IPL 2023 Gujarat Titans Qualifier-2: क्वालिफायर-1 हारकर भी गुजरात बन सकती है चैम्पियन, ये टीम 2 बार कर चुकी ऐसा कारनामा

IPL इतिहास में क्वालिफायर-1 खेलने वाली टीमों का रिकॉर्ड अजीब रहा है. अब तक इस मुकाबले में जीतने वाली टीम सिर्फ 9 बार ही चैम्पियन बन सकी है. जबकि क्वालिफायर-1 में हारने वाली टीम सिर्फ दो बार ही उस सीजन में खिताब जीत सकी. ऐसे में इस बार गुजरात टीम के लिए काफी उम्मीदे हैं...

Advertisement
गुजरात टाइटन्स के कप्तान हार्दिक पंड्या और डेविड मिलर. गुजरात टाइटन्स के कप्तान हार्दिक पंड्या और डेविड मिलर.

श्रीबाबू गुप्ता

  • अहमदाबाद,
  • 24 मई 2023,
  • अपडेटेड 8:18 PM IST

IPL 2023 Gujarat Titans Qualifier-2: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 सीजन में मंगलवार (23 मई) को रोमांचक क्वालिफायर-1 मुकाबला खेला गया. इस मैच में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने जीत दर्ज की और फाइनल में एंट्री कर ली है. चेन्नई ने हार्दिक पंड्या की कप्तानी वाली गुजरात टाइटन्स (GT) को 15 रनों से शिकस्त दी.

Advertisement

बता दें कि डिफेंडिंग चैम्पियन गुजरात टीम क्वालिफायर-1 में हारने के बावजूद अब भी खिताब जीत सकती है. क्योंकि इस टीम ने पॉइंट्स टेबल में टॉप पर रहते हुए प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई किया था. पॉइंट्स टेबल की टॉप-2 टीमों को दो मौके मिलते हैं.

मुंबई और लखनऊ के बीच होगा एलिमिनेटर

गुजरात टीम को अब एलिमिनेटर की विजेता टीम के साथ क्वालिफायर-2 खेलना होगा. यहां जीत दर्ज कर गुजरात टीम फाइनल में पहुंच सकती है. एलिमिनेटर मैच में आज (24 मई) लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) और मुंबई इंडियंस (MI) के बीच टक्कर होगी. यह मैच चेन्नई के मैदान पर खेला जाएगा. एलिमिनेटर की विजेता को क्वालिफायर-2 में गुजरात से भिड़ना होगा.

यह क्वालिफायर-2 मुकाबला 26 मई को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. इस क्वालिफायर-2 की विजेता टीम को फाइनल में एंट्री मिलेगी. यहां खिताबी मुकाबले में उसका मुकाबला धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स से होगा.

Advertisement

गुजरात टीम अब भी बन सकती है चैम्पियन

हार्दिक पंड्या की टीम गुजरात के चैम्पियन बनने की उम्मीद अब भी है. यदि गुजरात टीम इस बार खिताब जीतती है, तो वह इतिहास रच देगी. वह आईपीएल इतिहास में ऐसी दूसरी टीम बन जाएगी, जो क्वालिफायर-1 हारने के बावजूद खिताब जीतने में कामयाब रही हो.

इससे पहले आईपीएल इतिहास में यह उपलब्धि सिर्फ मुंबई इंडियंस ने ही हासिल की है. रोहित शर्मा की कप्तानी वाली मुंबई ने एक नहीं, बल्कि दो बार ऐसा किया है. 2013 और 2017 में मुंबई की टीम क्वालिफायर-1 में हारने के बाद क्वालिफायर-2 जीतकर फाइनल में पहुंची थी. जिसके हाथों वह क्वालिफायर-1 में हारी थी उसी को फाइनल में हराकर खिताब भी जीता था.

क्वालिफायर-1 हारने वाली टीम कब चैम्पियन बनी..

- 2017 सीजन में भी मुंबई क्वालिफायर-1 हारकर चैम्पियन बनी, तब फाइनल में पुणे सुपर जांयट्स को हराकर खिताब जीता था.
- 2013 सीजन में मुंबई क्वालिफायर-1 हारकर चैम्पियन बनी, तब फाइनल में चेन्नई सुपर किंग्स को हराकर खिताब जीता था.

जानिए क्वालिफायर राइंड में चैम्पियन टीमों का रिकॉर्ड

- 2011 से क्वालिफायर और एलिमिनेटर वाला सिस्टम शुरू हुआ था. इसके बाद से सिर्फ मुंबई इंडियंस ही है, जो क्वालिफायर-1 हारने के बाद चैम्पियन बनी है. 
- सिर्फ एक बार एलिमिनेटर खेलने वाली कोई टीम चैम्पियन बनी है. यह उपलब्धि 2016 में सनराइजर्स हैदराबाद ने हासिल की थी. 
- 9 बार क्वालिफायर-1 जीतने वाली टीम उस सीजन में खिताब जीत सकी है. इस दौरान मुंबई और चेन्नई ने 3-3 बार खिताब जीता, जबकि कोलकाता नाइट राइडर्स ने 2 और गुजरात टाइटन्स ने एक बार खिताब जीता है.

Advertisement

 

TOPICS:
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement