Gujarat Titans IPL 2023: लगातार दूसरा आईपीएल खिताब जीतने की ओर गुजरात टाइटन्स... ये हैं 5 दमदार फैक्टर

हार्दिक पंड्या की कप्तानी में गुजरात टाइटन्स IPL 2023 सीजन के प्लेऑफ में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई है. गुजरात टीम का यह दूसरा ही सीजन है. उसने अपने पहले ही सीजन में खिताब जीता था. इस बार भी ये 5 फैक्टर गुजरात टीम को चैम्पियन बना सकते हैं...

Advertisement
डिफेंडिंग चैम्पियन गुजरात टाइटन्स (@IPL) डिफेंडिंग चैम्पियन गुजरात टाइटन्स (@IPL)

aajtak.in

  • अहमदाबाद,
  • 16 मई 2023,
  • अपडेटेड 4:17 PM IST

Gujarat Titans IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 सीजन तेजी के साथ फाइनल की ओर बढ़ रहा है. इस बार हार्दिक पंड्या की कप्तानी में डिफेंडिंग चैम्पियन गुजरात टाइटन्स (GT) ने प्लेऑफ में जगह पक्की कर ली है. गुजरात प्लेऑफ में पहुंचने वाली पहली टीम बनी है. इस तरह ये टीम लगातार दूसरे सीजन में चैम्पियन बनने की ओर तेजी से बढ़ रही है.

Advertisement

खास बात ये है कि गुजरात टीम का यह दूसरा ही सीजन है. आईपीएल 2022 में दो टीमों गुजरात और लखनऊ सुपर जायंट्स ने एंट्री की थी. तब अपने पहले ही सीजन में गुजरात ने खिताब जीत लिया था. इस बार ये टीम लगातार दूसरा सीजन अपने नाम करने जा रही है. 

गुजरात टीम की ताकत कोई एक या दो खिलाड़ी नहीं, बल्कि पूरी स्क्वॉड ही है. हार्दिक अपनी बेस्ट प्लेइंग-11 मैदान में उतारते हैं, जो लगभग हर मैच को जीतने की ताकत रखती है. खुद कप्तान अपने दमदार ऑलराउंडर प्रदर्शन से टीम को जीत दिलाने में सक्षम हैं. आइए जानते हैं गुजरात टीम के टॉप-5 फैक्टर, जिनके दम पर ये टीम लगातार दूसरा खिताब जीत सकती है...

बेहतरीन ओपनर

शुभमन गिल और ऋद्धिमान साहा जैसे दो स्टार ओपनर इस गुजरात टीम की सबसे बड़ी ताकत कह सकते हैं. इन दोनों पर ही टीम को मजबूत शुरुआत देने का दारोमदार होता है और ये उस काम को बेहतरीन अंदाज में करते नजर आ रहे हैं. गिल ने इस सीजन में 13 मैचों में 576 रन बनाए और ऑरेंज कैप की रेस में दूसरे नंबर पर काबिज हैं. जबकि साहा ने अब तक 13 मैचों में 275 रन बनाए हैं.

Advertisement

ऑलराउंडर कप्तान

टीम की सबसे बड़ी ताकत कप्तान हार्दिक पंड्या खुद भी हैं, जो अपने दमदार ऑलराउंडर प्रदर्शन से टीम को जीत दिलाने में सक्षम हैं. तेज गेंदबाज हार्दिक ने अब तक 12 मैचों में 289 रन बनाए हैं. साथ ही 22 ओवर गेंदबाजी की, जिसमें 3 विकेट भी लिए हैं.

मजबूत मिडिल ऑर्डर

किसी भी टीम की रीढ़ उसका बैटिंग में मिडिल ऑर्डर होता है. यदि ये मजबूत होगा, तो टीम को हराना मुश्किल हो जाता है. गुजरात टीम के पास बैटिंग में ऐसा ही मजबूत मिडिल ऑर्डर मौजूद है, जिसमें साई सुदर्शन, डेविड मिलर और राहुल तेवतिया जैसे धाकड़ खिलाड़ी मौजूद हैं. खुद कप्तान पंड्या भी मिडिल ऑर्डर में बागडोर संभालते नजर आते हैं. यह सभी प्लेयर नाजुक स्थिति में भी टीम को संभालना और टीम को जिताना जानते हैं.

अफगानी स्पिनर्स का साथ

गुजरात टीम के पास राशिद खान और नूर अहमद जैसे स्टार स्पिनर हैं. इन दोनों ही अफगानिस्तानी गेंदबाजों ने कई मौकों पर टीम को जीत दिलाई है. राशिद ने अब तक 13 मैचों में 23 विकेट लिए और वो पर्पर कैप की रेस में दूसरे नंबर पर हैं. जबकि नूर अहमद ने 9 मैचों में 11 विकेट झटके हैं.

तेज गेंदबाजी में भी धार

एक चैम्पियन टीम के पास धारदार तेज गेंदबाजी आक्रमण भी होना चाहिए, जो गुजरात टाइटन्स के पास मौजूद हैं. टीम के तेज गेंदबाजी आक्रमण में मोहम्मद शमी, मोहित शर्मा और यश दयाल जैसे प्लेयर शामिल हैं, जो अपने बेहतरीन फॉर्म में हैं. अनुभवी शमी ने अब तक 13 मैचों में 23 विकेट लिए हैं और वो पर्पल कैप की रेस में टॉप पर काबिज हैं. 

Advertisement

काफी स्ट्रगल के बाद मोहित शर्मा को आईपीएल में खेलने का मौका मिला है. गुजरात टीम ने उन पर भरोसा जताया और इस गेंदबाज ने भी टीम को कई मैच जिताए हैं. मोहित ने अब तक 10 मैचों में 17 विकेट लिए हैं. शुरुआती कुछ मैचों में जोशुआ लिटिल भी टीम में शामिल थे, जो 8 मैच खेलकर बाहर हो गए हैं.

 

TOPICS:
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement