इंडियन सुपर लीग (ISL) का आगाज शुक्रवार यानी 19 नवंबर से हो गया है. टूर्नामेंट का पहला मैच एटीके मोहन बागान और केरल ब्लास्टर्स के बीच खेला गया, जिसमें मोहन बागान टीम ने 4-2 से धमाकेदार जीत दर्ज की. इस जीत के हीरो Hugo Boumous रहे, जिन्होंने दो शानदार गोल दागे.
मैच के बाद Hugo Boumous ने कहा कि जीत जरूर हमारी हुई है, लेकिन हमने कई छोटी-छोटी गलतियां कीं, जिनसे सबक लेने की जरुरत है.
मैच का और टूर्नामेंट का ओपनिंग गोल Hugo Boumous ने ही किया था. उन्होंने तीसरे मिनट में पहला गोल दागते हुए मोहन बागान को 1-0 की बढ़त दिला दी थी. इसके बाद केरल के लिए सहल अब्दुल ने 24वें मिनट में गोल दागते हुए मैच को 1-1 से बराबर कर दिया, लेकिन यह ज्यादा देर नहीं रहा.
ठीक तीसरे मिनट बाद यानी 27वें मिनट में रॉय कृष्णा ने पेनल्टी से गोल दागते हुए फिर से मोहन बागान को लीड दिला दी. इसके बाद Hugo Boumous ने वापसी की और 39वें मिनट में अपना दूसरा और टीम का तीसरा गोल दागा, हाफटाइम तक मोहन बागान ने 3-1 की बढ़त बना ली थी.
मोहन बागान का अगला मैच ईस्ट बंगाल से
हाफ टाइम के बाद मैच 50वें मिनट में ही लिस्टन कोलाको ने शानदार गोल दागते हुए मोहन बागान को 4-1 की बड़ी लीड दिला दी. यहां से केरल की टीम ने 69वें मिनट में एक और गोल दागते हुए वापसी की कोशिश की, लेकिन यह सफल नहीं हो सकी. यह गोल जॉर्ज पेरेयरा ने दागा था. फुल टाइम के बाद मैच में मोहन बागान ने 4-2 की बड़ी जीत दर्ज की, अब मोहन बागान का अगला मैच ईस्ट बंगाल के खिलाफ 27 नवंबर को खेला जाएगा.
aajtak.in