुला ने सिंगल्स में अपने मुकाबले जीते. जबकि डबल्स में श्रीजा और रीत तेनिसन ने भी मैच जीतकर क्लीन स्वीप किया.

2:16 PM (3 वर्ष पहले)

BCCI का ट्वीट

Posted by :- Shribabu Gupta
2:15 PM (3 वर्ष पहले)

भारत-ऑस्ट्रेलिया मैच भी थोड़ी देर में

Posted by :- Shribabu Gupta

भारतीय महिला क्रिकेट टीम भी आज से ही अपना कॉमनवेल्थ में अभियान शुरू करेगी. भारतीय टीम को अपना पहला मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलना है. यह मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 3.30 बजे से एजबेस्टन में खेला जाएगा. तीन बजे टॉस होगा.

Advertisement
2:13 PM (3 वर्ष पहले)

टेबिल टेनिस का अभियान भी शुरू

Posted by :- Shribabu Gupta

भारतीय टेबल टेनिस स्टार तनिसन और अकुला ने अपना अभियान शुरू कर दिया है. उनका मुकाबला साउथ अफ्रीका के एडवर्ड्स और पटेल से है.

1:54 PM (3 वर्ष पहले)

भारत का अब तक कॉमनवेल्थ में सफर

Posted by :- Shribabu Gupta

1:53 PM (3 वर्ष पहले)
1:52 PM (3 वर्ष पहले)

भारत का कॉमनवेल्थ में आगाज

Posted by :- Shribabu Gupta

22वें कॉमनवेल्थ गेम्स का बिगुल बज गया है. लगभग सभी टीमों ने अपनी मैदानी जंग शुरू कर दी है. भारतीय टीम ने लॉन बॉल्स के साथ इस बार अपने कॉमनवेल्थ गेम्स का आगाज किया है.