Tim David IPL 2022: इस प्लेयर पर भरोसा नहीं दिखा रही थी मुंबई, अब ताबड़तोड़ हिटिंग कर जीत दिलाई

राजस्थान रॉयल्स ने 159 रनों का टारगेट दिया, इसके जवाब में मुंबई टीम को आखिरी 24 बॉल पर 35 रनों की जरूरत थी. ऐसे समय में टिम डेविड ने मैच विनिंग पारी खेली...

Advertisement
Tim david (@IPL) Tim david (@IPL)

aajtak.in

  • मुंबई,
  • 01 मई 2022,
  • अपडेटेड 11:49 AM IST
  • IPL 2022 में मुंबई इंडियंस की पहली जीत
  • राजस्थान रॉयल्स को 5 विकेट से हराया

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 सीजन में मुंबई इंडियंस (MI) ने पहली जीत दर्ज की है. रोहित शर्मा की कप्तानी वाली मुंबई टीम ने शनिवार को खेले गए मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स (RR) को 5 विकेट से करारी शिकस्त दी. इस जीत में मुंबई टीम के लिए सूर्यकुमार यादव और टिम डेविड हीरो रहे हैं.

मैच में बड़ी बात यह भी रही है कि टिम डेविड को सीजन में यह तीसरा मैच खिलाया है और उन्होंने वापसी करते ही मैच विनिंग पारी खेल दी. डेविड को दो मैच खिलाने के बाद मुंबई टीम ने उन पर से भरोसा हटा लिया था. अब जब कोई ऑप्शन नहीं बचा तो टिम डेविड को दोबारा लेकर आए और उन्होंने मुंबई टीम के पुराने फैसले को गलत साबित कर दिया.

Advertisement

टिम डेविड ने नाबाद रहते हुए मैच जिताया

159 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी मुंबई टीम को आखिरी 24 बॉल पर जीत के लिए 35 रनों की जरूरत थी. तब टीम के पास 6 विकेट बाकी थे. क्रीज पर कीरोन पोलार्ड और टिम डेविड नए बल्लेबाज के रूप में काबिज थे. यहां से डेविड ने अपनी गाड़ी टॉप गैर में डाली और 9 बॉल पर नाबाद 20 रन जड़ते हुए टीम को मैच जिता दिया.

अपनी इस पारी में टिम डेविड ने एक छक्का और दो चौके जमाए. इस तरह वह टीम के लिए मैच विनर बने. इससे पहले उन्होंने दो मैच खेले थे, जिसमें 12 और सिर्फ एक रन बनाया था. ऐसे में मुंबई टीम ने उन्हें बेंच पर बैठा दिया था. 

प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदें ना के बराबर

Advertisement

मैच में राजस्थान ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट पर 158 रन बनाए थे. टीम के लिए जोस बटलर ने 52 बॉल 67 रन की पारी खेली. उन्होंने सीजन का सबसे धीमा 48 बॉल पर अर्धशतक लगाया. जवाब में मुंबई टीम ने 5 विकेट गंवाकर 161 रन बनाते हुए मैच अपने नाम कर लिया. मैच में बर्थडे बॉय रोहित शर्मा का बल्ला नहीं चला और वह सिर्फ 2 रन बनाकर ही कैच आउट हो गए. सूर्यकुमार यादव ने 39 बॉल पर 51 रनों की पारी खेलकर टीम को जिताया.

इस सीजन में मुंबई इंडियंस की यह पहली जीत है. इस टीम ने अब तक 9 मैच में शुरुआत 8 मुकाबले हारे हैं. मुंबई टीम को अपने 9वें मैच में जीत का स्वाद चखने को मिला. हालांकि मुंबई टीम के प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदें भी ना के बराबर ही हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement