इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 में शनिवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और मुंबई इंडियंस (MI) के बीच जंग हुई. मुंबई इंडियंस ने इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी की और उसका मिडिल ऑर्डर पूरी तरह से बिखरा हुआ नज़र आया. हालांकि, इस बीच सूर्यकुमार यादव एक बार फिर टीम के लिए संकटमोचक बनकर सामने आए.
सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने शानदार पारी खेल अपनी टीम को एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया, हालांकि अंत में मुंबई की हार ही हुई. लेकिन सूर्यकुमार यादव की इस शानदार पारी ने हर किसी को उनका फैन बना दिया.
टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर अमित मिश्रा ने भी ट्विटर पर सूर्यकुमार यादव की तारीफ की और गेम ऑफ थ्रोन्स के एक कैरेक्टर को याद दिया. अमित मिश्रा ने गेम ऑफ थ्रोन्स के कैरेक्टर जोन स्नो की तस्वीर पोस्ट की, जहां वह अकेले ही विरोधी टीम का सामना करता है.
अमित मिश्रा इन दिनों सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं, वह लगातार ट्विटर पर आईपीएल का एनालिसिस कर रहे हैं और इसके अलावा मज़ेदार मीम्स भी शेयर कर रहे हैं. सूर्यकुमार यादव ने अपनी पारी में 37 बॉल में 68 रन बनाए.
आपको बता दें कि 152 रनों की पीछा करने उतरी आरसीबी ने आखिरी में जाकर मुंबई इंडियंस को मात दी. अंत में दिनेश कार्तिक, ग्लेन मैक्सवेल ने अपनी टीम के लिए मैच को फिनिश किया और 7 विकेट से बड़ी जीत दर्ज की.
मुंबई इंडियंस की इस सीजन में यह लगातार चौथी हार है. मुंबई के अलावा चेन्नई ऐसी टीम है, जो लगातार अपने शुरुआती चार मैच गंवा चुकी है. पांच बार की चैम्पियन मुंबई इंडियंस अभी भी इस सीजन में अपनी पहली जीत का इंतज़ार कर रही है.
aajtak.in