एक दिन के इंतजार के बाद ही सही, लेकिन आईपीएल 2023 की विजेता महेंद्र सिंह धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स बन गई. बारिश, रिजर्व डे और डकवर्थ लुइस नियम के बीच चेन्नई ने पांचवी बार आईपीएल की ट्रॉफी जीती. चेन्नई ने इस रोमांचक मुकाबले को लास्ट ओवर्स में जीता. चेन्नई की इस जोरदार जीत में सबसे बड़े हीरो रवींद्र जडेजा बन गए. उन्होंने आखिरी की दो गेंदों पर 10 रन जड़ दिए. वहीं इस फाइनल मैच के बाद के कई वीडियो वायरल हुए हैं.
इनमें से एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ. जहां चेन्नई सुपर किंग्स के ही दीपक चाहर अपने कप्तान महेंद्र सिंह धोनी से ऑटोग्राफ मांग रहे हैं. पर, धोनी पहली बार में उन्हें ऑटोग्राफ देने से मना कर देते हैं, लेकिन दीपक दोबारा उनसे जिद करते हैं. इसके बाद धोनी ने दीपक चाहर की टी-शर्ट पर ऑटोग्राफ दे दिया. इस दौरान धोनी और चाहर के साथ बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला भी नजर आ रहे हैं. हालांकि धोनी का दीपक चाहर को ऑटोग्राफ देते हुए रिएक्शन देखने लायक था. ऐसा लग रहा था कि धोनी चाहर को ऑटोग्राफ देना नहीं चाहते हों. दीपक चाहर ऑटोग्राफ के लिए मनुहार करते हुए नजर आए.
धोनी से इससे पहले चेपॉक स्टेडियम में लीग मैच के दौरान सुनील गावस्कर ने भी ऑटोग्राफ लिया था. यह मोमेंट भी खूब वायरल हुआ था.
जब मैच जिताते ही जडेजा धोनी की गोद में जा बैठे...
आईपीएल फाइनल 2023 के सबसे बड़े हीरो रवींद्र जडेजा रहे. वह चेन्नई को मैच जिताते ही डगआउट की ओर भागने लगे. रवींद्र जडेजा ने जैसे ही मोहित शर्मा की गेंद पर फाइन लेग पर चौका मारा फिर तो वह सीधे धोनी की ओर भाग पड़े. जडेजा को धोनी ने गोद में उठा लिया. आईपीएल 2023 में इस मोमेंट को देख कई फैन्स की आंखें नम हो गईं. एक फैन तो रोने लगी.
चेन्नई ने ऐसे रचा इतिहास...
चेन्नई को मैच में 215 रनों का टारगेट मिला था, लेकिन बारिश के बाद डकवर्थ लुईस नियम से 15 ओवर में टारगेट 171 रनों का हो गया. जवाब में चेन्नई की टीम ने 5 विकेट पर 171 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया. चेन्नई के लिए डेवोन कॉन्वे ने 25 गेंदों पर सबसे ज्यादा 47 रन बनाए. शिवम दुबे ने 32 और अजिंक्य रहाणे ने 27 रन बनाए. गुजरात के लिए मोहित शर्मा ने 3 और नूर अहमद ने 2 विकेट लिए.
आखिरी तक लग रहा था कि मैच कहीं भी जा सकता है, पर आखिरी की दो गेंदों पर चेन्नई को जीत के लिए 10 रन चाहिए थे. तब क्रीज पर रवींद्र जडेजा थे. उन्होंने मोहित शर्मा की बॉल पर पहले छक्का और फिर चौका लगाकर चेन्नई को फाइनल जिताया.
आईपीएल फाइनल में एमएस धोनी की टीम ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. गुजरात की टीम ने 4 विकेट पर 214 रन बनाए थे. टीम के लिए साई सुदर्शन ने 47 गेंदों पर 96 रनों की तूफानी पारी खेली. उन्होंने 6 छक्के और 8 चौके जमाए. उनका स्ट्राइक रेट 204.25 का रहा. सुदर्शन के अलावा ऋद्धिमान साहा ने 54 औऱ शुभमन गिल ने 39 रनों की पारी खेली. चेन्नई के लिए मथीशा पथिराना ने 2 विकेट झटके.
aajtak.in