इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के लगभग हर सीजन में जोशीले युवा खिलाड़ी सुर्खियां बटोरते रहे हैं. कई बार तो इस छोटे प्रारूप में अपने प्रदर्शन की बदौलत खिलाड़ी टीम इंडिया में स्थान बना लेते हैं . आईपीएल 2023 की बात करें तो रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, तुषार देशपांडे, जितेश शर्मा और सुयश शर्मा ऐसे ही अनकैप्ड प्लेयर हैं, जिन्होंने अपनी प्रतिभा की छाप छोड़ी है.
दिल्ली कैपिटल्स (DC) के मुकेश कुमार अनकैप्ड प्लेयर हैं. वह वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) के फाइनल के लिए स्टैंडबाय खिलाड़ी के तौर पर में शामिल किए गए हैं. उसी तरह अनकैप्ड प्लेयर रिंकू सिंह आईपीएल 2023 में बड़े फिनिशर बनकर उभरे हैं. रिंकू जिस तरह से बल्लेबाजी कर रहे हैं, वह आने वाले समय में टीम इंडिया के लिए बेस्ट फिनिशर हो सकते हैं.
रिंकू सिंह बेस्ट फिनिशर बनने की राह पर...
रिंकू सिंह ने जिस तरह 9 अप्रैल 2023 को गुजरात टाइटन्स के खिलाफ बल्लेबाजी की, उसने यह जता दिया था कि क्रिकेट जगत को एक नया सितारा मिल गया है. उस मैच में रिंकू ने तब लगातार 5 गेंदों पर 5 छक्के मारे, तब कोलकाता को जीत के लिए 6 गेंदों पर 29 रनों की आवश्यकता थी.
करीब एक महीने बाद 8 मई को पंजाब किंग्स के खिलाफ रिंकू के बल्ले ने फिर धूम मचा दी और 10 गेंदों पर नाबाद 21 रन ठोक दिए. इस मैच में भी रिंकू के बल्ले से विजयी चौका निकला. रिंकू ने इस आईपीएल में कुल 11 मैच खेले हैं और उनके बल्ले से 56.17 के एवरेज और 151.12 के स्ट्राइक रेट से रन निकले हैं.
रिंकू सिंह ने 40 फर्स्ट क्लास मैचों में 59.89 के एवरेज से 2875 रन बनाए हैं. वहीं, 50 लिस्ट ए मैचों में रिंकू के बल्ले से 53 के एवरेज से 1749 रन बने हैं. रिंकू ने अब तक कुल 86 टी-20 मैच खेले हैं. इसमें उन्होंने 1631 रन बनाए हैं.
कई मैचों मुंबई के खेवनहार बने तिलक वर्मा
एक और अनकैप्ड प्लेयर की इस आईपीएल में खूब चर्चा हो रही है, नाम है तिलक वर्मा. मुंबई इंडियंस के लिए खेल रहे तिलक वर्मा ने इस आईपीएल के 9 मैचों में 45.67 के एवरेज से 274 रन बनाए हैं. तिलक वर्मा का स्ट्राइक रेट 158.38 है. तिलक घरेलू क्रिकेट में हैदराबाद की टीम से खेलते हैं. उन्होंने 7 फर्स्ट क्लास, 25 लिस्ट ए और 45 टी-20 मैच खेले हैं. इन फॉर्मेट में तिलक ने क्रमश: 409, 1236, 1349 रन बनाए हैं.
माही ने तराशा तुषार देशपांडे को...
महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में खेलने का फायदा चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की टीम में शामिल तुषार देशपांडे को हुआ है. तुषार ने अब तक 11 मैचों में 19 विकेट झटके हैं. वह पर्पल कैप जीतने के दावेदारों में से भी एक हैं. तुषार देशपांडे घरेलू क्रिकेट में मुंबई की टीम से खेलते हैं. तुषार ने 29 फर्स्ट क्लास मैचों में 80, लिस्ट ए के 34 मैचों में 35 विकेट और 54 टी-20 में 81 विकेट झटके हैं. बाएं हाथ से गेंदबाजी करने वाले तुषार इस IPL में कई बल्लेबाजों के लिए सिरदर्द बन चुके हैं.
क्या जितेश शर्मा बन गए हैं विकेटकीपिंग के विकल्प
पंजाब किंग्स में शामिल जितेश शर्मा भी अनकैप्ड प्लेयर हैं. घरेलू क्रिकेट में विदर्भ की टीम का प्रतिनिधित्व करने वाले जितेश ने इस आईपीएल में अपने स्ट्राइक रेट से प्रभावित किया है.
जितेश ने आईपीएल 2023 के 11 मैचों में 160.49 के स्ट्राइक रेट से 260 रन बनाए हैं. ऐसे में वह आने वाले समय में टीम इंडिया के लिए भी विकेटकीपिंग का ऑप्शन बन सकते हैं. जितेश ने 17 फर्स्ट क्लास मैचों में 632, 47 लिस्ट ए मैचों में 1350 और 87 टी-20 मैचों में 2047 रन बनाए हैं. जितेश ने इन सभी मैचों में 179 शिकार (स्टम्प और कैच) किए हैं.
सुयश शर्मा ने अपनी फिरकी से नचाया
19 साल के सुयश शर्मा इस आईपीएल में केकेआर की टीम से खेल रहे हैं. उन्होंने कई धाकड़ बल्लेबाजों को आउट किया है. 8 अप्रैल 2023 को आईपीएल डेब्यू में उन्होंने रॉयल चैलेंजर्स के तीन खिलाड़ियों को आउट किया. सुयश ने डोमेस्टिक लेवल पर कोई क्रिकेट नहीं खेला है.
लगातार चमक रहे यशस्वी जायसवाल
अनकैप्ड खिलाड़ी यशस्वी जायसवाल भी इस आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के लिए धमाकेदार बल्लेबाजी कर रहे हैं. वह 11 आईपीएल मैचों में 43.36 के एवरेज और 160.61 के स्ट्राइक रेट से 477 रन बना चुके हैं.
Krishan Kumar