MS Dhoni IPL 2023: महेंद्र सिंह धोनी IPL में कब-कब आखिरी गेंद पर छक्का लगाकर नहीं जिता सके, जानिए रिकॉर्ड

IPL में चेन्नई सुपर किंग्स को 4 बार खिताब जिताने वाले कप्तान महेंद्र सिंह धोनी बेस्ट फिनिशर माने जाते हैं. मगर टूर्नामेंट में ऐसे भी कई मैच रहे हैं, जब धोनी टारगेट चेज करते समय नाबाद तो रहे, लेकिन टीम को मैच नहीं जिता सके. कई बार छक्कों की भी जरूरत पड़ी, पर धोनी उसमें भी नाकाम रहे. आइए जानते हैं ऐसे ही मैचों के बारे में...

Advertisement
राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ महेंद्र सिंह धोनी. (@IPL) राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ महेंद्र सिंह धोनी. (@IPL)

श्रीबाबू गुप्ता

  • नई दिल्ली,
  • 13 अप्रैल 2023,
  • अपडेटेड 3:39 PM IST

MS Dhoni IPL 2023: महेंद्र सिंह धोनी... एक ऐसा नाम, जिसे सुनकर गेंदबाज बस सही सोचता होगा कि रन चेज करते समय उसके सामने कभी ये शख्स ना आए. यदि आ भी जाए, तो आखिर के ओवरों तक ना टिके. इसका बड़ा कारण है कि धोनी बेस्ट फिनिशर माने जाते हैं. यदि आखिरी बॉल पर छक्के की जरूरत होती है, तो बहुत ही कम मौके होते हैं, जब धोनी से चूक हुई हो.

Advertisement

इनमें से एक मौका 12 अप्रैल 2023 को आया. जब राजस्थान रॉयल्स (RR) के खिलाफ चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को 176 रनों का टारगेट चेज करना था. इस वक्त भी चेन्नई टीम के कप्तान धोनी आखिर तक मोर्चा संभाले नजर आए. मगर आखिरी बॉल पर किस्मत उनका साथ नहीं दे सकी और वह छक्का लगाकर टीम को जिताने में कामयाब नहीं हो सके.

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में वैसे तो धोनी का ही जलवा है. उनके हेलिकॉप्टर शॉट की धूम तो क्रिकेट जगत में गूंजती है. मगर आईपीएल में कुछ ऐसे भी मौके आए हैं, जब धोनी टारगेट चेज करते समय नाबाद तो रहे हैं, लेकिन अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके. इसमें भी तीन बार ऐसा वक्त आया, जब आखिरी बॉल पर छक्का लगाने की नौबत आई और धोनी ऐसा करने से चूक गए. आइए जानते हैं ऐसे ही कुछ मौकों के बारे में, जब धोनी टीम को जिताने में फेल हुए....

Advertisement

राजस्थान के खिलाफ हेलिकॉप्टर शॉट से चूके

पहला मौका तो मौजूदा आईपीएल सीजन में राजस्थान टीम के खिलाफ ही आया था. चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में 176 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए सीएसके टीम को आखिरी बॉल पर 5 रनों की दरकार थी. उस वक्त स्ट्राइक पर धोनी थे और बॉल तेज गेंदबाज संदीप शर्मा के हाथों में थी. दिल थामे बैठे फैन्स को धोनी से हेलिकॉप्टर शॉट की उम्मीद थी.

धोनी ने आखिरी बॉल पर सिक्स के लिए हेलिकॉप्टर शॉट के लिए बैट भी घुमाया था, मगर यहां संदीप की चालाकी में वो फंस गए. संदीप ने सटीक यॉर्कर डाली, जिससे धोनी छक्का नहीं लगा सके. गेंदबाज की चालाकी के धोनी भी कायल हुए. मैच के बाद धोनी ने कहा कि यदि गेंदबाज कुछ इंच से यॉर्कर चूक जाता, तो मैं उस बॉल पर छक्का लगा सकता था.

अब्दुल समद ने भी धोनी को छकाया था

2020 आईपीएल सीजन धोनी की टीम चेन्नई सुपर किंग्स के लिए बेहद खराब रहा था. इस सीजन में टीम 14 में से सिर्फ 6 मैच जीतकर पॉइंट्स टेबल में 8 टीमों में 7वें नबंर पर रही थी. इसी सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद ने दुबई मैच में सीएसके को 7 रनों से हराया था. मैच में कप्तान धोनी 36 बॉल पर 47 रन बनाकर नाबाद रहे थे.

Advertisement

इसी मैच के आखिरी ओवर में चेन्नई को जीत के लिए 28 रनों की जरूरत थी. तब गेंदबाजी स्पिनर अब्दुल समद के हाथों में थी, जबकि क्रीज पर धोनी के साथ सैम करन काबिज थे. अब्दुल ने पहली बॉल पर वाइड के 5 रन दे दिए थे. इसके बाद धोनी और करन ने मिलकर 4 गेंदों पर सिर्फ 9 रन बनाए. आखिरी 2 गेंदों पर 14 रनों की दरकार थी, जो नामुमकिन थे. धोनी ने एक रन लिया और आखिरी बॉल पर करन ने छक्का जमाया. मगर टीम 7 रनों से हार गई.

इस ओवर में समद ने दो बार धोनी को छकाया. ओवर की तीसरी बॉल पर धोनी के पास स्ट्राइक थी, तब 4 गेंदों पर 17 रन चाहिए थे. धोनी यहां छक्का लगाने से चूक गए और सिर्फ एक रन ले लिया. यहीं से मैच चेन्नई टीम के हाथों से निकल गया था. अगली बॉल पर करन भी एक रन ही बना सके. 5वीं बॉल पर धोनी के पास फिर स्ट्राइक आई, तब 2 बॉल पर 14 रन चाहिए थे. इस तरह सीएसके ने यह मैच गंवा दिया था.

जब टारगेट चेज करते समय धोनी नाबाद रहे, पर मैच नहीं जिता सके

63* vs MI (2013)
42* vs KXIP (2014)
79* vs KXIP (2018)
84* vs RCB (2019)
29* vs RR (2020)
47* vs SRH (2020)
32* vs RR (Today)

Advertisement

2016 में बतौर कप्तान पुणे टीम को नहीं जिता सके

2016 सीजन में चेन्नई टीम नहीं थी, तब धोनी पुणे सुपरजायंट्स के कप्तान रहे थे. इस सीजन में हैदराबाद के खिलाफ विशाखापट्टनम में मैच खेला गया, जिसमें पुणे टीम को 4 रनों से हार झेलनी पड़ी थी. उस मैच में धोनी ने 20 गेंदों पर नाबाद 30 रन बनाए थे, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके. 

इस मैच में 138 रनों के छोटे टारगेट का पीछा करते हुए पुणे की टीम 8 विकेट पर 133 रन ही बना सकी थी. मैच की आखिरी 2 गेंदों पर टीम को जीत के लिए 6 रनों की जरूरत थी. स्ट्राइक पर धोनी थे और बॉल तेज गेंदबाज आशीष नेहरा के हाथों में थी. नेहरा की ऑफ साइड वाली बाउंसर पर धोनी ने शॉट मारा और 2 रनों के लिए दौड़ पड़े थे. मगर दूसरा रन लेने के दौरान धोनी रनआउट हो गए. आखिरी बॉल पर हैदराबाद के स्टार बॉलर नेहरा ने जाम्पा को आउट कर मैच जीत लिया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement