Virat Kohli Runout IPL 2022: फिर फेल हुए किंग विराट कोहली, सिंगल चुराने के चक्कर में हो गए रनआउट, देखें Video

विराट कोहली दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ बड़ा स्कोर बनाने में असफल हुए. एक रन चुराने के चक्कर में विराट कोहली अपना विकेट गंवा बैठे.

Advertisement
virat kohli runout wicket virat kohli runout wicket

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 16 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 9:03 PM IST
  • 12 रन के स्कोर पर रनआउट हुए विराट कोहली
  • ललित यादव की सुपर थ्रो ने किया कमाल

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 में शनिवार की शाम को दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैंलेजर्स बेंगलुरु का मुकाबला है. टीम इंडिया और आरसीबी के पूर्व कप्तान विराट कोहली की किस्मत ने एक बार फिर इस मैच में उनका साथ नहीं दिया. विराट कोहली सिर्फ 12 रन के स्कोर पर रनआउट हुए और बड़ा स्कोर बनाने में फेल हो गए.

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के सातवें ओवर में जब शार्दुल ठाकुर ने दूसरी बॉल डाली, तब विराट कोहली ने हल्का शॉट खेला और बॉल प्वाइंट की ओर गई. विराट कोहली ने रन चोरी करने की कोशिश की, लेकिन ग्लेन मैक्सवेल ने उन्हें वापस भेज दिया. 

Advertisement

वीडियो देखने के लिए क्लिक करें

प्वाइंट पर खड़े ललित यादव ने बॉल उठाते ही स्टम्प की ओर मारी और डायरेक्ट हिट लग गई. विराट कोहली को पहले लगा कि वह पहुंच चुके थे, लेकिन जैसे ही रिप्ले में दिखाया गया तब मालूम पड़ा कि वह स्टम्प से कुछ दूरी पर थे. 

विराट कोहली का इस तरह रनआउट होना हर किसी को हैरान कर गया और दर्शकों का रिएक्शन भी देखने लायक था. इस सीजन में यह दूसरी बार है, जब विराट कोहली रनआउट हुए हैं. इससे पहले राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ भी विराट कोहली ऐसे ही रन चुराने के चक्कर में रनआउट हुए थे. 

आपको बता दें कि आईपीएल 2022 में विराट कोहली को अभी तक एक अर्धशतक का इंतज़ार है. अभी तक विराट कोहली का हाई-स्कोर 48 का रहा है. वह दो बार 40 के पार तक पहुंचे हैं, लेकिन फिफ्टी नहीं जड़ पाए. जबकि अबतक की 6 पारियों में 3 बार वह दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू पाए.  

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement