CWG 2022 Updates, Day 1: महिला हॉकी में अपने पहले मैच में भारतीय महिला हॉकी टीम ने घाना को 5-0 से मात दी. टेबल टेनिस में भारत की महिला और पुरुष टीमें क्वार्टर फाइनल में पहुंच चुकी है. बैडमिंटन के मिक्स्ड टीम इवेंट में भारत ने पाकिस्तान को 5-0 से हरा दिया. बॉक्सिंग में शिव थापा अगले राउंड मे ंपहुंच गए. स्क्वैश में अनाहत सिंह और अभय सिंह ने अपने-अपने वर्ग के राउंड-32 में जगह बनाई.
भारत के श्रीहरि नटराज ने पुरुषों की 100 मीटर बैकस्ट्रोक फाइनल के लिए क्वालिफाई कर लिया है. वह सेमीफाइनल के हीट-2 में चौथे और ओवरऑल क्वालिफायर में 54.55 सेकेंड के समय के साथ सातवें स्थान पर रहे. श्रीहरि का फाइनल शनिवार को होगा.
टेबल टेनिस में भारतीय टीम महिला और पुरुष वर्ग के क्वार्टरफाइनल में पहुंच गई है. पुरुष टीम ने अपने दूसरे मैच में सिंगापुर और महिला टीम ने अपने दूसरे मैच में फिजी को मात दी.
भारतीय महिला क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया का सामना कर रही है. मुकाबले में भारत ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया था.
भारतीय टीम ने लॉन बॉल्स के साथ इस बार अपने कॉमनवेल्थ गेम्स का आगाज किया. इस पहले ही इवेंट में भारत को हार मिली है. लॉन बॉल्स इवेंट में भारत की तानिया चौधरी को स्कॉटलैंड की डी हॉन्ग ने 21-10 से शिकस्त दी है.
टेबल टेनिस में भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका को 3-0 से हराया. मनिका बत्रा और श्रीजा अकुला ने सिंगल्स में अपने मुकाबले जीते. जबकि डबल्स में श्रीजा और रीत तेनिसन ने भी मैच जीतकर क्लीन स्वीप किया.
भारतीय महिला क्रिकेट टीम भी आज से ही अपना कॉमनवेल्थ में अभियान शुरू करेगी. भारतीय टीम को अपना पहला मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलना है. यह मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 3.30 बजे से एजबेस्टन में खेला जाएगा. तीन बजे टॉस होगा.
भारतीय टेबल टेनिस स्टार तनिसन और अकुला ने अपना अभियान शुरू कर दिया है. उनका मुकाबला साउथ अफ्रीका के एडवर्ड्स और पटेल से है.
कॉमनवेल्थ में आज भारत vs पाकिस्तान, जानिए पहले दिन कितने खेलों में उतरेंगे भारतीय खिलाड़ी
22वें कॉमनवेल्थ गेम्स का बिगुल बज गया है. लगभग सभी टीमों ने अपनी मैदानी जंग शुरू कर दी है. भारतीय टीम ने लॉन बॉल्स के साथ इस बार अपने कॉमनवेल्थ गेम्स का आगाज किया है.