दिल्ली कैपिटल्स को आईपीएल 2023 में एक और हार का सामना करना पड़ा है. 29 अप्रैल (शनिवार) को अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स को सनराइजर्स हैदराबाद ने 9 रनों से हरा दिया. सनराइजर्स हैदराबाद की मौजदा सीजन में यह तीसरी जीत रही. सनराइजर्स की जीत में हेनरिक क्लासेन (नाबाद 67 रन) और अभिषेक शर्मा (63 रन) की अहम भूमिका रही.
सनराइजर्स हैदराबाद की टीम इस जीत के बाद मुंबई को पछाड़कर अंकतालिका में आठवें नंबर पर आ गई है. सनराइजर्स ने आठ मुकाबले खेले हैं, जिसमें उसे तीन मुकाबलों में जीत मिली है. दिल्ली कैपिटल्स ने आठ मैच खेलकर सिर्फ दो में जीत हासिल की है और वह अंतिम स्थान पर है. आईपीएल 2023 में दोनों टीमें दूसरी बार आमन-सामने हुईं. 24 अप्रैल को हैदराबाद में दोनों टीमें टकराई थीं, जहां दिल्ली को सात रनों से जीत मिली थी.
साल्ट-मार्श ने किया कमाल...
टारगेट का पीछा करते हुए दिल्ली कैपिटल्स की शुरुआत काफी खराब रही और उसने पारी की दूसरी ही गेंद पर कप्तान डेविड वॉर्नर का विकेट खो दिया. वॉर्नर को भुवनेश्वर कुमार ने बोल्ड कर दिया और वह अपना खाता भी नहीं खोल पाए. इसके बाद फिल साल्ट और मिचेल मार्श के बीच दूसरे विकेट के लिए 112 रनों की साझेदारी हुई, जिसने दिल्ली को मैच में वापस ला दिया.
फिर दिल्ली की टीम ने खोया मोमेंटम
इंग्लिश क्रिकेटर साल्ट ने अपने आईपीएल करियर का पहला अर्धशतक बनाते हुए 59 रनों की पारी खेली. साल्ट ने इस दौरान 35 गेंदों का सामना किया और 9 चौके लगाए. मयंक मार्कंडे ने फिल साल्ट को कॉट एंड बोल्ड आउट करके इस पार्टनरशिप का अंत किया. साल्ट के आउट होने के बाद दिल्ली कैपिटल्स ने नियमित अंतराल में विकेट खोए.
पहले मनीष पांडे (1 रन) को अभिषेक शर्मा ने स्टंप आउट कराया. फिर मिचेल मार्श का बड़ा विकेट अकील हुसैन ने चटकाया. मिचेल ने 39 गेंदों का सामना करते हुए 63 रन बनाए, जिसमें छह छक्के और एक चौका शामिल रहा. मार्श का विकेट गिरने के बाद दिल्ली कैपिटल्स की पारी ट्रैक पर नहीं लौट पाई. आखिरी ओवर में दिल्ली को जीत के लिए 26 रन बनाने थे, लेकिन भुवनेश्वर कुमार ने अक्षर पटेल (29*) और रिपल पटेल (11*) को ये रन नहीं बनाने दिए. दिल्ली की टीम छह विकेट पर 188 रन ही बना सकी.
दिल्ली कैपिटल्स के ऐसे गिरे विकेट्स: (188/6)
पहला विकेट- डेविड वॉर्नर 0 रन (0/1)
दूसरा विकेट- फिल साल्ट 59 रन (112/2)
तीसरा विकेट- मनीष पांडे 1 रन (115/3)
चौथा विकेट- मिचेल मार्श 63 रन (125/4)
पांचवां विकेट- प्रियम गर्ग 12 रन (140/5)
छठा विकेट- सरफराज खान 9 रन (148/6)
इससे पहले टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद ने छह विकेट पर 197 रन बनाए थे. 22 साल के युवा खिलाड़ी अभिषेक शर्मा ने 36 गेंदों पर 67 रनों की पारी खेली, जिसमें 12 चौके और एक सिक्स शामिल रहा. वहीं हेनरिक क्लासेन ने 27 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 53 रन बनाए. क्लासेन की पारी में दो चौके और चार छक्के शामिल रहे. अब्दुल समद (28 रन) और अकील हुसैन (नाबाद 16 रन) ने भी सनराइजर्स हैदराबाद के लिए उपयोगी योगदान दिया. दिल्ली कैपिटल्स की ओर से मिचेल मार्श ने सबसे ज्यादा चार खिलाड़ियों को आउट किया. वहीं ईशांत शर्मा और अक्षर पटेल को एक-एक सफलता हाथ लगी.
सनराइजर्स हैदराबाद के ऐसे गिरे विकेट्स: (197/6)
पहला विकेट- मयंक अग्रवाल 5 रन (21/1)
दूसरा विकेट- राहुल त्रिपाठी 10 रन (44/2)
तीसरा विकेट- एडेन मार्करम 8 रन (83/3)
चौथा विकेट- हैरी ब्रूक 0 रन (83/4)
पांचवां विकेट- अभिषेक शर्मा 67 रन (109/5)
छठा विकेट- अब्दुल समद 28 रन (162/6)
aajtak.in