गुजरात टाइटन्स के खिलाफ आईपीएल 2023 के फाइनल मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान एमएस धोनी का जलवा देखने को मिला. धोनी ने एकबार फिर बता दिया कि उनसे बेस्ट विकेटकीपर आईपीएल में अब भी कोई नहीं है. धोनी ने रवीद्र जडेजा की गेंद पर शुभमन गिल को जिस तरीके से स्टम्प आउट किया, वो देखने वाला पल था.
एमएस धोनी ने एक तरीके से बिजली की तेज गति से स्टम्पिंग की. इस स्टम्पिंग के दौरान धोनी का रिएक्शन टाइम 0.1 सेकेंड से भी कम का था. रवींद्र जडेजा की वह गेंद टर्न ले रही थी, ऐसे में शुभमन गिल ने आगे बढ़कर डिफेंसिव शॉट खेलने की कोशिश की. हालांकि गिल इस कोशिश में पूरी तरह बीट हुए और धोनी ने एक पल में बेल्स गिरा दी. रीप्ले से पता चला कि गिल समय पर क्रीज में अपना पैर नहीं ला पाए हैं.
एमएस धोनी की इस स्टम्पिंग पर टीम इंडिया के पूर्व ओपनर सहवाग ने ट्वीट किया, 'बहुत खूब ! आप बैंक से नोट बदल सकते हैं लेकिन विकेट के पीछे एमएस धोनी नहीं बदल सकते! नहीं बदल सकते.. एमएस धोनी हमेशा की तरह तेज.'
मुकाबले में गुजरात टाइटन्स ने पहले बैटिंग करते हुए चार विकेट पर 214 रन बनाए थे. साई सुदर्शन ने 47 गेंदों पर 96 रनों की पारी खेली, जिसमें आठ चौके और छह छक्के शामिल रहे. वहीं विकेटकीपर बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा ने 39 गेंदों का सामना करते हुए 54 रन बनाए. साहा ने अपनी पारी में पांच चौके और एक सिक्स लगाया. शुभमन गिल (39) और हार्दिक पंड्या (नाबाद 21 रन) ने भी गुजरात टाइटन्स के लिए उपयोगी पारियां खेलीं. सीएसके की ओर से तेज गेंदबाज मथीशा पथिराना ने सबसे ज्यादा दो विकेट लिए. जवाब में सीएसके ने डकवर्थ लुईस नियम के आधार पर पांच विकेट से मैच जीत लिया.
टीम इंडिया के सफलतम कप्तानों में से एक एमएस धोनी ने अपने शानदार करियर में अबतक विकेट के पीछे 180 शिकार किए हैं, जिसमें 42 स्टम्पिंग के अलावा 138 कैच शामिल रहे. धोनी आईपीएल के सबसे सफल विकेटकीपर हैं. दिनेश कार्तिक 169 शिकार के साथ इस मामले में दूसरे पायदान पर हैं.
aajtak.in