Playboy के साथ जुड़ सकती है WWE की ये स्टार, करवा चुकी हैं Bold फोटोशूट

Chelsea Green ने एक इंटरव्यू में संकेत दिए हैं कि प्लेबॉय के साथ उनकी बातचीत हो चुकी है. ये एक डिजिटल प्रोजेक्ट होगा, जो कि फैंस को काफी पसंद आएगा.

Advertisement
Chelsea Green Chelsea Green

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 10 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 9:36 PM IST

WWE की स्टार रहीं Chelsea Green अपने फैंस के लिए एक बड़ी खुशखबरी लाई हैं. माना जा रहा है कि जल्द ही Chelsea Green फेमस मैग्ज़ीन Playboy के साथ नज़र आ सकती हैं. Chelsea ने खुद एक इंटरव्यू में इस बात के संकेत दिए हैं. 

WWE छोड़कर Impact Wresting से जुड़ी Chelsea Green ने एक इंटरव्यू में बताया है कि वह Playboy के साथ जल्द कुछ मज़ेदार करने वाली हैं. Chelsea Green ने कहा है कि ये क्या और कैसा होगा, वह अभी सबकुछ साझा नहीं कर सकती हैं, लेकिन फैंस को अच्छा ज़रूर लगेगा.

Advertisement

Chelsea Green इंस्टाग्राम की भी बड़ी स्टार हैं, जो लगातार फैंस के लिए अपनी तस्वीरें डालती रहती हैं. हाल ही में Chelsea Green ने एक मैग्जीन के लिए फोटोशूट करवाया था, जिसमें उन्होंने सेमी-न्यूड पोज़ दिए थे. 

Chelsea Green के मुताबिक, इस बार ये कोई फोटोशूट नहीं होगा. ये सिर्फ डिजिटल प्रोजेक्ट है, लेकिन काफी मज़ेदार है. WWE की स्टार चेल्सी ने हाल ही इसी नवंबर में स्मैकडाउन में अपना डेब्यू किया है. 

30 साल की Chelsea Green रिंग में Laurel Van Ness नाम से उतरती हैं. मूलरूप से वह कनाडा की रहने वाली हैं, जो रेसलिंग के अलावा स्टंटवुमेन और मॉडल के तौर पर काम कर चुकी हैं. कुछ वक्त पहले फाइट के दौरान Chelsea Green के हाथ में चोट लग गई थी. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement