इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 में शनिवार की शाम को दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैंलेजर्स बेंगलुरु का मुकाबला है. टीम इंडिया और आरसीबी के पूर्व कप्तान विराट कोहली की किस्मत ने एक बार फिर इस मैच में उनका साथ नहीं दिया. विराट कोहली सिर्फ 12 रन के स्कोर पर रनआउट हुए और बड़ा स्कोर बनाने में फेल हो गए.
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के सातवें ओवर में जब शार्दुल ठाकुर ने दूसरी बॉल डाली, तब विराट कोहली ने हल्का शॉट खेला और बॉल प्वाइंट की ओर गई. विराट कोहली ने रन चोरी करने की कोशिश की, लेकिन ग्लेन मैक्सवेल ने उन्हें वापस भेज दिया.
वीडियो देखने के लिए क्लिक करें
प्वाइंट पर खड़े ललित यादव ने बॉल उठाते ही स्टम्प की ओर मारी और डायरेक्ट हिट लग गई. विराट कोहली को पहले लगा कि वह पहुंच चुके थे, लेकिन जैसे ही रिप्ले में दिखाया गया तब मालूम पड़ा कि वह स्टम्प से कुछ दूरी पर थे.
विराट कोहली का इस तरह रनआउट होना हर किसी को हैरान कर गया और दर्शकों का रिएक्शन भी देखने लायक था. इस सीजन में यह दूसरी बार है, जब विराट कोहली रनआउट हुए हैं. इससे पहले राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ भी विराट कोहली ऐसे ही रन चुराने के चक्कर में रनआउट हुए थे.
आपको बता दें कि आईपीएल 2022 में विराट कोहली को अभी तक एक अर्धशतक का इंतज़ार है. अभी तक विराट कोहली का हाई-स्कोर 48 का रहा है. वह दो बार 40 के पार तक पहुंचे हैं, लेकिन फिफ्टी नहीं जड़ पाए. जबकि अबतक की 6 पारियों में 3 बार वह दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू पाए.
aajtak.in