मणिपुर में खिलाड़ियों से मिले उपराष्ट्रपति नायडू, मैरीकॉम ने गिफ्ट किए बॉक्सिंग ग्लव्स

उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू अभी मणिपुर के दौरे पर हैं, जहां मंगलवार को उन्होंने ओलंपियन और अन्य खिलाड़ियों से मुलाकात की. इसी दौरान मैरीकॉम ने उन्हें खास तोहफा दिया.

Advertisement
मैरीकॉम ने उपराष्ट्रपति को दिया गिफ्ट मैरीकॉम ने उपराष्ट्रपति को दिया गिफ्ट

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 05 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 8:24 PM IST
  • मणिपुर में खिलाड़ियों से मिले उपराष्ट्रपति
  • मैरीकॉम ने दिया खास तोहफा

इंडियन बॉक्सिंग लीजेंड मैरीकॉम ने मणिपुर में मंगलवार को उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू से मुलाकात की है. इस दौरान मैरीकॉम ने उपराष्ट्रपति को एक खास तोहफा दिया. वेंकैया नायडू ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है. 

उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने मंगलवार ट्वीट किया, “ये मेरी सुरक्षा के लिए हैं”. मणिपुर के राजभवन में मंगलवार को बॉक्सिंग स्टार मैरीकॉम ने उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू से मुलाकात की. 

Advertisement


बता दें कि अपने मणिपुर दौरे के दौरान वेंकैया नायडू ने कई ओलंपियन और अन्य खिलाड़ियों से मुलाकात की. इस दौरान मैरीकॉम के अलावा कई अन्य खिलाड़ी भी मौजूद रहे. 

 


38 साल की मैरीकॉम 6 बार बॉक्सिंग में वर्ल्ड चैम्पियन रह चुकी हैं, जबकि उनके नाम 2012 ओलंपिक में एक ब्रॉन्ज मेडल भी है. साल 2020 में हुए टोक्यो ओलंपिक में मैरीकॉम को मेडल जीतने से चूक गई थीं.

अभी हाल ही में मैरीकॉम ने अपने ट्विटर अकाउंट पर परिवार के साथ एक स्पेशल फोटो भी ट्वीट की थी. मैरीकॉम ने अपनी तस्वीर ट्वीट करते हुए लिखा था कि उनका परिवार ही उनकी ज़िंदगी है, बाकी सबकुछ बाद में ही आता है. 

 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement