IPL 2022: इंडियन प्रीमियर लीग के शुरू होने से पहले सभी टीमें मुंबई में इकट्ठा होने लगी हैं. मुंबई के तीन अलग-अलग ग्राउंड पर लीग मैच खेले जाने हैं, लेकिन उससे पहले यहां पर एक विवाद हो गया है. मुंबई में मंगलवार को दिल्ली कैपिटल्स की टीम बस पर हमला किया गया. महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) के 5-6 कार्यकर्ताओं ने पार्किंग में खड़ी दिल्ली कैपिटल्स की बस पर हमला किया और तोड़फोड़ की. इस मामले में पुलिस ने पांच मनसे कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया है. इस मुद्दे पर मनसे नेता संजय नाइक ने आजतक से खास बातचीत की है. देखिए ये रिपोर्ट.